किसान मोर्चा की आगामी कार्यक्रमों को लेकर मंदसौर में जिला बैठक हुई

///////////////////////////////////////
किसान सम्मेलन की रुपरेखा तैयार कर शीघ्र कार्यक्रम करने की तिथि तय करें
( नरसिंह खिची 9977760189 )
आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार करने को लेकर भाजपा किसान मोर्चा की जिला बैठक मंदसौर भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई । इसमें सांसद सुधीर गुप्ता , भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री महेश पाटीदार, भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया, भाजपा जिला महामंत्री गणपत सिंह आंजना , प्रदेश कार्य समिति सदस्य भगवान सिंह शक्तावत, विजय गुर्जर की मौजूदगी रही । अध्यक्षता किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान ने की । शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय,डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । मंचासीन अतिथियों का स्वागत जिला पदाधिकारी ने किया । किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री ने बताया कि किसान सम्मेलन की रूपरेखा तैयार कर शीघ्र कार्यक्रम करने की तिथि तय कर व केंद्र सरकार की योजनाओं को किसानों के बीच में लेकर जाने हेतु छोटी-छोटी संगोष्ठियां आयोजित करने की रूपरेखा मोर्चा के पदाधिकारी जल्द बनाएं । सांसद गुप्ता ने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई योजना आज जिले भर में पहुंच चुकी है । पदाधिकारी किसानों के बीच में हितकारी योजना का प्रचार- प्रसार कर अधिक से अधिक किसान बंधुओं को लाभ दिलवाने के लिए प्रयास करें । मोर्चा के पदाधिकारी नमो एप डाउनलोड करें और अपने 10 कार्यकर्ताओं से भी डाउनलोड करवाएं । भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि आगामी सभी कार्यक्रम समय पर संपन्न कराने के लिए मंडल अध्यक्ष ध्यान दें और जब तक लोकसभा के चुनाव संपन्न नहीं हो जाए तब तक लगातार अपने-अपने मंडल में रहने वाले किसान बंधुओं के बीच पहुंच कर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसान परिवार के लिए चलाई जा रही हितकारी योजनाओं की जानकारी देकर आवश्यक कृषक परिवार को लाभान्वित करवाएं । बैठक में मोर्चा जिला महामंत्री योगेंद्र सिंह चुंडावत , जिला किसान मोर्चा महामंत्री श्याम सिंह चिकनीया, उपाध्यक्ष भोपाल सिंह शक्तावत सुजानपुर, जिला कार्यकारिणी सदस्य लोकेन्द्र सिंह चौहान, भाजपा किसान मोर्चा मंडल मल्हारगढ़ अध्यक्ष बाबूलाल डाका पिपल्या विशन्या, किसान मोर्चा मंडल पिपलिया मंडी अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर खैड़ा खदान, भाजपा किसान मोर्चा मंडल बुढ़ा अध्यक्ष गोवर्धनसिंह डांगी टिडवास, भाजपा किसान मोर्चा मंडल पिपलिया मंडी महामंत्री संजय काबरा ब्ही पार्श्वनाथ, भाजपा किसान मोर्चा मंडल मल्हारगढ़ महामंत्री धीरज शर्मा हरसोल, महामंत्री बने सिंह जी रिछा भाजपा किसान मोर्चा मंडल बुढ़ा महामंत्री नरसिंह खिची , महामंत्री घनश्याम पाटीदार चिल्लौद पिपलिया, राजेश कुमार कारपेंटर किसान मोर्चा मल्हारगढ़ सोशल मीडिया प्रभारी आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री श्री श्याम सिंह चिकनिया व आभार भाजपा किसान मोर्चा मंडल मल्हारगढ़ अध्यक्ष बाबुलाल डाका पिपल्या विशन्या ने माना ।