मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश  मंदसौर 03 जून 2024

समाचार मध्यप्रदेश  मंदसौर 03 जून 2024

कलेक्‍टर श्री यादव ने किया मतगणना स्‍थल का निरीक्षण

मंदसौर 2 जून 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने राजीव गांधी पीजी कॉलेज मंदसौर में स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के दौरानउन्‍होनें आवश्‍यक दिशा निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री यादव ने मतगणना केंद्र पर मतगणना कर्मियों, मतगणनाअभिकर्ताओं और मीडियाकर्मियों के प्रवेश की व्‍यवस्‍था, पार्किंग की व्‍यवस्‍था, मीडिया सेंटर, चिकित्‍साकक्ष, सहित अन्‍य व्‍यवस्‍थाओं का मौके पर अवलोकन किया और संबंधित नोडल अधिकारियों को आवश्‍यकप्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्‍टर श्रीमती एकता जायसवाल, उपजिलानिर्वाचन अधिकारी श्री परमार उपस्थित थे।

================

सीतामऊ अस्पताल मे हुई नवजात बालिका की मौत

सीतामऊ -अस्पताल मे सुबह हुई नवजात बालिका की मौत, गले मे नाख़ून के निशान, मोके पर पुलिस पहुंची पीएम के बाद होगा मृत्यु का खुलासा,परिजनों का कहना डिलीवरी के दौरान थे निशान,लेकिन डॉ मना कर रहे निशान नहीं थे बताया जा रहा महिला के पहले से ही 3 बालिका है फिर बालिका हुई तो गला दबाया गया अब कितनी सच्चाई है वह पीएम रिपोर्ट के बाद पता चल पायेगा

==============

डूब क्षेत्र में कृषि करने के लिए पट्टे पर भूमि प्राप्‍त करने हेतु 30 जून तक करें आवेदन
मंदसौर 02 जून 24/ कार्यपालन यंत्री गांधीसागर बॉंध संभाग श्री के.एल. कछावा द्वारा बताया गया
कि गॉधीसागर बॉंध की लघु सिंचाई योजनाएं एवं गॉंधीसागर जलाशय का जलस्‍तर (आर.एल) 1312 फीट
से नीचे के तल पर खुलने वाली डूब भूमि पर वर्ष 2024- 25 के लिये रबी एवं खरीफ फसल की कृषि करने के
लिये पट्टे पर भूमि प्राप्‍त करने के लिये डूब से प्रभावित व्‍यक्तियों से निर्धारित प्रारुप में पूर्ण रूप से भरे
आवेदन पत्र 30 जून 2024 तक कार्यालयीन समय में हल्‍का अनुसार कार्यालय में प्राप्‍त किये जावेगे।
खड़ावदा, बालोदा, चचावदा, बंजारी अनुविभागीय अधिकारी गॉधीसागर पुनर्वास उपसंभाग क्रं. 2 गरोठ,
कंवला अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग भानपुरा एवं हल्‍का गरोठ एवं भानपुरा तहसील क्षेत्र
के समस्‍त सिंचाई लघु तालाब अनुविभागीय अधिकारी गॉंधीसागर पुनर्वास उपसंभाग क्रं. 2 गरोठ/
अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग भानपुरा में 30 जून 2024 तक आवेदन कर सकते है।

============
पशु- पक्षियों में हिट स्‍ट्रोक से बचाव एवं उपचार संबंधी जानकारी के लिये करें सम्‍पर्क
पशु संजीवनी वाहन टोल फ्री नं 1962 पर कॉल कर उपचार करवा सकते है
मंदसौर 02 जून 24/ उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा बताया गया कि पशु-पक्षियों में
हिट स्‍ट्रोक से बचाव एवं उपचार संबंधी जानकरी के लिये जिला/ विकासखंड स्‍तरीय कंट्रोल रूम में सम्‍पर्क
कर सकते है। कंट्रोल रूम में कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. डीके जैन एवं ब्रजेश
कुमार सुमन से दुरभाष नंबर 07422- 241294 एवं विकासखंड स्‍तरीय डॉ. मोहन मुवेल मदसौर
विकासखंड के मो. 7869118097, डॉ. ए.एच नवाब मल्‍हारगढ़ विकासखंड के मो. 9329635801, डॉ.
एस.डी कुमावत सीतामऊ विकासखंड के मो. 9425369477, डॉ. ममता सगर गरोठ विकाखंड के मो.
9826567873 एवं डॉ. बीडी. जैन भानपुरा विकासखंड के मो. 7509486206 पर सम्‍पर्क कर सकते है।
पशु संजीवनी वाहन टोल फ्री नं 1962 पर कॉल कर पशुओं का उपचार करवा सकते है।

========

जिला कार्यबल की बैठक 3 जून को

मंदसौर 02 जून 24/ मुख्‍य चिकित्‍या एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि
पल्‍स पोलियों अभियान एवं दस्‍तक अभियान के अंतर्गत कार्यबल की बैठक आयोजित की गई है।
बैठक 3 जून को दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी।

=========

दशनाम गोस्वामी समाज सामूहिक विवाह समिति की आज सिंदपन में बैठक
मंदसौर। दशनाम गोस्वामी समाज सामूहिक विवाह समिति मालवा मेवाड़ की महत्वपूर्ण बैठक आज 3 जून, सोमवार को प्रातः 11 बजे समरा माता मंदिर संजीत रोड सिंदपन में आयोजित की जा रही है।
बैठक में दशनाम गोस्वामी समाज का विगत 12 मई को भूखी में आयोजित नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया जाएगा ।
दशनाम गोस्वामी समाज सामूहिक विवाह समिति मालवा मेवाड़ ने समाजजनों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है। उक्त जानकारी शेलेन्द्र गिरी गोस्वामी ने दी।
===========
प्रकृति से “अनुराग” ही स्वच्छ पर्यावरण का मार्ग है   – राजाराम तंवर

मन्दसौर (निप्र) स्वच्छ पर्यावरण के लिए हमें अपने स्वभाव में बदलाव लाना होगा । पौधे लगाना, पेड़ों का संरक्षण, प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नहीं करना, पेट्रोल व डीजल चलित वाहनों का उपयोग कम करना, अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन पैदल चलना आदि बातों को अपनी दिनचर्या का अनिवार्य अंग बनाना होगा । पर्यावरण दिवस तो हमें जगाने के लिए मनाया जाता है किंतु वर्षभर हमारा प्रकृति के प्रति “अनुराग” ही स्वच्छ पर्यावरण का मार्ग है ।
उक्त बात वरिष्ठ समाजसेवी राजाराम तंवर ने कही । वे अनुराग संस्था द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को स्वच्छता, पर्यावरण व जल संवर्धन को लेकर निकाली जाने वाली जनजागरण पदयात्रा के अवसर पर अपनी भावना व्यक्त कर रहे थे ।
अनुराग जनजागरूकता पदयात्रा में योगेश गुप्ता, सुधीरकुमार दुबे, हरिनारायण माथुर, वरिष्ठ पत्रकार विक्रम विद्यार्थी, इंजी. सुनील व्यास, श्रीचंद भावनानी, सिद्धार्थ तंवर, सत्यनारायण सरगरा, रामचन्द्र रैकवार, , रमेश सोनी, अजीजुल्लाह खान, बंशीलाल टांक आदि गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । संचालन गोपालकृष्ण पंचारिया ने किया ।
=============
राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा अजीजुल्लाह खान खालिद सर का जन्मदिन मनाया
मन्दसौर। वरिष्ठ समाजसेवी श्री अजीजुल्लाह खान खालीद सर का जन्म दिवस  वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल  के मुख्य आतिथ्य में,मुस्लिम राष्ट्रीय मंच प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वक्फ बोर्ड जिला उपाध्यक्ष शाकिर हुसैन गड़वी की अध्यक्षता में एवं वक्फ बोर्ड मंदसौर जिलाध्यक्ष अमजद खान पठान पत्रकार एवं कचनारा फ्लैग सरपंच श्री हारून कुरेशी, राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के जिलाध्यक्ष जुल्फिकार अली के विशेष आतिथ्य में, भारतीय गौ रक्षा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला मंत्री कुतुब उद्दीन, भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा द्लोदा मण्डल अध्यक्ष मंदसौर वक्फ बोर्ड  जिला सदस्य सिद्धिक शाह, अब्दुल रशीद खान (मामा) अल्ताफ मंसूरी, सकलेन पठान  एवम उपस्थित महानुभाव की उपस्थिति में जन्म दिवस मनाया एवम अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि अजीजुल्लाह खान खालिद हरदिल अज़ीज़ होकर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लेकर सबसेआगे चलने वाले कार्यकर्ता है। आप जरूरतमंदों की मदद के लिये सदैव आगे रहते है। कार्यक्रम का संचालन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ज़िला संयोजक शकील ख़ान नूरानी ने किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}