अपराधमध्यप्रदेशसीधी

रुपये के लेनदेन की बात पर सरिया मारकर हत्या,पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

================

 

✍🏻 विकास तिवारी

सीधी। पैसे के लेन-देन को लेकर आरोपित ने युवक के सिर में सरिया मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को सिंगरौली जिले के बैढ़न से गिरफ्तार किया है। डॉ रवींद्र वर्मा पुलिस अधीक्षक निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय टीम ने यह खुलासा किया है।

साक्ष्यों के आधार पर संदेही विकास यादव के ऊपर संदेह हुआ

गठित टीम आरोपित को ढूंढने में जुट गई। गठित टीमों द्वारा भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही विकास यादव के पर शंका हुई। तलाश की जाने पर घटना दिन के बाद सुबह 5 बजे ही बैढ़न सिंगरौली चला गया था। जो पुलिस संदेही विकास यादव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ में जुर्म स्वीकार किया।

अजय प्रजापति से पैसे उधार मांग रहा था

सिंगरौली में नौकरी के लिए जाना था पैसे नहीं था। अजय प्रजापति से पैसे उधार मांग रहा था, पूर्व के उधारी के पैसे नहीं लौटने के कारण पैसे देने से मना कर दिया और बोला की तुम्हारी औकात नहीं है पैसे लेने जब वापस ही नहीं कर पाते तो उधारी नहीं लिया करो। उधारी के पैसे को लेकर पूर्व में भी दोनों में कहा सुनी हुई थी।

शराब के नशे में धुत कर सुनसान जगह पर ले जाकर मार डाला

आरोपित ने अजय प्रजापति को शराब पीलाकर शराब के नशे में धुत किया और सुनसान जगह पर ले जाकर लोहे के सरिया से सिर पर गंभीर चोंट पहुंचाकर हत्या किया। हत्या करने के बाद सिंगरौली चला गया। आरोपित से घटना करने मे उपयोग मे लिया जाने वाला हथियार लोहे के सरिया, घटना समय पहने कपड़े, मोबाइल फोन को जप्त कर गिरफ्तार किया गया।

यह है मामला

22 मई की रात डायल 100 पर सूचना मिली कि कुकड़ीझर लोहाड़ी टोला वाली नहर पुलिया के किनारे एक व्यक्ति मोटर सायकल मे औंधे मुंह पड़ा हुआ है, जिसके सिर से खून बह रहा गंभीर चोट लगी है। शव का पहचान अजय प्रजापति के रूप मे किया। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी कोतवाली निरी.अभिषेक उपाध्याय, उनि. आकाश राजपूत, उनि. तरूण बेड़िया, सउनि. राजमणि अहिरवार, सउनि. पुष्पेन्द्र सिंह बघेल, सउनि. मनोज वर्मा, प्रआऱ रावेन्द्र सिंह, मप्रआर. ममता पाठक, प्रआर. जितेन्द्र पाठक, आर. भावेश पाण्डेय, आजाद खान, शिवेन्द्र मिश्रा, संतोष कुमार पुलिस लाईन से आर. बालेन्द्र सिंह, शंकरराज सिंह एवं सायबर सेल से प्रदीप मिश्रा व कृष्णमुरारी द्विवेदी का सरहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}