ईवीएम स्ट्रांग रूम पर मिल रहे कई वाईफाई नेटवर्क साथ ही सीसीटीवी कैमरे हो रहे बंद, कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की शिकायत

ईवीएम स्ट्रांग रूम पर मिल रहे कई वाईफाई नेटवर्क साथ ही सीसीटीवी कैमरे हो रहे बंद,
कांग्रेस प्रत्याशी दिलीपसिंह गुर्जर ने की चुनाव आयोग को शिकायत
मंदसौर । मंदसौर, नीमच एवं रतलाम स्ट्रांग में 13 मई को हुए मतदान के बाद ईवीएम को रखा गया है, लेकिन इन स्ट्रांग रूम के बाहर कई वाईफाई नेटवर्क लगातार दिखाई दे रहे हैं, साथ ही स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा हेतु लगाऐ गए सीसीटीवी कैमरे बार-बार बंद हो रहे हैं। वाईफाई नेटवर्क मिलने की शिकायत 24 मई को ही कर दी गई थी मगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे मंगलवार को 10 मिनिट एवं बुधवार को 15 मिनिट तक बंद रहे, ऐसे में किसी भी प्रकार की गडबडी की जा सकती है। ईवीएम मशीनों की सुरक्षा हेतु स्ट्रांग रूम क्षेत्र में वाईफाई नेटवर्क मिलने एवं सीसीटीवी कैमरों के लगातार बंद होने की शिकायत कांग्रेस प्रत्याशी दिलीपसिंह गुर्जर ने निर्वाचन अधिकारी, जिला कलेक्टर नीमच, रतलाम सहित मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल एवं केन्द्रीय पर्यवेक्षक को की है।
10 से अधिक वाईफाई नेटवर्क स्ट्रांग रूम क्षेत्र में सक्रिय
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने बताया कि 24 मई को संसदीय क्षेत्र मंदसौर के निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि मंदसौर संसदीय क्षेत्र के मंदसौर स्थित पीजी कॉलेज ईवीएम स्ट्रांग रूम, नीमच पीजी कॉलेज ईवीएम स्ट्रांग रूम व रतलाम स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम के आसपास चल रहे संदिग्ध वाईफाई डिवाईसों को तत्काल बंद करवाया जाऐ। पत्र के माध्यम से संदिग्ध वाईफाई डिवाईसों के नाम भी प्रशासन को उपलब्ध करवाऐ गए हैं। इससे पूर्व भी 20 मई को संदिग्ध वाईफाई डिवाईस बंद किए जाने हेतु पत्र दिया गया था, लेकिन आज तक संदिग्ध वाईफाई डिवाईस चल रहे है।
नीमच एवं रतलाम में बंद हो रहे कैमरे
मंदसौर संसदीय क्षेत्र के मतदान उपरांत मनासा, नीमच, जावद विधानसभाओं की ईवीएम मशीनें नीमच स्थित स्ट्रांग रूम में रखी गई है तथा जावरा विधानसभा की ईवीएम मशीने रतलाम स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम में रखी गई है तथा जिनकी निगरानी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की जा रही है तथा उक्त कैमरो की लाईव फुटेज देखने के लिए स्ट्रांग रूम के बाहर एलईडी लगाई गई है जिसे बाहर बैठे हमारे प्रतिनिधि देख सकते है।
श्री गुर्जर ने कहा कि नीमच स्ट्रांग रूम की एलईडी स्क्रीन दिनांक 28 मई 2024 को रात में 10 मिनिट के लिए तथा 29 मई 2024 को दोपहर 12.05 बजे बंद हो गई है तथा 15 मिनिट बंद रही तथा इस तरह से बार-बार सीसीटीवी स्क्रीन बंद हो रही है।
इसी प्रकार रतलाम स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम में भी बार-बार लाईट जाने से सीसीटीवी की एलईडी स्क्रीन बंद हो जाती है तथा जब वापस स्क्रीन चालु होती है तो फुटेज धुंधली दिखाई देती है।
कैमरों के बंद होने से गडबडी की संभावना
श्री गुर्जर ने कहा कि एलईडी स्क्रीन के बार-बार बंद होने व संदिग्ध वाईफाई नेटवर्क के लगातार सक्रिय रहने से से ईवीएम मशीन में गडबडी की संभावना निर्मित हो रही है तथा ईवीएम की सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहे है।
श्री गुर्जर ने निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि स्ट्रांगरूम के बाहर संचालित होने वाले सभी संदिग्ध वाईफाई डिवाईस को तत्काल बंद करवाया जाऐ साथ ही नीमच व रतलाम मुख्यालय पर बनाए गए स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी फुटेज को लाईव देखने हेतू लगाई गई एलईडी स्क्रीन को बार-बार बंद होने की जांच की जाऐ तथा स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी फुटेज उन्हें भी उपलब्ध कराऐं जाऐ।