सम्मानमंदसौरमंदसौर जिला
लायंस क्लब गोल्ड के सिद्धार्थ अग्रवाल को मिला बहुप्रान्तीय सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष का अवार्ड

मन्दसौर। इंदौर में आयोजित बहुप्रांतीय अवार्ड सेरेमनी ‘‘इंद्रमणि’’ के दौरान लायंस क्लब मन्दसौर गोल्ड के कोषाध्यक्ष के दायित्व के श्रेष्ठ निर्वहन हेतु लायंस इंटरनेशनल के मल्टीपल 3233 के 850 क्लब एवं लगभग 25000 सदस्यों में से ‘‘सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष’’ का अवार्ड एमजेएफ लायन सीए सिद्धार्थ अग्रवाल को इंदौर में मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन रोशन सेठी सचिव लायन दिलीप तोषनीवाल फिल्म अभिनेत्री सारिका दीक्षित एवं लायंस के पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक वी.के. लाडिया के आतिथ्य में प्रदान किया गया ।
उल्लेखनीय है लायन सिद्धार्थ अग्रवाल इस वर्ष लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के अध्यक्ष भी मनोनीत किए गए हैं। वर्षों उपरांत मंदसौर शहर को मल्टीपल अवार्ड्स प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ । अत्यंत गर्व की अनुभूति होती है जब अनेक राज्यों से पधारे प्रतिनिधि के मध्य अवार्ड हेतु मंदसौर शहर का नाम उद्घोषित होता है ।
इस उपलब्धि हेतु लायंस गोल्ड के अध्यक्ष राजकुमार पारीख, सुरेश सोमानी, विजय पलोड़ सहित क्लब के सभी सदस्यों ने लायन सिद्धार्थ अग्रवाल को सम्मानित किए जाने पर बधाई प्रेषित की है।
उल्लेखनीय है लायन सिद्धार्थ अग्रवाल इस वर्ष लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के अध्यक्ष भी मनोनीत किए गए हैं। वर्षों उपरांत मंदसौर शहर को मल्टीपल अवार्ड्स प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ । अत्यंत गर्व की अनुभूति होती है जब अनेक राज्यों से पधारे प्रतिनिधि के मध्य अवार्ड हेतु मंदसौर शहर का नाम उद्घोषित होता है ।
इस उपलब्धि हेतु लायंस गोल्ड के अध्यक्ष राजकुमार पारीख, सुरेश सोमानी, विजय पलोड़ सहित क्लब के सभी सदस्यों ने लायन सिद्धार्थ अग्रवाल को सम्मानित किए जाने पर बधाई प्रेषित की है।