प्रसिद्ध शिव हनुमान मंदिर परिसर में बिराजे नंदी महाराज पर होगी छत्रछाया

शामगढ-लगभग 6 माह पूर्व शामगढ़ के प्रसिद्ध शिव हनुमान मंदिर पर नंदी महाराज की एक विशाल प्रतिमा स्थापित की गई थी जिसे नगर वासियों ने बहुत ही सराहा था ज्ञात हो कि हर मंदिर शिव मंदिर में शिव प्रतिमा के सामने नंदी महाराज की प्रतिमा स्थापित होती है शामगढ़ में भी लगाई गई लगभग 6 बित जाने के बाद भी नंदी जी के ऊपर छत्रछाया एवं अन्य ग्रेनाइट के कार्य नहीं किए गए थे
नप अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव ने आज सुबह नंदी प्रतिमा का अवलोकन किया एवं मंदिर समिति से जुड़े दिनेश काला से संपर्क किया दिनेश काला (दामु भैया)ने जल्द ही प्रतिमा के ऊपर छाया करने एवं अन्य ग्रेनाइट के कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया नपा अध्यक्ष ने सहयोग राशि के लिए दिनेश काला से अनुरोध किया लेकिन दिनेश काला ने सहर्ष सहयोग की मना करते हुए समिति के पास पर्याप्त धनराशि है होना बताया जल्द ही प्रतिमा के ऊपर सुंदर छाया करी दी जाएगी
अवलोकन प्रतिमा अवलोकन के समय नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव दिनेश काला भाजपा नेता अमित चौधरी कांग्रेस नेता प्रमोद फरक्या समाजसेवी महेश पोरवाल सुरेश सेठिया कपड़ा व्यापारी मुकेश अरोड़ा (छोटेकाका) एवम पत्रकार साथी उपस्थित रहे