जल आपूर्ति व्यवस्था को लेकर पांडुखाल व राव कालोनी स्थित सरकारी कुएं का किया निरीक्षण

शामगढ। नगर में जल आपूर्ति सुचारू बनाए रखने को लेकर नपं अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने गायत्री शक्तिपीठ से आगे पांडू खाल स्थित सरकारी कुएं का निरीक्षण किया। कुंआ पूरी तरह भरा हुआ है आसपास गंदगी होने की वजह से इसकी देखरेख नहीं हो पा रही है। नपा अध्यक्ष में तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए के आसपास की साफ सफाई का आदेश दिया कुआ काफी बड़ा है और पानी भी पर्याप्त हैं नगर की जल आपूर्ति में यह कुआं मिल का पत्थर साबित हो सकता है।निरीक्षण के दौरान पार्षद प्रतिनिधि नवीन फरक्या भाजपा नेता अमित चौधरी सुरेश चौधरी कृष्णकांत सेठिया उपस्थित रहे।ज्ञात हो की राव कॉलोनी स्थित सरकारी कुवे का भी नपा अध्यक्ष ने निरीक्षण किया एवं कर्मचारियों को कुएं को साफ करने एवं जलापूर्ति में उपयोग के आदेश भी दिए