यूपी में जीत से गदगद हैं अखिलेश यादव,X पर लिखा जनता को प्रणाम, जनमत को सलाम!
यूपी में 80 सीटों पर काउंटिंग नतीजों के आधार पर ये कहा जा सकता है कि यूपी में साइकिल ने दौड़ लगा दी है और बीजेपी को पीछे छोड़ दिया है. यूपी में समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर के चुनावी रण में थी. सपा और कांग्रेस को इसका फायदा भी हुआ और यूपी की 80 सीटों में से 40 से उपर सीटों सपा की जीत तय है. हालांकि यूपी में बीजेपी 80 सीटों को लेकर दावा कर रही थी लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में सपा ने कमाल कर दिया है. यूपी में साइकिल दौड़ने से सपा चीफ अखिलेश यादव काफी खुश हैं. उन्होंने इसका जिक्र एक्स पर पोस्ट में लिखा
जनता को प्रणाम, जनमत को सलाम!
उप्र की जागरूक जनता ने देश को एक बार फिर से नयी राह दिखायी है, नयी आस जगायी है।
ये संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण बचाने की और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करवाने की जीत है। उप्र की प्रगतिशील जनता के विचार ही वोट के रूप में हमें मिले हैं। ये बँटवारे की… pic.twitter.com/8dSqbGGcc1
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 4, 2024
अखिलेश यादव ने X पर किया पोस्ट
जनता को प्रणाम, जनमत को सलाम!
उप्र की जागरूक जनता ने देश को एक बार फिर से नयी राह दिखायी है, नयी आस जगायी है।
ये संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण बचाने की और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करवाने की जीत है। उप्र की प्रगतिशील जनता के विचार ही वोट के रूप में हमें मिले हैं। ये बँटवारे की नकारात्मक राजनीति के ख़िलाफ़, सौहार्द-भाईचारे और सकारात्मक राजनीति की जीत है। ये INDIA गठबंधन और PDA की एकता की जीत है।
सबको हृदय से धन्यवाद, दिल से शुक्रिया!