नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 02 जून 2024

बारिश पूर्व चलाया सफाई अभियान, नाली में जमी गाद को बाहर निकाला
नीमच। इंदिरा नगर में बरसात के पूर्व नालों की सफाई अभियान शनिवार से प्रारंभ हुआ। शनिवार को वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पोरवाल व क्षेत्र के दरोगा शिव पार्चे की उपस्थिति में सफाई कर्मियों द्वारा क्षेत्र में स्थित नाली में जमा कीचड़ युक्त गाद को बाहर निकाल सफाई अभियान चलाया गया। क्षेत्रीय पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने कहा कि बारिश पूर्व क्षेत्र में स्थित नालियों की पूर्ण रूप से सफाई करवाई जायेगी ताकि आने वाली बारिश में रहवासियों को इससे परेशानियों का सामना न करना पडे।

==================

जानबूझकर नपा नही बना रही नाली, बारिश में मचेगा हाहाकार
नपा अधिकारी ओपी परमार की कार्यप्रणाली से रहवासियों में आक्रोश
नीमच। सीसी रोड़ के पूर्व दोनो तरफ नाला निर्माण होना था लेकिन नपा के जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही के कारण जो काम अधर में लटका वो अभी तक अधर में लटका हुआ नजर आ रहा है जबकि बारिश का समय नजदीक आते जा रहा है ऐसे में नाली निर्माण नहीं हो पाया तो आने वाली बारिश में इस क्षेत्र में हर बार से भी अधिक का हाहाकार मचने की संभावना बनी रहेगी जिसके समस्त जवाबदार नीमच नपाध्यक्ष सहित नपा के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी होंगे।
यहां बात हो रही है वार्ड नं. 08 के अंतर्गत आने वाले क्लासिक क्राउन कॉलोनी, शगुन रेसीडेंसी व गणपति नगर क्षेत्र के रहवासियों की। इस क्षेत्र के क्लासिक क्राउन कॉलोनी व शगुन रेसीडेंसी के बीच में बीते कुछ समय पूर्व सीसी रोड़ निर्माण हुआ। यहां पहले नाली निर्माण होना था लेकिन नपा के जिम्मेदार अधिकारी ओपी परमार की निष्क्रियता के चलते उन्होंने नाली बाद में बनाने की बात कहकर जानबूझकर पहले सीसी रोड़ निर्माण करवाया गया। आज नाली निर्माण की कोई भी बात नहीं कह रहा है। बारिश का समय नजदीक आ रहा है ऐसे में बारिश पूर्व नाली निर्माण नहीं हो पाया ओर बारिश के पानी की निकासी नही हुई तो क्षेत्र में हाहाकार मचने की संभावना है। ज्ञात रहे कि यह क्षेत्र हर बारिश में तालाब का रूप ले लेता है जहां से निकलना रहवासियों के दुष्कर कार्य होता है। इसकी जानकारी नपाध्यक्ष सहित नपा के समस्त जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को है।नपा अधिकारी परमार की कार्यप्रणाली से रहवासियों में आक्रोश पनप रहा है। इस बार इस क्षेत्र के रहवासी कड़ा आंदोलन करने के पक्ष में नजर आ रहे है।

===========

स्वच्छता अभियान महू नसीराबाद रोड पर चलाया गया

नीमच स्वच्छता विकास अभियान संस्था का साप्ताहिक स्वच्छता अभियान 1 जुलाई शनिवार को प्रातः 7 से 10 बजे तक जवाहर नगर स्थित ग्रीन बेल्ट पार्ट 2 एवं महू नसीराबाद मार्ग पर भीषण गर्मी के उपरांत भी स्वच्छता विकास अभियान संस्था के सदस्यों ने रोड के आसपास कंटीली झाड़ियां प्लास्टिक एवं गाजर घास निकल गई ग्रीन बेल्ट के अंदर कांटेदार एवं कचरा एकत्रित किया गया संस्था सदस्यों ने एक ट्राली से ऊपर कचरा कचरा एकत्रित किया गया संस्था का उद्देश्य है हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर दिखे प्रदूषण मुक्त हो और पर्यावरण युक्त हो संस्था द्वारा हर शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाकर नीमच शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में लगी है संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था द्वारा इस रोड के आसपास पूर्व में जो पौधे आरोपित किए गए थे स्वच्छता अभियान के तहत उन पेड़ों के आसपास भी साफ सफाई की गई आज के स्वच्छता अभियान में संस्था के अध्यक्ष डॉ हरनारायण गुप्ता, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के संरक्षक नवीन अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव डॉ राकेश वर्मा, दुलीचंद कनेरिया,हरीवल्भ मुच्छाल, मनीष जैन, केशव मनोहर सिंह चौहान, हरी धाकड़, के साथ ही नगरपालिका के ऐ ,सो कन्हैयालाल शर्मा, सफाई कर्मचारी संजय पथरोड, किशोर लोट, संजय डागले, जगदीश लोट आदि ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई ,

==============

कलेक्टर श्री जैन ने किया मतगणना केंद्र  व स्‍ट्रांग रूम का निरीक्षण

नीमच 01 जून 2024, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने शनिवार को दोपहर पूर्व लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत नीमच में स्थापित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तरमहाविद्यालय नीमच के परिसर एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण कर, सुरक्षा व्यवस्था का जायजालिया। कलेक्‍टर ने अभ्‍यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं के लिए स्‍ट्रांग रूम की स्‍क्रीन परनिगरानी के लिये स्‍थापित कक्ष का भी अवलोकन किया। उन्‍होने उपस्थित अभ्‍यर्थियों और उनकेअर्भिकर्ताओं से चर्चा कर जानकारी ली। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, एवं अन्‍य अधिकारीभी उपस्थित थे।
-00-

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}