पर्यावरणमंदसौरमंदसौर जिला

मन्दसौर के गांधी चौराहा पर हुआ सकोरे वितरण वितरण का आयोजन,

 

लोगो को दिलवाया दाना-पानी देने का संकल्प
पंछी बचाओ अभियान की पहल पर, डायमण्ड इंडिया मार्ट ने किए सकोरे वितरण

मन्दसौर। पर्यावरण संरक्षण में पक्षियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। पक्षियों की कम होती संख्या मानव जीवन को भी प्रभावित करेगी। इनकी जीवन रक्षा के पवित्र उद्देश्य को लेकर प्रचंड गर्मी के मौसम में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए शुक्रवार को पंछी बचाओ अभियान और डायमण्ड इंडिया मार्ट के सँयुक्त तत्वाधन में मन्दसौर के गांधी चौराहा पर 1100 सकोरे निःशुल्क वितरण किए गए ।
पंछी बचाओ अभियान टीम के द्वारा हर वर्ष हजारों जलपात्र वितरण किये जाते है । वही संस्था द्वारा बीमार पक्षियो का इलाज, घायल पक्षियो की देखरेख वर्षभर करती है। पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था हेतु सकोरों का वितरण भी इस भीषण गर्मी में हो रहा है । इस सकोरे वितरण कार्यक्रम में संस्थान के पदाधिकारियों ने लोगो को भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए अपनी घरों की छत पर दाना-पानी रखने का संकल्प भी दिलवाया साथ ही उन्हें सकोरे का वितरण भी किया। संस्था के संस्थापक राकेश भाटी ने बताया कि संस्था 6 वर्ष से सेवा कार्य मे जुटी हुई है और जीवदया के क्षेत्र में बहुत मेहनत करती आ रही है। इस कड़ी में आज डायमण्ड इंडिया मार्ट के सहयोग से 1100 सकोरे वितरण किये गए जो भीषण गर्मी में पक्षियो को राहत प्रदान करेंगे। इस अवसर पर पंछी बचाओ अभियान के पदाधिकारी सहित अन्य संस्थाओं के सदस्यो में भी इस पुनीत कार्य मे सहयोग दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}