उदिता विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन
गरोठ- महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना गरोठ सेक्टर गरोठ अंबेडकर भवन मे उदिता योजना अंतर्गत विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमें पर्यवेक्षक रेखा सोनी द्वारा किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को सुपोशन कुन्जी के माध्यम से माहवारी चक्र, स्वास्थ्य समस्या,, कुपोषण,,एनीमिया ,,पोषण ,,संतुलित भोजन ,,टीकाकरण एवं माहवारी संबंधित समाज में व्याप्त भ्रांतियां को दूर करने एवं स्वच्छ साधनों का उपयोग हेतु जागरूक किया गया।
एवं किशोरी, बालिकाओं को कपड़ा इस्तेमाल नहीं करना व पेड यूज करने तथा उसको डिस्पोज कैसे करना है की समझाइश दी गई। किशोरी, बालिकाओं को अच्छे स्वास्थ्य के लिए सभी तरह के फल फ्रूट्स सब्जियां गुड़ चना खाद्य सामग्री व आयरन गोली के सेवन के साथ विटामिन C का उपयोग करने को कहा गया, व किशोरी बालिकाओं को आयरन की गोली एवं विटामिन C का सेवन कराया गया,
अतः स्वस्थ्य किशोरी होगी तभी वह स्वस्थ मां बनेगी, और स्वस्थ बच्चा होगा और कुपोषण का जो चक्र है, वह खत्म होगा।
इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा रंगोली का आयोजन किया गया एवं पोषण संबंधित प्रदर्शनी एवं सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया।
इस प्रकार सेक्टर मेलखेड़ा के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर रंगोली, मेहंदी टीकाकरण एवं स्वास्थ्य जांच व्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन उदिता माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बी सी श्यामलाल लोधासर , कार्यकर्ता इंदु नरवाल, मीना हाडा, बिंदु सोनी, सुनीता कोटवाल, मंगला करमरकर, रजिया रंगरेज व सहायिका भावना चौहान किरण रेठोदिया व मंजू खटीक,, किशोरी बालिकाएं महिलाएं उपस्थित रहे।