जल संवर्धन कलश यात्रा का आयोजन नगर परिषद शामगढ़, गायत्री परिवार द्वारा किया गया

शामगढ़।जल संरक्षण हेतु कलश यात्रा का आयोजन विश्व पर्यावरण दिवस फखवाड़ा के अंतर्गत जल संरचनाओं के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु विशेष अभियान के अंतर्गत आज प्रातः8:30 बजे से, वार्ड क्रमांक 05 राव कॉलोनी से साईं मंदिर परिसर तक नगर की महिलाओं द्वारा शामगढ़ नगर में कलश यात्रा का आयोजन रखा गया ।
कार्यक्रम में नगर परिषद के समस्त कर्मचारी पार्षद गण सभापति अध्यक्ष एवं नगर की कई महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अंतर्गत पखवाड़े के अंतर्गत नगर में स्थापित हुए बावड़ी एवं अन्य कई जल संरक्षण संरचनाओं जिनको साफ सफाई करके उपयोगी बनाने एवं नगर में जल संरक्षण के लिए जागरूकता का अभियान चलाया गया है जिसमें नगर वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
पर्यावरण संरक्षण अभियान अंतर्गत शामगढ़ राव कालोनी स्थित सरकारी कुएं से नगर परिषद द्वारा जल संवर्धन के लिए जल का महत्व जल का सदुपयोग समझने के लिए एक कलश यात्रा निकाली गई।
यात्रा का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमति कविता नरेंद्र यादव एंव शक्तिपीठ व्यवस्थापक श्री रमेश राठौर सहित नगर परिषद. पार्षद गण और महिलाओं द्वारा गायत्री शक्तिपीठ शामगढ़ के माध्यम से संक्षिप्त पूजन कर किया गया।
कार्यक्रम में नगर परिषद के समस्त कर्मचारी पार्षद गण सभापति अध्यक्ष एवं नगर की कई महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अंतर्गत अख़्वाड़े के अंतर्गत नगर में स्थापित हुए बावड़ी एवं अन्य कई जल संरक्षण संरचनाओं जिनको साफ सफाई करके उपयोगी बनाने एवं नगर में जल संरक्षण के लिए जागरूकता का अभियान चलाया गया है जिसमें नगर परिषद अध्यक्षा कविता यादव , मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश यादव , नोडल अधिकारी एवं उपयंत्री शिविका श्रीवास्तव, अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू यादव, स्वच्छता अधिकारी उपाध्याय ,नगर परिषद शामगढ़ के कर्मचारी एवं अधिकारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता , समस्त पार्षद, नगर वासी अधिकारी,कर्मचारी और नगर के गणमान्य उपस्थित हुए।
गायत्री परिवार की ओर से पूजन कर जल और पर्यावरण संरक्षण का महत्व जिला समन्वयक मोहन लाल जोशी ने संक्षिप्त में बताया,ओर इसके लिए दो आधार स्तंभ जो युग ऋषि गुरुदेव के द्वारा बताए 1अधिक से अधिक वृक्षारोपण,सरक्षण ओर 2 घर यज्ञ अभियान को बताया गया,इसे हम सबको पुनः समझना और आगे बढ़ाना होगा।
इस अवसर पर श्रीमती कविता यादव ने भी जल संवर्धन के लिए जल की बरबादी न करने का आग्रह करते हुए. गायत्री परिवार के साथ मिलकर वृक्षारोपण और यज्ञ अभियान को चलाने की बात कहीं और कलश उठाकर यात्रा का शुभारंभ किया।
कलश यात्रा सरकारी कुएं से चलकर साई मंदिर पहुंची जहां प्रसाद वितरण कर समापन हुआ।