
ताल –शिवशक्ति शर्मा
आलोट विधानसभा क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि मालवीय को विद्युत संबंधी बहुत सी अनेकानेक शिकायतें मिलने एवं क्षेत्र में विद्युत समस्याओं को देखते हुए आज एक बैठक पोरवाल मांगलिक भवन ताल पर रखी ,जिसमें जिला अधीक्षक यंत्री बेंजामिन फ्रैंकलिन आलोट, कार्यपालन यंत्री महेंद्र मीणा जावरा, कार्यपालन यंत्री अमित पटेल, विधानसभा के समस्त सुपरवाइजर सहित जिला पंचायत अध्यक्ष शंभूलाल चंद्रवंशी,आलोट जनपद अध्यक्ष कालू सिंह ,जावरा जनपद अध्यक्ष हेमराज हाड़ा ,नगर परिषद ताल अध्यक्ष मुकेश परमार, दिनेश कोठारी एवं पांचो मंडल के अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें विधायक द्वारा शक्ति से विद्युत समस्या हल करने के लिए अधिकारियों से कहा एवं उचित दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में बताया गया कि जहां पुराने वायर एवं पोल खराब हो गए हैं वहां पर कुछ जगह नए वायर डाल चुके हैं ,कुछ डालना बाकी है, जिनका काम चल रहा है। अभी क्षेत्र में चार विद्युत ग्रिड मंजूर हुए हैं ,सांगा खेड़ा, रणायरा राजा खेड़ी और गुर्जर बढ़िया । कुछ जगह काम प्रारंभ हो गया और कुछ में शीघ्र कार्य पूर्ण होने वाला है जिससे क्षेत्र में लोड की समस्या खत्म हो जाएगी। कई ग्रामों में डीपी की वायर की समस्या थी उनके निदान के लिए निर्देश दिए गए एवं आने वाली सीजन के लिए भी कार्य योजना बनाने का कहा और किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आना चाहिए इस प्रकार के निर्देश दिए गए।उक्त जानकारी नगर परिषद ताल अध्यक्ष मुकेश परमार ने दी।