तालरतलाम

श्री महावीर जैन विद्या मंदिर ताल में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह, विधायक श्री मालवीय के मुख्य अतिथि में संपन्न

ताल –शिवशक्ति शर्मा

श्री महावीर जैन विद्या मंदिर ताल में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह, समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। इसमें मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त सह लेपटॉप प्राप्त करने वाले 13 छात्रों का एवं राज्य शिक्षा केंद्र बोर्ड पेटर्न परीक्षा परिणाम में विद्यालय के कुल 105 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह , समारोह पूर्वक आयोजित कर विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह ,प्रमाण पत्र एवं दुपट्टा ओढ़ाकर के सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डॉक्टर चिंतामणि मालवीय थे। अध्यक्षता संस्था सचिव रखबचंद विजावत ने की। जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश परमार, नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री संजय बंटी पितलिया एवं जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि संकुल प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चिंतामणि मालवीय ने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होना आवश्यक है ।विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक विकास के लिए भी प्रयत्नशील रहना चाहिए । मालवीय ने कहा कि जो विद्यार्थी पढ़ाई के साथ खेल स्पर्धा में भी भाग लेते हैं वे आगे चलकर के अधिक उन्नति करते हैं‌। उन्होंने विद्यालय की छात्रा के जिला स्तरीय हायर सेकंडरी की प्रावीण्य सूची में आने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में इस विद्यालय से कोई विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में अपना स्थान प्राप्त करें ऐसी उनकी इच्छा है।

अध्यक्षता करते हुए रखब चंद विजावत ने कहा कि विद्यालय को समाज शासन और प्रशासन का अच्छा सहयोग मिल रहा है। इससे यह विद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है। जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश परमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय अच्छा कार्य कर रहा है। विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ महापुरुषों की जीवनी का अध्ययन भी करना चाहिए। इससे उनके जीवन में सकारात्मकता आएगी । सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों को नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ने अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं ।

संकुल प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी सदैव जागरूक रहकर अध्ययन करें तो उनका भविष्य उज्जवल होगा। कार्यक्रम में मांगीलाल सिसोदिया और उनके परिवार द्वारा विद्यालय संचालन के लिए विद्यालय को 5 लाख रुपए का सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर सिसोदिया परिवार द्वारा महिदपुर रोड, खेड़ी खामरिया एवं खारवा कला की गौशालाओं के लिए आर्थिक सहायता स्वरूप चेक प्रदान किया गया ।

इस अवसर पर विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष संजय सिसौदिया का भी साफा बांध कर एवं दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।आप विद्यालय के विकास में सदैव तत्पर रहते हैं

कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेवी मांगीलाल सिसोदिया, डॉक्टर एच एल मौर्य, एडवोकेट दिलीप मेड़तवाल, विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष संजय सिसोदिया, पार्षद गोवर्धन पोरवाल, पवन मोदी, रमेश पोरवाल, सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक एवं वरिष्ठ पत्रकार शिव शक्ति शर्मा ,नवीन मेहता, गोपाल काला ,मांगीलाल मांदलिया, राजेश कुमावत, प्रशांत शुक्ला प्रवीण शर्मा सहित विद्यालय के शिक्षक अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सम्मान समारोह में कक्षा 12वीं में राज्य सरकार की लैपटॉप योजना में चयनित 13 एवं राज्य शिक्षा केंद्र की कक्षा पांचवी एवं आठवीं बोर्ड की परीक्षा की प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले105 छात्रों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य रवि सोनी एवं आभार प्रबंधक प्रमोद बाफना ने माना। कार्यक्रम के पश्चात अतिथि, अभिभावक, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का सामुहिक भोजन सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}