भाई की गुंडागर्दी पर गुस्से से ‘लाल’ हुए बागेश्वर बाबा, बोले-मैं कानून के साथ हूं, शालिगराम पर सख्त एक्शन ले पुलिस
छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम की गुंडागर्दी का मामला सामने आया था उसने छतरपुर के गढ़ा गांव में एक घर में घुसकर महिलाओं के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उनके पकड़े भी फाड़ दिए थे. घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है. भाई की करतूत के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ”मैं छोटे भाई के साथ नहीं कानून के साथ हूं.
शालिगराम पर वैधानिक कार्रवाई करे पुलिस
उन्होंने आगे कहा कि ”एक पिता के अनेक पुत्र होते हैं, लेकिन उनके गुण अलग-अलग होते हैं. सब एक जैसे नहीं होते. हम अपने भाई के इस व्यवहार से, इस प्रकार के बर्ताव से बिल्कुल ही प्रसन्न नहीं हैं. हमारा मन क्षुब्ध भी है, हम पीड़ा में भी हैं. इस मामले को लेकर मैं यही कहूंगा कि भारत में कानून है, हम कानून के साथ हैं, अपने भाई के साथ नहीं. कानून को कठोरता के साथ वैधानिक कार्यवाही करनी चाहिए. जिसने जो किया है, उसका फल उसे अवश्य मिलेगा.”
आरोप है कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम और उसके साथियों ने गांव में रहने वाले अपने दोस्त जीतू तिवारी के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की. साथ ही एक नाबालिग लड़की के कपड़े भी फाड़ दिये. इस दौरान शालिगराम ने महिलाओं के साथ गालीगलौज भी की. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पर पुलिस ने शालिगराम समेत 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. शालिगराम यहीं नहीं रुका, उसने व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर जीतू तिवारी को लॉरेंस विश्नोई गैंग की धमकी भी दी।