नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 19 फरवरी 2025 मंगलवार

///////////////////////////////////////////

 

21 फ़रवरी को नीमच आएंगे पूर्व सीएम श्री सिंह

– कांग्रेस कार्यकर्ताओं से गांधी भवन में होंगे रूबरू,पत्रकारों से करेंगे चर्चा नीमच । कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह 21 फरवरी को नीमच गांधी भवन सभी कार्यकर्ताओं से रूबरू होगे वे यहां शुक्रवार प्रातः 9.30 बजे से 10.30 बजे तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। जिसके पश्चात दिग्गी राजा पत्रकारों से रूबरू होंगे,जिसमें वे प्रदेश व देश में कांग्रेस को मजबूती दिलाने किए जा रहें कार्यों तथा केंद्र की मोदी व प्रदेश की मोहन सरकार के कार्यों को लेकर भी चर्चा करेंगे। उक्त *जानकारी ब्लॉक अध्यक्ष एक राकेश अहीर व ब्लॉक अध्यक्ष दो मोनू लोक्स द्वारा दी गई।

==============

रिक्‍त पदों वाली पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी

नीमच 18 फरवरी 2025, राज्य निर्वाचन आयोग ने रिक्‍त पंचायतों के निर्वाचन के लिए रिक्‍त पदों की पंचायतों की फोटोयुक्‍त मतदाता सूची के पुनरीक्षण 2025 हेतु मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी किया गया है। मतदाता सूची वर्ष 2023 का प्रारंभिक प्रकाशन कर दावे आपत्तियॉं प्राप्‍त किए जावेंगे। प्राप्‍त दावे आपत्तियों का निराकरण कर परिवर्तन संशोधन एवं विलोपन की कार्यवाही की जावेगी। राज्‍य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार प्रारूप मतदाता सूची का ग्राम पंचायत एवं अन्‍य स्‍थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 20 फरवरी 2025 को किया जावेगा और 20 फरवरी से 25 फरवरी 2025 को शाम अपरान्‍ह 3 बजे तक दावे आपत्तियां प्राप्‍त कीजावेगी। प्राप्‍त दावे आपत्तियों का निराकरण 28 फरवरी 2025 तक संबंधित रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जावेगा। दावे आपत्ति की चेकलिस्‍ट तैयार कर, चेकलिस्‍ट की जॉंच कर त्रुटिसुधार उपरांत 4 मार्च 2025 को वेण्‍डर को वापिस की जावेगी। फोटोरहित अंतिम मतदाता सूची 4 मार्च 2025 को वेबसाईड पर अपलोड की जावेगी। फोटोयुक्‍त अंतिम मतदाता सूची का संबंधित ग्राम पंचायत एवं अन्‍य स्‍थानों पर 6 मार्च 2025 को रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सार्वजनिक प्रकाशन किया जावेगा।

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मनासा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दांता की मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व मनासा को रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी एंव तहसीलदार मनासा को सहायक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी तथा अपर कलेक्‍टर नीमच को अपील प्राधिकारी नियुक्‍त किया गया हैं।

///////////////////////////////////

सभी अधिकारी ग्राम भ्रमण में आंगनवाडी केंद्र एवं स्‍कूल समय पर खुलना सुनिश्चित करें- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

नीमच 18 फरवरी 2025, सभी जिला अधिकारी एवं ग्राम नोडल अधिकारी अपने साप्ताहिक ग्राम भ्रमण के दौरान गांवों में स्‍कूल एवं आंगनवाडी केंद्र नियमित रूप से समय पर खुलना सुनिश्चित करें। आंगनवाडी केंद्रों में प्रतिदिन निर्धारित मीनू के अनुसार सुबह गर्म नाश्‍ता एवं दोपहर में गर्म पका हुआ भोजन बच्‍चों को वितरण हो यह देखे। यदि किसी आंगनवाडी में नाश्‍ता एवं भोजन नहीं मिलना पाया जाए, तो प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवर को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्र सिह धार्वे, श्रीमती रश्मि श्रीवास्‍तव एवं सुश्री किरण आंजना सहित एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा तथा सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम भ्रमण के दौरान क्षेत्र की पंचायतों में सेम एवं मेम श्रेणी के हर एक बच्‍चें की मॉनिटरिंग करें और सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार लाकर, उन्‍हें सुपोषित श्रेणी में लाए। कलेक्‍टर ने निरोग्‍यम नीमच अभियान तहत डोर टू डोर सर्वे कार्य की प्रगति की समीक्षा में निर्देश दिए, कि टीकाकरण से शेष सभी चिन्हित बच्‍चों का टीकाकरण करवाया जाए। कोई भी बच्‍चा टीकाकरण से वंचित ना रहे। साथ ही भविष्‍य में भी इन बच्‍चों का नियमित रूप से निर्धारित समय पर टीकाकरण हो।

कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि जिले के सभी आंगनवाडी केंद्र माह में कम से कम 25 दिवस से अधिक दिन तक अनिवार्य रूप से खुले और बच्‍चों को प्रतिदिन दो बार सुबह में नाश्‍ता एवं दोपहर में गर्म हुआ भोजन प्रदान किया जाए। एएनसी पंजीयन से भी कोई गर्भवती महिला नहीं छूटे। आंगनवाडी केंद्र में सभी बच्‍चे दर्ज हो और उन्‍हें नियमित रूप से आईसीडीएस सेवाएं उपलब्‍ध हो। कलेक्‍टर ने 70 वर्ष से अधिक के पात्र सभी हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनवाने के निर्देश भी जनपद सीईओ एवं एसडीएम्स को दिए।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने पीएम सूर्य घर मुक्‍त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए, कि अधीक्षण यंत्री म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.नीमच, सौर ऊर्जा वेण्‍डर, बैंकर्स एवं सीएमओ आगामी माह में सभी नगरीय निकाय स्‍तर पर पीएम सूर्य घर मुक्‍त बिजली योजना के तहत जागरूकता शिविर आयोजित कर, आमजनों को अपने घरों पर सौर ऊर्जा पैनल स्‍थापित करने हेतु प्रेरित करें और शिविर में उनके प्रकरण तैयार कर, स्‍वीकृति की कार्यवाही करें। कलेक्‍टर ने इस योजना के तहत अधिकाधिक घरों पर सौर ऊर्जा पैनल लगवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

=================

जनपद साधारण सभा की बैठक 21 फरवरी को

नीमच 18 फरवरी 2025, जनपद पंचायत नीमच की साधारण सभा की बैठक 21 फरवरी 2025 को दोपहर 12.30 बजे जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती शारदा मदनलाल धनगर की अध्‍यक्षता में जनपद सभा भवन, (बी.आर.सी.) नीमच पर किया गया है। बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा की जावेगी। सभी जनपद सदस्‍यों और विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारियों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया गया है।

====================

दो पीडित परिवारों को आठ लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 18 फरवरी 2025, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व मनासा श्री पवन बारिया ने राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत दो पीड़ि‍त परिवारों को 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की हैं। एसडीएम मनासा द्वारा ग्राम लसुडिया आंतरी निवासी पूजा पिता गोविंद मालवीय की 27 अक्‍टूबर 2024 को पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतका के वारिस पिता गोविंद मालवीय को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई हैं।

इसी तरह भमेसर निवासी भेरूलाल पिता यादराज की 23 अगस्‍त 2024 को पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक की वारिस पत्नि कृष्‍णाबाई को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

तहसीलदार कुकड़ेश्‍वर एवं रामपुरा द्वारा पीडित परिवारों को आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्‍वीकृति के लिए एसडीएम मनासा को प्रस्‍तुत किया गया था।

=================

दिशा समिति की बैठक एक मार्च को

नीमच 18 फरवरी 2025, जिला विकास समन्‍वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक एक मार्च 2025 को प्रात:10 बजे कलेक्‍टर सभाकक्ष नीमच में सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, की अध्‍यक्षता में आयोजित की जा रही है। अपर कलेक्‍टर विकास, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव ने दिशा समिति के सभी सदस्‍यों और जिला अधिकारियों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है।

==================

बाल विवाह के दुष्‍प्रभाव एवं विधिक परिणाम के प्रति जागरूकता कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

जावद। गवर्नमेंट महात्मा गांधी महाविद्यालय में डॉ. आर. सी. मेघवाल के मार्गदर्शन में बाल विवाह के दुष्‍प्रभाव एवं विधिक परिणाम के प्रति तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रथम दिवस बाल-विवाह के दुषप्रभाव एवं बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 पर परिचर्चा आयोजित की गयी। जिसमें प्राध्‍यापकों एवं विद्यार्थियों ने बाल विवाह के शारीरिक, पारिवारिक, सामाजिक एवं आर्थिक दुष्परिणाम पर विस्‍तार से चर्चा की गई एवं इस अधिनियम के अन्‍तर्गत लडकी की आयु 18 वर्ष से कम एवं लडके की आयु 21 वर्ष से कम होने पर विवाह करना दंडनीय अपराध बताया गया। द्वितीय दिवस स्‍लोगन, प्रतियोगिता आयोजित की गई। तृतीय दिवस महाविद्यालय के सोशल मिडिया प्‍लेटफार्म पर जागरूकता अभियान चलाया गया। बाल विवाह दुष्‍प्रभाव जागरूकता के लिये 04 विद्यार्थियों सपना, मुस्‍कान, ईशिका जोशी, ममता परमार को कैंपस एंबेसेडर नियुक्‍त किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालयीन स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

======================

आई.टी.आई.नीमच की टीम ने किया प्रायवेट आई.टी.आई.का निरीक्षण

नीमच 18 फरवरी 2025, कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार नोडल संस्था आईटीआई नीमच द्वारा निरीक्षण टीम का गठन कर नीमच जिले के प्रायवेट आईटीआई का निरीक्षण किया गया। आई.टी.आई.नीमच की प्राचार्य श्रीमती कमला चौहान ने बताया, कि

ज्ञानोदय एक्सीलेंस प्रायवेट आईटीआई सुवाखेडाः- 10 फरवरी 2025 को निरीक्षण टीम द्वारा जिले की समस्त प्रायवेट आईटीआई का निरीक्षण किया गया । जिसमें सुवाखेडा स्थित ज्ञानोदय एक्सीलेंस प्रायवेट आईटीआई में टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था। उस दौरान वह बंद पाई गई तथा बाद में दूरभाष द्वारा संम्पर्क करने पर संबंधित कर्मचारी वहॉ आए और उनके द्वारा भौतिक निरीक्षण करवाया गया उसमें भी कमीयॉ पाई गई निरीक्षण के दौरान पता चला कि वहॉं पॉलीटेक्निक एवं आईटीआई की संयुक्त रुप से एक ही बिल्डिंग में थ्योरी एवं प्रेक्टिकल कक्षाओं का संचालन किया जाता है। संस्था में प्रवेशित 67 प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति शून्य थी तथा ट्रेनिंग के लिए औजार उपकरण में कमी पाई गई। संस्था में पढाने के लिए स्टाफ की कमी पाई गई। चूंकि संस्था में सिनियर एवं जूनियर (इलेक्ट्रीशियन) व्यवसाय संचालित है। संचालित ट्रेनिंग बेच के अनुसार स्टाफ नही पाया गया। जो कमीया है उसे पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है।

ज्ञानोदय प्रायवेट आईटीआई कनावटीः- निरीक्षण 10 फरवरी 2025 निरीक्षण के दौरान आईटीआई चालू स्थिति में पाई गई। औजार उपकरण संस्था में संचालित फिटर, इलेक्‍ट्रीशियन दोनो ट्रेड में 100 प्रतिशत पाये गए। चूंकि वहा प्रशिक्षणार्थियों की पंजीकृत संख्या 85 है,जिसमें इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में मात्र 03 बच्चे एवं फिटर में मात्र 02 बच्चो की उपस्थिति पाई गई। संस्था में ईडी कक्ष नही है। थ्योरी कक्ष में भी कई जगह मरम्मत की आवश्यकता है। जो कमीया है उसे पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है।

ज्ञानोदय प्रायवेट आईटीआई सांडिया मनासाः- निरीक्षण 11 फरवरी 2025 संस्था में साफ-सफाई ,क्लास रुम, लैब की उपस्थिति कैम्पस का आवरण अच्छा पाया गया। स्टाफ की उपलब्धता (शैक्षणिक/कार्यालयीन) प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति आवरण एवं अनुशासन प्रशिक्षण अधिकारियों एवं लिपकीय स्टाफ द्वारा दस्तावेजो का संधारण का स्थिति ,बाथरुम (महिला/पुरुष) रैंप एवं पेय व्यवस्था एवं बिल्डिंग की स्थिति ,पहुच मार्ग,परिवहन की व्यवस्था औसत रेटिंग पाई गई,एवं उपस्थिति हेतु बायोमेट्रिक की सुविधा (स्टाफ/प्रशिक्षणार्थी) एवं उपस्थिति पंजी का संधारण नवाचार स्थिति निराशाजनक पाई गई। जो कमिया है उसे पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

महाकाल प्रायवेट आईटीआई मनासाः-निरीक्षण 10 फरवरी 2025 संस्था के प्राचार्य द्वारा अवगत कराया गया है की सत्र 2024-25 में संस्था को अस्थाई रुप से बंद किया गया है।

मनासा प्रायवेट आईटीआई मनासाः- निरीक्षण 10 फरवरी 2025 संस्था में भवन रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है प्राचार्य के अनुसार संस्था एक माह से अस्थाई रुप से बंद है। वर्तमान में निरीक्षण योग्य नही पाई गई है।

विद्या प्रायवेट आईटीआई रतनगढः- निरीक्षण 13 फरवरी 2025 बिजली बिल आईटीआई के नाम की जगह संचालन समिति के नाम से है। नाम परिवर्तन हेतु निर्देशित किया गया है। संस्था में औजार उपकरण एवं मशीनरी की उपब्धता पूर्ण पाई गई प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति बढाने के लिए निर्देशित किया गया है तथा अन्य जो कमिया पाई गई है उसे पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है।

आर.आर.एम.प्रायवेट आईटीआई भाटखेडा-निरीक्षण 11 फरवरी 2025 को संस्था में स्टाफ की कमी पाई गई तथा औजार उपकरण एवं मशीनरी की स्थिति में कोई कमी नही पाई गई। तथा जो अन्य कमीया थी उन्हे पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। उक्‍त जानकारी आई.टी.आई प्राचार्य श्रीमती कमला चौहान द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।

-00-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}