जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कछावा के मुख्य अतिथि में नगर में निकली कलश यात्रा

मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़। स्वच्छ भारत मिशन एवं जल संरचनाओं के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेशभर में चल रहे इस अभियान को नगर परिषद मल्हारगढ़ द्वारा नगर में भी चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज लगातार तीसरे दिन भी व्यापक प्रचार हेतु नागरिकों को जागरूक करने हेतु निकाय में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी कच्छावा के मुख्य अतिथि में कलश यात्रा निकाली गयीं। बढ़ते जल संकट से बचने के लिए नागरिकों को पानी के सदुपयोग के टिप्स भी साथ साथ दिए जा रहे है। पर्यावरण को बचाने हेतु वृक्षारोपण कार्य भी नगर परिषद द्वारा शहर के कचरा स्थल पर बने प्लांट पर किया जा रहा है। आज नगर परिषद एवं आंगनवाड़ी के संयुक्त सहयोग से नगर में कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस कलश यात्रा में नगर परिषद अध्यक्ष महोदय श्रीमति शर्मिला प्रकाश कछावा , उपाध्यक्ष महोदय श्री राधेश्याम प्रजापति, सभापति महो. श्रीमति विजयलक्ष्मी हरिकृष्ण बटवाल, सभापति श्रीमति अनिता दीनदयाल माली, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता, मेहमूद मेव राजेन्द्र सांवरिया, इमरान मेव, संजय टेलर, अक्षय यति, राकेश बसेर, रवि राठौर, अश्वनी बोराना, तुषार गेहलोत, विमल टोडावाल, राहुल मालेचा सहित निकाय अधिकारी कर्मचारी एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थे।