देशनई दिल्ली

06 बी.एड. एवं डी.एड. कॉलेज के संचालकगण के विरूद्ध एसटीएफ द्वारा अपराध पंजीबद्ध

 

फर्जी दस्तावेजो के आधार पर मान्यता प्राप्त कर संचालित हो रहे 06 बी.एड. एवं डी.एड. कॉलेज के संचालकगण के विरूद्ध एसटीएफ द्वारा अपराध पंजीबद्ध ।

फर्जी दस्तावेजो का उपयोग कर एनसीटीई दिल्ली एवं जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से बी.एड. एवं डी.एड. कॉलेज के संचालन की मान्यता प्राप्त कर बी.एड. एवं डी.एड. कॉलेज संचालित करने वाले 1. अंजुमन कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन, सेवढ़ा, दतिया, 2. प्राशी कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन, मुंगावली, अशोकनगर, 3. सिटी पब्लिक कॉलेज, शाडौरा, अशोकनगर, 4. मॉ सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय, वीरपुर, श्योपुर, 5. प्रताप कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन, बड़ौदा, श्योपुर, 6. आईडियल कॉलेज, बरौआ, ग्वालियर के संचालकगण के विरूद्ध एसटीएफ म०प्र० द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इन कॉलेजो के विरूद्ध कूटरचित दस्तावेजो का दुरूपयोग करके धोखाधड़ी से एवं अपराधिक षड्यंत्र में संलिप्त होकर मान्यता प्राप्त करने का प्रथम दृष्टया अपराध पाया जाने पर संचालकगण एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध तत्संबंधी धाराओं में अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध करके विवेचना में लिये गये है। अपराध पंजीयन एसटीएफ इकाई ग्वालियर द्वारा की गई शिकायत जाँच के आधार पर किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}