समाचार मध्यप्रदेश नीमच 28 मई 2024 मंगलवार
===============
अब नहीं जागे तो देर हो जाएगी
” पर्यावरण सरोकार” पर आरोग्य भारती जिला इकाई की बैठक संपन्न
नीमच: स्थानीय उषा चिकित्सालय में आरोग्य भारती जिला इकाई की बैठक संपन्न हुई । बैठक में 5 जून को ” विश्व पर्यावरण दिवस ” पर सभी संस्थाओं को एकजुट कर हमारे बिगड़ते पर्यावरण के प्रति जागरूकता और लगाए जाने वाले वृक्ष की सुरक्षा के साथ वृहद पोधारोपण करने का निर्णय लिया गया । बैठक में अन्नपूर्णा सेवा न्यास, आई एन ओ जिला संगठन, आई एन ओ पोधा बैंक, जिला सोपास अशासकीय शिक्षण संस्था संघ, पतंजलि योग समिति के पदाधिकारियों से पूर्ण सहयोग की सहमति प्राप्त हुई । दिनांक 5 जून को संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता हेतू सायकल रेली निकाली जा रही । साइकल रैली में सभी संस्थाओं से पर्यावरण के सरोकार एवं जागरूकता रैली में सम्मिलित होने का निवेदन किया गया । दिवस रैली के पश्चात एक संपूर्ण कार्य योजना पौधों के संरक्षण के संबंध में बनाई जाने का निर्णय लिया गया । इसी प्रकार दिनांक 21 जून को ” विश्व योग दिवस ” पर सभी संस्थाएं एक स्थल पर एकत्रित होकर योग दिवस को मनाने के लिए भी कार्य योजना बनाई गई साथ ही संकल्प आरोग्य वाटिका में वृहद वृक्षारोपण वर्षा काल में किया जाकर पौधों का संरक्षण किया जाने का निर्णय लिया गया । बैठक में डॉ आशीष जोशी, एडवोकेट अजय भटनागर, मनोज महेश्वरी, संदीप खाबिया, ओमप्रकाश चौधरी, प्रवीण अरोदेकर, डॉ राजकुमार मालानी , प्रोफेसर आशीष सोनी, सीए नकुल जैन, सत्येन्द्र सक्सेना, रुद्र पाराशर, संजय श्रीवास्तव, बालकृष्ण सोलंकी, श्रीमती ज्योति मेहता, श्रीमती पुष्पलता सक्सेना, श्रीमती निकिता सिंहल , आदि सम्मिलित रही । उपरोक्त जानकारी नितिन सक्सेना ने दी ।
=============
बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों ने मतदान प्रतिशत बढाने के लिये अच्छा कार्य किया है-श्री जैन
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सभी नवाचार अदुभुत रहे है-कलेक्टर
कलेक्टर श्री जैन ने सर्वाधिक मतदान प्रतिशत हासिल करने वाले बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों का किया सम्मान
नीमच 27 मई 2024,लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले के सभी बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों
ने मतदाता जागरूकता गतिविधियों को गांव-गांव, घर-घर पहुंचाकर, मतदान प्रतिशत बढाने का
अदभुत कार्य किया है। परिणाम स्वरूप नीमच जिले मतदान प्रतिशत में प्रदेश के टाप पांच
जिलों में शामिल रहा है।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सभी नवाचार अदुभुत रहे है। जिलें की सम्पूर्ण
टीम ने अदभुत मेहनत की है। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन
ने सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित
सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों के सम्मान समारोह को
सम्बोधित करते हुए कही। समारोह में कलेक्टर द्वारा सर्वाधिक मतदान प्रतिशत का लक्ष्य
हासिल करने वाले प्रथम स्थान पर रहे बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सभी सदस्यों को 2-2 हजार
रूपये की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र, व्दितीय स्थान पर रहे बूथ अवेयरनेस ग्रुप के
सदस्यों को एक-एक हजार रूपये की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र तथा तीसरे स्थान पर
रहे बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को 600-600 रूपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित
किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, सभी
एसडीएम एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मतदाता जागरूकता अभियान में सभी के योगदान की सराहना
करते हुए कहा कि जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद के नेतृत्व में सभी नवाचार अदभुत रहे
है। उन्होने मतदाता जागरूकता गतिविधियों का दस्तावेजीकरण करने पर भी बल दिया।
कलेक्टर ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में 743 मतदान केंद्रों में से 623 मतदान केंद्र पर 70
प्रतिशत से अधिक मतदान प्रतिशत रहा है, जो विपरित परिस्थितियों व मौसम के बावजूद अपने
आप में एक अच्छी मिसाल है। कार्यक्रम को जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने सम्बोधित
करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान, लोकतंत्र कक्ष की
स्थापना एवं कुकिंग काम्पीटिशन के नवाचारों को प्रदेश स्तर पर सराहना मिली है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया तथा अंत में उप जिला निर्वाचन अधिकारी
श्री संजीव साहू ने आभार माना।
इनका किया गया सम्मान:- जिले में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत 94.41 प्रतिशत मतदान,
मनासा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 95 आंगनवाडी भवन तुमडा का रहा है। इस
मतदान केंद्र के बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य बीएलओ श्री वीरेन्द्र सिह तंवर, अध्यापक श्री
शंकरलाल चौहान, आशा श्रीमती रेखाबाई, आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती नानी बाई एवं सचिव श्री
कमलेश प्रजापति को दो-दो हजार रूपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया
गया है।
इसी तरह दूसरे स्थान पर शा.प्राथमिक शाला सारसी के मतदान केंद्र क्रमांक 76 पर मतदान
का प्रतिशत 91.38 प्रतिशत रहा है। इस केंद्र के बूथ अवेयरनेस ग्रुप सदस्य बीएलओ श्रीमती
अनिता सेन, सचिव श्री बंशीलाल बैरागी, रोजगार सहायक श्री कनन सिह आर्य सदस्य श्रीमती
पावर्ती आर्य, श्री ओमप्रकाश सेन को सम्मानित किया गया।
मनासा क्षेत्र में तीसरे स्थान पर शासकीय प्राथमिक शाला भवन आमलिया के मतदान केंद्र
क्रं.241 पर मतदान का प्रतिशत 90.26 प्रतिशत रहा है। इस केंद्र के बूथ अवेयरनेस ग्रुप के
सदस्य बीएलओ श्री दिलीप दायमा, शिक्षक श्री दुर्गाशंकर योगी, आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती
हेमा दायमा, सहायिका श्रीमती विष्णा दायमा एवं सदस्य श्रीमती प्रेमबाई गौड को भी सर्वाधिक
मतदान प्रतिशत लक्ष्य हांसिल करने पर सम्मानित किया गया है।
उपखण्ड नीमच के सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले प्रथम स्थान पर रहे मतदान केंद्र
कमांक 117 शा.प्रा.वि.अतिरिक्त कक्ष (तेलनखेडी) जागोली(91.68%) के बीएजी सदस्य सचिव
(बीएलओ) श्री गिरीराज जाट, आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती रेखा राठौर, मा.शिक्षक श्री जसवंत
सिह, पटवारी श्री कैलाश पाटीदार, आशा कार्यकर्ता श्रीमती सुमन राठौर को सम्मानित किया
गया।
दूसरे स्थान पर रहे मतदान केंद्र क्रमांक 117शा.प्रा.शा.भवन, सावनकुण्ड (91.30%) के
आंगनवाडी कार्यकर्ता,(बीएलओ) श्रीमती उर्मिला चौहान, आंगनवाडी सहायिका श्रीमती नन्दूबाई,
सहायक शिक्षक श्री घनश्याम वेद, पटवारी श्री विजय सेवक, सचिव श्री धर्मेन्द्र पाठक को भी
सम्मानित कया गया।
तृतीय स्थान पर रहे मतदान केंद्र क्रमांक 203 नवीन शा.प्रा.वि.भवन रातडिया(90.85%)
के आंगनवाडी कार्यकर्ता(बीएलओ) श्रीमती आशा गुर्जर, आशा सहयोगी श्रीमती शोभा शर्मा,
प्रा.शिक्षक श्री कुश नागदा, पटवारी श्री राजकुमार जैन, सचिव श्री नन्दकिशोर शर्मा को भी
सम्मानित किया गया है।
विधानसभा खण्ड 230 जावद के सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले टॉप 3 मतदान केंद्रों के
बीएजी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इसमें सर्वाधिक मतदान प्रतिशत में प्रथम
मतदान केंद्र क्रमांक 131 शा.प्रा.शा. भवन, जूनीबावल(90.89%) के प्रा.शिक्षक (बीएलओ)श्री
शांतिलाल धाकड, आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती गेंदा बाई, श्रीमती ललिता धाकड, आशा कार्यकर्ता
श्रीमती माया धाकड, को सम्मानित किया गया।
दूसरे स्थान पर रहे मतदान केंद्र क्रमांक 51शा.प्रा.शा.भवन द.भाग फत्ताखेडी(90.03%) के बीएजी
सदस्य प्रा.शिक्षक श्री बालुसिह पारगी, प्रा.शिक्षक, श्रीमती ममता बलाई, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं
सहायिका श्रीमती सीमा बलाई, रसोईया श्री पप्पु दरोगा, सहायक सचिव श्री बाबुलाल धाकड एवं
तीसरे स्थान पर रहे मतदान केंद्र क्रमांक 214 शा.प्रा.शाला भवन ढाबी(89.12%) के बीएजी सदस्य
प्रा.शिक्षक श्री रामदयाल जोशी, प्रा.शिक्षक श्री मंगलश्वर शर्मा, आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती निकिता
जोशी, सहायिका श्रीमती मंजू बोडाना, आशा कार्यकर्ता श्रीमती शांतिबाई को भी प्रशस्ति पत्र एवं
पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
-00-
कलेक्टर श्री जैन ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण
नीमच 27 मई 2024, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने सोमवार को लोकसभा
निर्वाचन-2024 के तहत नीमच में स्थापित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच
के परिसर एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण कर, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर श्री
जैन ने स्ट्रांग रूम की कड़ी निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने
कहा, कि बगैर परिचय पत्र के किसी को भी मतगणना केंद्र परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाए।
कलेक्टर ने अभ्यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं के लिए स्थापित निगरानी कक्ष का भी निरीक्षण
कर जायजा लिया।
-00-
वर्षाकाल में आपदा प्रबंधन तैयारियों की बैठक आज
नीमच 27 मई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में आज 28 मई 2024 को दोपहर
12.30 बजे कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष नीमच मे आगामी वर्षाकाल में आपदा प्रबंधन की तैयारियों के
संबंध में बैठक आयोजित की जा रही है। सभी सम्बंधित अधिकारियों को विभागीय जानकारी के
साथ इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है।
-00-
अवैध खनिज परिवहन करते दो वाहन जप्त
नीमच 27 मई 2024,कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती डॉ.रश्मि
श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहा.खनि अधिकारी श्री गजेन्द्र डाबर व्दारा सोमवार को अवैध
परिवहन,भण्डारण, उत्खनन के विरूद्व जावद क्षेत्र मे कार्यवाही की गई। खनिज खण्डा पत्थर के
अवैध परिवहन में संलिप्त दो वाहन म.प्र. खनिज(अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का
निवारण) नियम 2022 के तहत जप्त किये गये है। जप्त वाहनों को पुलिस थाना जावद की
अभिरक्षा में आगामी आदेश तक सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। जप्त वाहनों में ट्रैक्टर
एम.पी.44सी.ए.1696 खण्डा पत्थर एवं ट्रैक्टर एम.पी.44 ए.बी.6965 खण्डा पत्थर शामिल है।
-00-
तीन आरोपी जिला बदर
नीमच 27 मई 2024, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्य
सुरक्षा अधिनियम-1990 के तहत तीन आरोपियों को तीन-तीन माह की अवधि के लिए जिला
बदर करने का आदेश जारी किया गया है। आरोपी अनिल उर्फ हरन्या पिता मुकेश ओढ निवासी
अठाना पुलिस थाना जावद, आरोपी सत्यनारायण उर्फ सत्तु पिता नंदलाल निवासी कुकडेश्वर
थाना कुकडेश्वर एवं आरोपी सुरजमल पिता केशा बंजारा निवासी सांकरियाखेडी को तीन-तीन
माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है।
उक्त तीनों आरोपी जिला बदर अवधि में नीमच जिले की राजस्व सीमा तथा समीपवर्ती
मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, देवास एवं आगर-मालवा जिले की राजस्व सीमा में जिला
बदर अवधि में प्रवेश नहीं कर सकेगें।
-00-
डीएम व्दारा सदाचार बनाए रखने एक आरोपी को थाना हाजरी का आदेश
नीमच 27 मई 2024, जिला मजिस्ट्रेट श्री दिनेश जैन व्दारा नीमच जिले के एक आरोपी को
सदाचार बनाए रखने के लिए म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क-ख) के तहत
तीन माह तक सप्ताह में एक दिन थाना हाजरी का आदेश जारी किया गया है।
कलेक्टर व्दारा यादवमण्डी नीमच निवासी सोनु यादव पिता नाहरसिह यादव थाना
नीमच सिटी को तीन माह तक सप्ताह में एक दिन नीमच सिटी पुलिस थाने में सदाचार बनाए
रखने के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया गया है।
-00-
========================
स्टैट चैम्पियनशिप के लिए तैराकों का चयन करने आज होगी जिला स्तरीय तैराकी स्पर्धा
नीमच,27 मई (नप्र) । आगामी माह में होने वाली स्टेट चैम्पियनशिप के लिए जिले की टीम चयन करने के लिए मंगलवार को जिला तैराकी संघ द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ सुबह 10.30 बजे आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति में होगा ।
संघ जिलाध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया कि यह स्पर्धा ग्राम कनावटी स्थित ज्ञानोदय कॉलेज के स्वीमिंगपुल में होगी । सभी तैराकों को स्पर्धा स्थल पर सुबह 9 बजे उपस्थिति देना अनिवार्य है,ताकि स्पर्धा को लेकर उनकी प्रारंभिक जानकारियों की पूर्ति की जा सके। इसमें जिले से पंजीयन कराने के वाले करीब 45 से ज्यादा खिलाड़ी विभिन्न ग्रुप में अलग-अलग इवेंट में शामिल होंगे । उक्त प्रतियोगिता के लिए संघ द्वारा गठित तकनीकी कमेटी द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। स्पर्धा मप्र तैराकी संघ के प्रतिनिधि एवं देवास से आए झोनल सेकेटरी ओपी जोगावत एवं जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग अधिकारी विरेंद्र के मार्गदशन में होगी। जिसे बंटी मिथोरा, मेंटर प्रभुमूलचंदानी,सृष्टि मोदी, आलोक सोनी, कम्प्यूटर आ°परेटर नीतिन द्वारा संपन्न कराई जावेगी। दिनभर प्रतियोगिता के तहत विभिन्न इवंेट होंगे और फिर उनमंे सर्वश्रेð प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन स्टैट चैम्पियनशिप के लिए किया जाएगा। प्रतियोगिता को लेकर सोमवार को भी तैयारी की गई। जिसमें आयोजन के लिए संघ के पदाधिकारी आलोक सोनी, अनिल सुराणा, अर्जुन पंडित, बंटू बाफना, भरत जाट, बंटी मिथोरा, गौतम पटौदी, रामगोपाल मोदी, प्रकाश मंडवारिया, शरद जैन, शरद पाटीदार, तरुण ओझा, विष्णुकुमार मोदी, भगवती प्रसाद, मुकेश चतुर्वेदी, राजेश वर्मा, दिलीप डूंगरवाल व मेहबूब खान दर्शन शर्मा आदि के द्वारा अलग-अलग जिम्मेदारी का निर्वहन किया जा रहा है । प्रतियोगिता का समापन दोपहर 12 बजे होगा। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा स्पर्धा मंे सहभागिता करने वाले व चयनित खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जावेगा ।
नीमच : किसी भी रोगों का मुख्य कारण हमारे विचार, आहार एवं हमारी जीवन शैली ही होती है सिर्फ इन तीन मुख्य बिंदू में परिवर्तन से हम पूर्ण स्वस्थ्य रह सकते हैं । उपरोक्त विचार होटल मधुबन में आयोजित स्वास्थ्य विषय पर चर्चा में मध्य प्रदेश प्राकृतिक चिकित्सा परिषद भोपाल से पधारे अध्यक्ष डॉ के एल रंगवानी ने रखे । प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत किया गया । परिचर्चा में म. प्र. प्राकृतिक चिकित्सा परिषद भोपाल के डायरेक्टर कैप्टन हेमंत सुकलिकर ने उपवास को पंच महाभूत में श्रेष्ठ बताया । हैल्थ नेचर एंड यू के डायरेक्टर सत्येन्द्र सक्सेना ने म. प्र. प्राकृतिक चिकित्सा परिषद भोपाल द्वारा संचालित सी एन वाई एस प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान प्रमाण पत्र अध्यन की जानकारी दी की हम केसे अपने स्वयं के डॉक्टर बन सकते है । म. प्र. प्राकृतिक चिकित्सा परिषद भोपाल के सचिव अर्जुन टेवानी ने पेट की सफाई के तरीके बताए जिससे हम कई सारे रोगों को जड़ से दूर कर सकते हैं । परिचर्चा की अध्यक्षता आई एन ओ के संरक्षक मनोहर सिंह लोढ़ा ने की एवं उत्तम जीवन शैली पर प्रकाश डाला । आई एन ओ संरक्षक एडवोकेट अजय भटनागर ने प्राकृतिक एवं परंपरागत आहार के बारे में बताया । परिचर्चा में योग एवं आध्यात्म विषय के विशेषज्ञ योग प्रेमी गुणवंत गोयल, दीपेश रांका, योग गुरु सीए नकुल जैन का भी सम्मान किया गया । इस अवसर पर आई एन ओ पौधा बैंक के संयोजक और वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष डॉ जीवन कौशिक, नरेंद्र पोरवाल, जगमोहन कटारिया आदि उपस्थित रहे । परिचर्चा के लिए आभार एडवोकेट अजय भटनागर ने माना । परिचर्चा का संचालन आई एन ओ जिला अध्यक्ष एवं हैल्थ नेचर एंड यू के डायरेक्टर सत्येन्द्र सक्सेना ने किया । उपरोक्त जानकारी आई एन ओ जिला सचिव रुद्र पाराशर ने दी ।