मध्यप्रदेश के सतना में गायों को उफनती नदी में फेंका, 20 की मौत, पुलिस ने मामला दर्ज किया

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ लोगों ने कई गायों को उफनती नदी में फेंक दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
15 से 20 गायों की हुई मौत
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार की है, जिसमें 15 से 20 गायों की मौत हो गई। नागौद थाना प्रभारी अशोक पांडे ने कहा कि मंगलवार शाम को बमहोर के पास रेलवे पुल के नीचे सतना नदी में कुछ लोगों द्वारा गोवंशों को धकलेने का वीडियो सामने आया है।
चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
वीडियो का संज्ञान लेते हुए जानकारी जुटाने के लिए पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी पांडे ने कहा, ‘चार लोगों की पहचान बेटा बागड़ी, रवि बागड़ी, रामपाल चौधरी और राजलू चौधरी के रूप में हुई है। इनके खिलाफ मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम (गायों की हत्या रोकने वाला कानून) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संंबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।’
आशोक पांडे ने बताया कि यह घटना मंगलवार दोपहर को घटी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वहां करीब 50 गायें थी। उनमें से 15 से 20 की जान चली गई। बचाव अभियान जारी है।
सीधी में पकड़ा गया बांग्लादेशी युवक बोला- ‘हां मैं मुसलमान हूं, वीजा – आईडी कार्ड कुछ भी नहीं’
सीधी। सीधी में बांग्ला देश का एक युवक पकड़ा गया है, जिसका नाम रहूल आमीन बताया जाता है। उम्र करीब 40 वर्ष है। यह शहर में करीब 4 दिन से घूम रहा था। स्थानीय लोगों को भाषा में संदेह हुआ, जिसकी सूचना जमोड़ी पुलिस को दी गई। युवक को हिरासत में लेकर आइबी सिंगरौली, एसटीएफ सहित अन्य टीम जांच में जुटी है।
पूछताछ में टीम को कुछ खास हाथ नहीं लगा
करीब 10 से 12 घंटे की पूछताछ में टीम को कुछ खास हाथ नहीं लगा है। युवक के पास कोई वीजा भी नहीं है। यह शहर एवं आसपास के क्षेत्र में मांग कर जीवन यापन कर रहा था। पूछताछ में यह मुस्लिम होना स्वीकार किया है। जांच टीम जांच को पूरा होने के बाद जानकारी देने की बात कह रही है।
भाषा समझने वाले से बातचीत कर कथन ले रही
जमोड़ी पुलिस को सूचना मिली की सीधी- रीवा बायपास रोड में स्थित एक ढावा में एक युवक है जिसकी भाषा समझ में नहीं आती। सूचना पर पहुंची पुलिस भी उसे देख अचंभित रह गई। यह बांग्ला देश का रहने वाला निकला। इसके पास से कोई कागजात नहीं मिला है। आइबी की टीम ने भाषा समझने वाले से बातचीत कर कथन ले रही है।
पुलिस कर रही है जांच
कैसे पहुंचा मप्र, युवक ने कैसे भारत की बॉर्डर को पार किया और मध्य प्रदेश पहुंच गया। वह कहां रहता था इस दौरान वह किसके संपर्क में रहा। इन तमाम बिंदुओं को लेकर जांच की जा रही है।
एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया है। जिसे हिरासत में लेकर अलग-अलग टीम जांच कर रही है। जांच पूरा होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
गायत्री त्रिपाठी डीएसपी सीधी मुख्यालय