बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहनों पर रेडियम लगाने का अभियान चलाया
नजर हटी दुर्घटना घटी दुर्घटना से देर भली

डॉ. बबलु चौधरी
नीमच- बढ़ते हुए सड़क हादसों का अनुमान लगाया जाए तो 1300 से अधिक हादसे में प्रतिदिन भारत में हो रहे हे इस हिसाब से राज्य स्तर पर आंकड़े का अनुमान लगाया जाए तो राज्य में लगभग 50 हादसे एक्सीडेंटल दुर्घटनाओं में प्रतिदिन आम जन अपनी जान से हाथ धो रहा हे
सामने आ रहे हैं इन्हीं दुर्घटनाओ के आंकड़े को ध्यान में रखते हुए नीमच जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन अनुशंसा पर आरटीओ अधिकारी सुमित चौहान , नरेंद्र सिंह शिंदे परिवहन अधिकारी एन एल घमंड , सड़क सुरक्षा दल मध्य प्रदेश अशोक यादव , को आई टी ओ द्वारा अधिकृत किया गया एवं जितेंद्र गिर , नारायण सिंह , कपिल शर्मा ,विवेक सोलंकी , के सहयोग द्वारा इस कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है जिसमें ट्रैक्टर ट्राली पिकअप अन्य लोडिंग वाहनों पर रेडियम लगाया जा रहा है
आज तक लगभग 350 वाहनों पर नीमच जिले में रेडियम लगाया जा चुका हैं
नीमच जिला पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त स्थानीय एवं जिले के थानों से सहयोग प्रदान करने एवं आईटीओ और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की समय रहते बहुत जल्द शहर के डिवाइड पॉल स्टेट पोल एवं समस्त चौराहे के टर्न पर भी रेडियम लगाकर सावधानी संकेत को चिन्हित किया जाएगा
सड़क सुरक्षा दल मध्य प्रदेश के प्रभारी अशोक यादव ने बताया है कि यह सार्वजनिक कार्य स्वयं के खर्चे से किया जाएगा
ताकि होने वाले हादसे एवं दुर्घटनाओं में कमी हो