मंदसौरमध्यप्रदेश

“ये संस्कृत की बेटी है हमारी मात है हिंदी” – कवि मोहित गोस्वामी

“हिन्दी महोत्सव व स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन”
मन्दसौर- राजीव गाँधी शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह में हिन्दी पखवाड़ा अंतर्गत हिन्दी महोत्सव व स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर की स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष माननीय श्री नरेश जी चंदवानी एवं प्राचार्य डॉ. एल.शर्मा  ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दी विभाग,संस्कृत विभाग,राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई,  व दशपुर साहित्य मंच मालव प्रान्त के संयुक्त तत्वावधान में वाणी पुत्रों – स्वर्गीय गोवर्धनलाल जी कनेरिया पिपलियामंडी, स्वर्गीय सुरेश जी बैरागी मंदसौर, स्वर्गीय प्रितेश जी प्रेमी को याद करते हुए तृतीय वर्ष ” मालव श्री अलंकरण 2023″ तथा “हिन्दी महोत्सव व स्वरचित काव्यपाठ प्रतियोगिता ” का आयोजन – श्री दादू  प्रजापति ( राष्ट्रीय कवि,हिन्दी गौरव श्री सम्मानित नई दिल्ली ) , श्री कान्हा  भगत ( कथा व्यास प्रवक्ता पटलावद ) , श्री नरेश  चंदवानी ( अध्यक्ष स्थानीय प्रबंधन समिति  राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर ) के मुख्य आतिथ्य में 17 सितंबर 2023 रविवार को श्री कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह राजीव गाँधी शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। महाविद्यालय के मोहित गोस्वामी, मनीष धाकड़, अर्पित परमार, मनीषा सुनार्थी, कुलदीप बैरागी, निलोफर आदि विद्यार्थियों द्वारा स्वरचित काव्यपाठ प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस अवसर पर स्वरचित काव्यपाठ प्रतियोगिता में कई जिलों के कवियों ने भाग लिया जिसमे कवि सुनील राठौर पिपलिया , कवि शिमंगल पंड्या, कविअभिषेक सोलंकी , कवि अभय बड़ोदिया, कवि राहुल राष्ट्रवादी, कवि सुनील बेरवाल, कवि नीती कुमार, कवि युवराज शर्मा विजयागंज मंडी, कवियत्री वैष्णवी वेद, कवि मुकेश आनंद भावसार, कवि दर्शन लोहार रतलाम, कवि कविराज दीवाना, कवि तालिब शामगढ़ी शामगढ़, कवि विक्की बना, कवि मनीष धाकड़, कवि दशरथ बैरागी, कवि दिलीप व्यास, कवि बलवंतसिंह हाड़ा, कवि प्रवीण शर्मा ताल, कवियत्री भारती बैरागी, कवियत्री कीर्ति मोड़, कवि हरिओम बिरसोलिया, कवियित्री दीपिका मावर मंदसौर, कवि कमलकांत गर्ग नगरी, कवि भोमसिंह सिसोदिया, कवि तेज शंकर राठौर, कवि लालबहादुर श्रीवास्तव मंदसौर, दिव्यांश जैन, विकास सेन, यशवंत पाटीदार, चेतन कृष्ण शास्त्री इत्यादि कई कवियों ने काव्य प्रतियोगिता में भाग लिया।
मुख्य निर्णायक मंडल में डॉ जे.एल.आर्य (प्राध्यापक हिन्दी), डॉ.के.आर सूर्यवंशी (प्राध्यापक, संस्कृत), डॉ.अनिल कुमार आर्य (सहायक प्राध्यापक राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर)
ने बखूबी निर्णायकों की भूमिका निभाई ।  इस काव्य प्रतियोगिता में  महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान  मनीष धाकड़, द्वितीय स्थान अर्पित परमार, तृतीय स्थान कुलदीप ने प्राप्त किया।
मन्दसौर जिले सहित अन्य जिलों से पधारे कविजनों में से प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया शामगढ़ के कवि शायर , गीतकार तालिब शामगढ़ी ने,  दूसरा स्थान श्री भोमसिंह सिसोदिया ने  तथा तीसरा स्थान – लालबहादुर श्रीवास्तव मंदसौर व युवराज शर्मा विजयागंज मंडी ने प्राप्त किया ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ.संतोष शर्मा द्वारा बिजली बचाओ संदेश का गायन किया जिसकी सभागार में उपस्थित सभी श्रोताओं ने तालियां बजाकर प्रशंसा की।
 कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि  कवि रमेश शर्मा चित्तौड़गढ़, कवि चांदमल जी चंदू प्रतापगढ़, कवि नंदकिशोर निर्झर चित्तौड़गढ़, कवयित्री आरती अक्षय गोस्वामी देवास , कवि दशरथ बैरागी खानखेड़ी, कवि अजय हिंदुस्तानी बेगू, कवि विजयसिंह विद्रोही प्रतापगढ़, ललित जी कनेरिया नीमच ,कवि विक्रम कनेरिया पिपलियामंडी, हास्य कवि रजनिश शर्मा सीतामऊ, हास्य कवि धनपाल धमाका,, हास्य कवि विनोद 9560 आदि कवियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की व आपके द्वारा काव्य पाठ भी किया गया । दशपुर साहित्य मंच मालव प्रांत मन्दसौर द्वारा इस वर्ष का “मालव श्री अलंकरण ”  कवि , साहित्यकार, अंतर्राष्ट्रीय गीतकार रमेश जी शर्मा चितौड़गढ़ को प्रदान किया गया । इस अवसर पर नव सृजन मंच कांठल प्रतापगढ़ टीम के सदस्यों की उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम के अंत में हिन्दी पखवाड़ा अन्तर्गत महाविद्यालय में आयोजित निबंध प्रतियोगिता, हिन्दी भाषा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, हिन्दी मालवी लोकगीत गायन प्रतियोगिता, हिन्दी की महत्ता पर भाषण प्रतियोगिता, तथा स्वरचित काव्यपाठ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को मुख्य अतिथियों के कर कमलों से प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहर व दूर-दराज से पधारे काव्य प्रेमी तथा हिन्दी विभाग के  विभागाध्यक्ष डॉ.जे.एल.आर्य ,  डॉ.सीमा जैन , डॉ. ज्योति डोसी ,  डॉ. नेहा दीक्षित , श्री वरदीचंद राठौर , संस्कृत विभाग के डॉ.के.आर.सूर्यवंंशी,डॉ.अनिल कुमार आर्य , वनस्पति विभाग के डा संतोष जी शर्मा महाविद्यालय की रासेयो इकाई के विद्यार्थी तथा सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी विद्यार्थी व दशपुर साहित्य मंच मालव प्रान्त के सभी सदस्य तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
साहित्य मंच मालव प्रान्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित  गोस्वामी, सुनील वैष्णव, डीजे सिंह, विकास सेन, दिव्यांश जैन, अंकित सोनी, रविराज कुमावत बड़ावदा, यशवंत पाटीदार, चेतन कृष्णा, योगेश शर्मा, ने जी तोड़ मेहनत की ।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग कुमकुम स्टूडियो खजूरिया सारंग, हरि म्यूजिकल ग्रुप प्रतापगढ़, बसेर साउंड निम्बोद, मंदसौर संगीत संध्या मंदसौर, तिरुपति फोटोग्राफी भालोट, नीरू डिजिटल मोरवन का भी रहा । कार्यक्रम का सफल संचालन कवि मोहित गोस्वामी खजूरिया सारंग व कवि योगेश शर्मा मोरवन ने किया, प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार आर्य ने आभार माना ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}