समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 31 मई 2024

==================
संयुक्त मजदूर यूनियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष वकील बंजारा ने मुख्यमंत्री यादव और पूर्व मुख्यमंत्री चौहान से मुलाकात कर ज्ञापन दिया
भोपाल। संयुक्त मजदूर यूनियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष वकील बंजारा ने मुख्य मंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शिवना शुद्धिकरण में करोड़ों का बजट पास होने के बाद भी शिवना में जलकुंबी जमी होना और कार्य की गति धीमी गति से चलना और बजट में भ्रष्टाचार को लेकर आज संयुक्त मजदूर यूनियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष वकील बंजारा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की गई और उन्हें ज्ञापन भी दिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूनियन के अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि इस मामले को मैं स्वयं देखता हूं और भगवान पशुपतिनाथ के समीप शिवना मैया को शुद्ध किया जाएगा और अगर कहीं भ्रष्टाचारी होगी तो भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी इस अवसर पर वकील बंजारा ने पूर्व मुख्यमंत्री को मध्य प्रदेश के मजदूरों के साथ होने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया
============
मतगणना के संबंध में प्रेस वार्ता 1 जून को
मंदसौर 30 मई 24/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविंद्र परमार द्वारा बताया गया की, लोकसभा
निर्वाचन 2024 की मतगणना के संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है। प्रेस वार्ता 1 जून को शाम 4:30
बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।
===================
ग्रीष्म ऋतु में पशुपालक पशुओं में हिट स्ट्रोक से करें बचाव
मंदसौर 30 मई 24/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा बताया गया कि ग्रीष्म ऋतु में
माह मई एवं जून में अत्यधिक तापमान होने से पशुओं पर इसका सीधा असर होता है। जिससे पशुओं में हिट
स्ट्रोक होने पर पशु सुस्त हो जाते, पशु सिर नीचे रखते हुये मुँह खोल कर सॉस लेते, पशु का तापमान बढ़
जाता, पशु के मुँह से लार गिरती, श्वान गति बढ़ जाती, नाक व नथुने सुख जाते एवं पशु का दुग्ध उत्पादन
अचानक कम हो जाता है।
हिट स्ट्रोक से बचाव हेतु पशुओं को चारा दाना सुबह जल्दी एवं देर शाम को दे क्योंकि इनके पाचन
से शरीर में उष्मा पैदा होती है। दिन में पशुओं को हरा चारा एवं आवश्यक खनिज तत्व देवें। पशुओं को पुरे
दिन में ठंडा जल चार से पॉच बार पिलाए। पशुओं को रखने का स्थान साफ एवं खुला हवादार होना चाहिये।
पशुशाला में टाट बोरिया आदि भिगोकर लगा सकते है। शेड में पंखे एवं पानी के फव्वारे भी उपयोग कर
सकते है। पशुओं को सुबह एवं शाम ठंडे पानी से नहलाये ।
पशु- पक्षियों में हिट स्ट्रोक से बचाव एवं उपचार संबंधी जानकारी के लिये करें सम्पर्क
पशु-पक्षियों में हिट स्ट्रोक से बचाव एवं उपचार संबंधी जानकरी के लिये जिला/ विकासखंड स्तरीय कंट्रोल
रूम में सम्पर्क कर सकते है। कंट्रोल रूम में कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. डीके जैन
एवं ब्रजेश कुमार सुमन से दुरभाष नंबर 07422- 241294 एवं विकासखंड स्तरीय डॉ. मोहन मुवेल मदसौर
विकासखंड के मो. 7869118097, डॉ. ए.एच नवाब मल्हारगढ़ विकासखंड के मो. 9329635801, डॉ.
एस.डी कुमावत सीतामऊ विकासखंड के मो. 9425369477, डॉ. ममता सगर गरोठ विकाखंड के मो.
9826567873 एवं डॉ. बीडी. जैन भानपुरा विकासखंड के मो. 7509486206 पर सम्पर्क कर सकते है।
पशु संजीवनी वाहन टोल फ्री नं 1962 पर कॉल कर पशुओं का उपचार करवा सकते है।
====================
मतगणना स्थल पर मोबाईल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा
मंदसौर 30 मई 24/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि लोकसभा
निर्वाचन 2024 हेतु जिले के विधानसभा क्षेत्र 224 मंदसौर, 225 मल्हारगढ़, 226 सुवासरा एवं 227 गरोठ
हेतु मतगणना 4 जून 2024 को प्रातः 08 बजे से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर में प्रारंभ
होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर मोबाईल पूर्णतया प्रतिबंधित है। मतगणना हेतु
संलग्न विभिन्न शासकीय सेवकों, अभ्यर्थियों, गणन अभिकर्ताओं, निर्वाचन अभिकर्ताओं के मोबाईल प्रथम
सुरक्षा घेरे के बाहर (श्री कोल्ड चौराहा मंदसौर एवं जैन कॉलेज मंदसौर) में जमा करवाये जाने हेतु सशुल्क
व्यवस्था की जावेगी। जिसके लिये शुल्क राशि 50 रूपये निर्धारित रहेगा, जो सैनिक कल्याण निधि में
जमा होगा। इन काउन्टर के संचालन हेतु जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मंदसौर को प्रभारी नियुक्त
किया गया है। मोबाईल धारकों के मोबाईल जमा करने के दौरान उन्हें पावती दी जावें, तथा इसकी प्रविष्टि
पंजी में दर्ज की जावें।
=============
बिजली चोरी की रोकथाम के लिए पारितोषिक योजना
मंदसौर 30 मई 24/ मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत की चोरी के प्रभावी
रोकथाम एवं विद्युत के अवैध उपयोग को रोकने के लिए पारितोषिक योजना चलाई गई है।
योजनांतर्गत कोई भी व्यक्ति बिजली के अवैध उपयोग के संबंध में सूचना कंपनी मुख्यालय, क्षेत्रीय
कार्यालय में मुख्य महाप्रबंधक, संचा.संधा/शहर वृत्त कार्यालय के महाप्रबंधकों को लिखित अथवा
मोबाईल पर दे सकता है। हाल ही में कंपनी की वेबसाईट portal.mpcz.in पर ऑनलाईन सूचना देने
की व्यवस्था की गई है। सफल सूचनाकर्ता को अथवा उपभोक्ता को विद्युत चोरी की क्षतिपूर्ति की पूर्ण
राशि जमा होने पर, बिल की राशि के दस प्रतिशत को पारितोषिक राशि के रूप में दिये जाने की
योजना जनवरी 2019 से प्रचलन में है।
योजना के अंतर्गत सूचनाकर्ता के संबंध में जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखते हुए, कंपनी
मुख्यालय से प्रोत्साहन राशि सीधे संबंधित सूचनाकर्ता के बैंक के खाते में हस्तांतरित की जाती है। इस
योजना में क्षेत्रीय, वृत्त स्तर के अधिकारियों को जो शिकायतें प्राप्त होती हैं, उन शिकायतों पर तत्परता
से कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के लिये कंपनी मुख्यालय के द्वारा सतत रूप से निगरानी रखी जाती
है। फर्म, एजेंसी, संगठन भी सूचनाकर्ता हो सकते हैं, जिन्हें कंपनी मुख्यालय में पदस्थ नोडल अधिकारी
के माध्यम से पंजीकरण कराना आवश्यक है।
पोर्टल अथवा उपाय एप पर देनी होगी सूचना
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली चोरी की रोकथाम के लिए इनाम योजना
सूचनाकर्ता को निर्धारित शर्तों के अधीन पारितोषिक देने का प्रावधान है। सूचना के आधार पर राशि
वसूली होने पर सफल सूचनाकर्ता को 10 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जाएगा। सूचनाकर्ता को
प्रोत्साहन राशि कंपनी मुख्यालय द्वारा सीधे सूचनाकर्ता के बैंक खाते में जमा की जाएगी। प्रकरण
बनाने एवं राशि वसूली करने वाले विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी ढाई प्रतिशत राशि
प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। वर्तमान में इस व्यवस्था को पूर्ण रूप से ऑनलाइन किया गया है तथा
कंपनी वेबसाइट portal.mpcz.in पर जाकर informer scheme लिंक पर क्लिक करके, सूचनाकर्ता
के द्वारा गुप्त सूचना दर्ज की जा सकती है। इसके अतिरिक्त उपाय एप्प के माध्यम से भी बिजली चोरी
की सूचना दी जा सकती है।
================
पेयजल संकट निवारण हेतु जिला पंचायत स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित
मंदसौर 30 मई 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया की
ग्रीष्मकल में पेयजल संकट निवारण हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया। कंट्रोल रूम के नोडल
प्रभारी अधिकारी श्री प्रकाश गिरासे जिला समन्वयक मो. 9827808098 एवं सहयोगी के रूप में श्रीमती
उषा तिवारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मो. 8269726212 को नियुक्त किया गया है।
==============
शासकीय आईटीआई गरोठ में प्रवेश के लिए 10 जून तक करें आवेदन
मंदसौर 30 मई 24/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गरोठ के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि
आईटीआई गरोठ में प्रवेश के लिए 10 जून तक आवेदन कर सकते है। आवदेन करने के लिए
www.dsd.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते है।
====================
पिपली वाली अम्बे माताजी की नवीन कार्यकारिणी गठित
-मोहन रामचंदानी अध्यक्ष एवं ब्रजेश जोशी संयोजक
मंदसौर। पिपली वाली अम्बे माता जी जीवागंज, मंदसौर समिति की नवीन कार्यकारिणी गठित की गई। जो इस प्रकार है:-
अनिता जी गुरू संरक्षक, कोमल जी बाफना संरक्षक, नेमीचन्द जी कोठारी आर्शिवादाता, राजेन्द्र जी हेड़ा आर्शिवादाता, सौरभ डोसी आर्शिवादाता, श्याम भावसार आर्शिवादाता, आलोक भावसार आर्शिवादाता, आशिष गुप्ता आर्शिवादाता, सिल्वर हाऊस ठाकुर सा. आर्शिवादाता, मोहन रामचंदानी अध्यक्ष, ब्रजेश जी जोशी संयोजक, रमेश जी ग्वाला महासचिव, दिलीप ग्वाला सचिव, दिनेश जी उपाध्याय सचिव, कमलेश जी शर्मिली साड़ी संगठन मंत्री, राजकुमार सोनी संगठन मंत्री, ताराचन्द्र जी अग्रवाल व्यवस्था प्रमुख, राजू जी उपाध्याय प्रचार मंत्री, भोला सोनी सचिव, मनीष सोनी सचिव, नितेश चौहान व्यवस्था प्रमुख, उमेश जी व्यवस्था प्रमुख, विशाल जी झाला व्यवस्था प्रमुख, जगदीश हलवाई व्यवस्था प्रमुख, गोविन्द सोनी महासचिव, शुभम जैन व्यवस्था प्रमुख, सुनील बानिया सचिव, विनोद चौबे व्यवस्था प्रमुख, अनिल जैन व्यवस्था प्रमुख, प्रहलाद चाय व्यवस्था प्रमुख, सत्यम किराना नयापुरा व्यवस्था प्रमुख, विनय अग्रवाल व्यवस्था प्रमुख, विजय जी सक्सेना कोषाध्यक्ष, जगदीश पहलवान सचिव, क्रितेश जैन, नीरज जोशी, नेमीचन्द खिमेसरा सचिव, काऊ खिमेसरा सहयोगी कोषाध्यक्ष, अरूण मारू, राकेश हेड़ा सचिव, लाला पंडित, अभिषेक सोनी, रमेश रम्मूदा, चेतन सोनी, श्रीमती सरिता भाभी ‘बानिया’ व्यवस्था उत्सव प्रमुख, श्रीमती पुर्णिमा सोनी व्यवस्था उत्सव प्रमुख, श्रीमती निता चौबे व्यवस्था उत्सव प्रमुख, श्रीमती राजश्री उपाध्याय व्यवस्था उत्सव प्रमुख, श्रीमती सोनलता जोशी व्यवस्था उत्सव प्रमुख, श्रीमती मुन्नी जीजी (प्रभा) व्यवस्था उत्सव प्रमुख, श्रीमती रानु भावसार व्यवस्था उत्सव प्रमुख, श्रीमती अनिता कोठारी व्यवस्था उत्सव प्रमुख, श्रीमती निर्मला जैन व्यवस्था उत्सव प्रमुख, श्रीमती अग्रवाल मेडम व्यवस्था उत्सव प्रमुख।
==============
पति पत्नी ने आपस मे की मारपीट दोनों हुवे घायल
शामगढ- बुधवार गुरुवार को रात्रि में रूपारेल ग्राम में पति पत्नी ने आपस मे की मारपीट एक दूसरे के गले पर किया वार दोनों हुवे घायल पति पत्नी को इलाज हेतु शामगढ शासकीय अस्पताल लाया गया जहाँ थाना प्रभारी उदयसिंह अलावा , एसआई कुलदीप सिंह राठौर , चन्दवासा चौकी प्रभारी , विकास गहलोत सहित अन्य पुलिसकर्मी अस्पताल में रहे
==============
चोकी बूढ़ा स्टाप द्वारा क़स्बा पैदल भ्रमण किया बस स्टेंड और सदर बाज़ार कि दुकानों के बाहर खड़े वहनों को सही से पार्क करने कि समज़ाइस दी गई और नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर चलानी करवाई कि गई।
===================
शिविर में 231 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया
लूनाहेडा । जिला आयुष अधिकारी के निर्देश पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष ग्रामो में तीन दिवसीय आयुर्वेदक रोग निदान शिविर आयोजित किया गया । इसमें लूनाहेड़ा हरमाला अनुपपुरा,बोरखेड़ी को चयनित किया गया । जहां उपस्थित सभी रोगियों का हेल्थ चेकअप किया । जिसमें विभिन्न लाभार्थियों ने लाभ लिया । इसमें विभिन्न प्रकार की बीमारी अम्ल पित्त ,वात रोग, आम बात , विबंध,उच्च रक्तचाप ,निम्न रक्त चाप,मूत्र विकार ,त्वचा रोग, गर्मी से संबंधित बीमारियों मधुमेह,रक्ताल्पता,विभिन्न प्रकार के रोगियों को निशुल्क औषधि वितरण की गई तथा ग्रीष्म ऋतु से होने वाले बीमारियों से बचने के उपाय बताए गए , दिनचर्या और रितु चर्या के बारे में समझाइश दी गई । साथ ही रोगानुसार योग करने का परामर्श भी दिया गया । शिविर मैं आए हुए मरीजों की शुगर ,खून ब्लड प्रेशर जांच, और ऑक्सीजन सेचुरेशन,आदि जांचे निशुल्क की गई । उक्त शिविर में डां ललिता पाटीदार आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, यशोदा सिंदम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मदनलाल सौलकी दवासाज, परसराम गायरी योग प्रशिक्षक , ज्योति मेघवाल योग सहायक सहित सभी का सराहनीय कार्य रहा । शिविर में 231 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
===============
जन औषधि केंद्र के संबंध में बैठक का हुआ आयोजन
मंदसौर।जन औषधि केंद्र के संबंध में विशेष बैठक एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय के सभा कक्ष में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली। बैठक में एसडीएम श्री शाक्य ने जन औषधि केंद्र एवं उन पर मिलने वाली जेनेरिक दवाओं के बारे में आम नागरिकों को जानकारी देने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, औषधि निरीक्षक श्री जय प्रकाश कुमावत एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक के दौरान एसडीएम श्री शाक्य ने जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली दवाइयां डब्ल्यूएचओ जीएमजी सर्टिफाइड दवा उत्पादक कंपनियों से ही खरीदी जाती है। जन औषधि केंद्र पर जेनेरिक दवाइयां सस्ती कीमत पर उपलब्ध है। आम नागरिक जन औषधि केंद्र से कम कीमत में दवाई प्राप्त करें एवं जेनेरिक अपना कर दवाइयां का खर्चा कम कर सकते है।
==============