सामाजिकमंदसौरमध्यप्रदेश

पोरवाल कुटुम्ब सहायक संस्था के सदस्यों को मिलेगी घर बैठे राशि जमा कि सुविधा सहित बैठक में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय

 

मंदसौर। श्री पोरवाल कुटुंब सहायक संस्था के संचालक मंडल की बैठक अध्यक्ष श्री सौरव रतनावत की अध्यक्षता में संस्था कार्यालय राम टेकरी मंदसौर आयोजित की गई।
बैठक में कई विषयों व सुझावों पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें अब तक संस्था को प्राप्त सभी आवेदनों की सहायता राशि का भुगतान किया गया है।जिनके सदस्यों संख्या 3707 तक हो गई। पिछले प्रबंधकारणी द्वारा 3650 तक अग्रीम करीब 150 काल कि सदस्यों से अधिक राशि प्राप्त कर लिए जाने के कारण वर्तमान में 57 काल कि सदस्यों से राशि लिया जाना है।

अध्यक्ष श्री रतनावत ने कहा कि जिस सदस्य परिजनों के आवेदन संस्था को प्राप्त नहीं हुए या अपूर्ण है वें अपने सचिव तथा संस्था संचालन से जानकारी प्राप्त कर सचिव महोदय के माध्यम से जानकारी संस्था के वाट्सएप ग्रुप में फोटो एवं आवेदन दस्तावेज उतराधिकारी के हस्ताक्षर के साथ संस्था कार्यालय भिजवाएं ताकि शिघ्र भूगतान किया जा सके।

श्री रतनावत ने एक लाख रुपए सहायता राशि के वचन को लेकर कहा कि कानूनी अड़चने से देरी हो रही थी। अब तैयारीयां अंतिम दौर में हैं एक लाख रुपए कि सहायता राशि का सदस्यता अभियान शिघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

श्री रतनावत ने कहा कि संस्था कि काल राशि का सदस्य समय पर नहीं दे पाते इसको लेकर सम्मानित श्री नरेंद्र जी उदिया के नेतृत्व एक टिम का गठन किया है जो सचिव गणों सदस्यों से मिलकर घर बैठे भूगतान सुविधा से अवगत करायेगें।

बैठक में सम्मानित संचालक एवं पदाधिकारी अध्यक्ष श्री सौरभ रतनावत श्री जगदीश घाटिया श्री सुरेश धनोतिया, श्री पवन सेठिया मंदसौर, श्री सुनील घाटिया पिपलिया मंडी, श्री अशोक भूत पिपलिया मंडी, श्री प्रकाश सेठिया मंदसौर, श्री महेश मंडवारिया मंदसौर, श्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया श्री नरेंद्र उदिया आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}