अपराधकोटाराजस्थान

13 लाख का धनिया लेकर फरार हुआ था ट्रक ड्राइवर:पुलिस ने हरियाणा से पकड़ा, 294 बोरी धनिया भी बरामद किया

 

कोटा | रामगंजमंडी शहर में धानिया व्यापारी का लाखों रुपए का धनिया ट्रक से लेकर फरार होने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस टीम ने मेवात हरियाणा से व्यापारी की 294 धनिया बोरियों को बरामद कर ट्रक को जब्त कर लिया है। रामगंजमंडी डीएसपी नरेंद्र पारीक ने बताया कि, 13 अप्रैल को व्यापारी राजेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी फर्म गांधी इंटरप्राइजेज से धानमंडी से 10 अप्रैल को एक ट्रक में बूंदी गोल्डन ट्रांसपोर्ट सर्विस खैराबाद से जयपुर के लिए रवाना किया था। इसमें 13 लाख 32 हजार 592 रुपए का धनिया था, लेकिन धनिया का ट्रक 12 अप्रैल तक जयपुर नहीं पहुंचा तो ट्रांसपोर्टर से जानकारी ली।

ट्रांसपोर्टर ने कहा कि ड्राइवर ने सुबह तक धनिया को पहुंचाने की बात कही है। 13 अप्रैल तक धनिया नहीं पहुंचने पर ट्रांसपोर्टर को ड्राइवर पर शक हुआ तो उसने जानकारी जुटाई। इसमें सामने आया कि ड्राइवर ने फर्जी कागज दिखाए थे। इसकी छानबीन कर वास्तविक कागज मंगवाए गए, लेकिन धानिया का ट्रक ड्राइवर आबिद निवासी फिरोजपुर, झिरका वार्ड नंबर 2, हरियाणा लेकर फरार हो गया। इस पर मामला दर्ज कर सीआई रामनारायण भंवरिया के नेतृत्व में एसआई सुरेश मीणा की पुलिस टीम बनाई गई। ऐसे में टीम ने 1 महीना 13 दिन में हरियाणा से ट्रक को जब्त कर 294 धनिए की बोरियो को बरामद किया है। वहीं ट्रक ड्राइवर अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

फर्जी नंबर और दस्तावेज दिखाकर भरा माल

ट्रक ड्राइवर ने जब माल जयपुर नहीं पहुंचाया। ट्रांसपोर्टर से दस्तावेज और ट्रक नंबर की जानकारी ली। जिसमें ट्रक ड्राइवर ने फर्जी दस्तावेज और फर्जी नंबर प्लेट अन्य ट्रक की लगाकर धनिए की बोरियों को लोड करवाया। इसके बाद से ट्रक ड्राइवर का फोन नंबर भी बंद बताया। पुलिस टीम ने 1 महीने तक रामगंजमंडी से निकलने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, इसके बाद स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे टोल टैक्स प्लाजा से ट्रक गुजरने के सीसीटीवी फुटेज लिए।

सूचना तंत्र से चैन बनाते हुए मेवात हरियाणा में ट्रक और माल होने की सूचना पर टीम रवाना हुई। पुलिस टीम ने फर्जी नंबर का ट्रक और 13 लाख रुपए की क़ीमत के 294 बोरियो को बरामद कर ट्रक जब्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}