अभा.चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज महासभा की बैठक संपन्न,श्री कोटवाल बने सर्वानुमति से अध्यक्ष

गरोठ।अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज महासभा कि बैठक आयोजित की गई। जिसमें
गरोठ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। राम गोपाल कोटवाल अध्यक्ष, राजेंद्र कोटवाल उपाध्यक्ष, श्याम कुलमोदिया उपाध्यक्ष, रामप्रसाद उपलावदिया कोषाध्यक्ष, गोपाल कोटवाल, शिक्षक सचिव ,राजेंद्र वर्मा सह सचिव , सत्यनारायण मरलावदिया कोटवाल, जगदीश मालदार सदस्य ,प्रकाश भैसानिया सदस्य, प्रकाश कुरलारसी वाले सदस्य, जगदीश पटेल, सदस्य,जगदीश कुलमोदिया गोगी वाले सदस्य बनाये गए।
समाज नवनियुक्त पदाधिकारियों को कचरुलाल मगर, वरिष्ठ समाजसेवी, भंवर लाल मालवीय,प्रमोद वर्मा, कालुराम मगर, सचिन भगत,रवि कोटवाल, पंकज बम्बोरिया,पकेश भगत, दिनेश कोटवाल, बीआरसी, ओमप्रकाश मालवीय, डिस्को, पंकज मालवीय,नगेश कोटवाल,आदि समाजजनों द्वारा हार्दिक शुभकामनाए ढेरों बधाइयां दी गई है।