अपराधमध्यप्रदेशसीधी

नशीली टेबलेट-कफ सिरप के जखीरे के साथ आरोपित गिरफ्तार

 

सीधी। नशीली कफ सिरप और टेबलेट के साथ तीन आरोपित को जमोड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सिरप और टेबलेट की कीमत करीब एक लाख रुपये है। यह आरोपित लंबे समय से इस कारोबार से जुड़े हुए हैं। इनके गिरफ्तार होने से नशा कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है। यह कार्रवाई डॉ रविंद्र वर्मा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में विशाल शर्मा थाना प्रभारी टीम ने किया है।

बताए स्थान पर तीन व्यक्ति झोला लेकर बैठे थे

थाना प्रभारी जमोड़ी मुखबिर से सूचना मिली कि मोहित रावत, रामनरेश रावत एवं समयलाल यादव सभी निवासी पनवार सेंगरान पड़रा नाला के पास अवैध कफ सिरप बेचने के लिए रखे हैं। विशाल शर्मा थाना प्रभारी ने एक टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर भेजा गया। जहां तीन व्यक्ति झोला लेकर बैठे थे। जो पुलिस को आता देखकर भागने का प्रयास किया।

ड्रग कंट्रोल अधिनियम की धारा एवं एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई

घेराबंदी कर पकड़के के बााद झोले को खोलकर देखा गया तो उसमें ट्रामा डोल स्पासप्लस टैबलेट कुल 20 डिब्बे 48000 नग कीमती करीब 43200 रुपये तथा आनरेक्स कफ सिरप की 110 नग कीमती 18700 रुपये कुल कीमती 61900 रुपये मिली। जिसके रखने व विक्रय के संबंध में कागजात नहीं मिला। पुलिस ने ड्रग कंट्रोल अधिनियम की धारा एवं एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई थाना प्रभारी जमोड़ी उनि विशाल शर्मा, सउनि गोविन्द लाल साकेत प्रधान आरक्षक राजीव यादव, आरक्षक अभिषेक मिश्रा, सतीश तिवारी, मानेंद्र शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।

=========================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}