
कोटा- शहर की भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने 10 हजार के इनामी 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पांचों चंबल नदी के किनारे पुराने पेट्रोल पंप हाउस के पास सुनसान जगह पर पेट्रोल पंप में डकैती की साजिश रच रहे थे। उससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया। अवैध पिस्टल, जिंदा कारतूस,छूर्रा, लकड़ी का डंडा, लोहे की रॉड,लाल मिर्च पाउडर और दो बाइक बरामद की गई है। एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि कुशाल अरोडा उर्फ कुश पुत्र राकेश अरोडा (24) निवासी बांके बिहारी मंदिर के पास भीमगंजमंडी, अजय उर्फ अज्जू पल्टा (24) निवासी नया नोहरा बोरखेडा, लोकेश राठोर (23) निवासी सकतपुरा थाना कुन्हाडी, शुभम शर्मा (24) निवासी बारां रोड बोरखेडा व जितेन्द्र कुमार उर्फ डम्पी उर्फ अभिषेक सैनी (22) निवासी श्रीपुरा थाना कैथूनी पोल हाल पोस्ट ऑफिस की गली दादाबाडी को गिरफ्तार किया गया है।
मौज-मस्ती करने करते थे वारदात
आरोपी मौज-मस्ती और शौक पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम देते थे। कोटा के अलावा जयपुर, इंदौर,भोपाल में भी वारदात को अंजाम दे चुके है। बदमाश कुशाल अरोड़ा उर्फ कुश के खिलाफ 15, अजय उर्फ अज्जू पल्टा के खिलाफ 21 व लोकेश राठोर के खिलाफ 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज है।