बिहारराजनीति

जो हमसे टकराएगा उसे फाड़ देंगे, हथियारों की कमी नहीं है- नीतीश के विधायक गोपाल मंडल की धमकी

जो हमसे टकराएगा उसे फाड़ देंगे, हथियारों की कमी नहीं है- नीतीश के विधायक गोपाल मंडल की धमकी

 

 

 

अपने बयानों और हरकतों से सुर्खियों में रहने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. पिछले दिनों भागलपुर जिला प्रशासन ने अस्पताल में पिस्टल प्रदर्शन करने पर गोपाल मंडल का लाइसेंस रद्द कर दिया था. जिसके बाद गोपाल मंडल ने कहा है कि पुलिस ने भले ही एक हथियार ले लिया है लेकिन मेरे पास हथियारों की कमी नहीं है. जेडीयू विधायक ने खुद को दबंग बताते हुए कहा कि मेरा शरीर ही हथियार है, जो हमसे टकराएगा हम उसे फाड़ देंगे. नीतीश कुमार की पार्टी के विधायक ने कहा कि मेरे पास बहुत सारा राइफल-बंदूक है।
वहीं पत्रकारों को गाली देने के सवाल पर गोपाल मंडल ने कहा कि गाली ही हमारी भाषा है. गाली नहीं देंगे तो विरोधी कैसे डरेगा. पहले हम गेहुअन सांप थे, अब हम हरहरा सांप (बिना विष वाला) नहीं बनना चाहते हैं, उसपर पैर भी रख दीजिएगा तो वह नहीं काटता है. हमको ढोरबा सांप रहने दीजिए फुंफकार मेरा रहने दिया जाए।

पिस्टल लहराते हुए दिखे थे
दरअसल पिछले महीने गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल अपनी पोती का इलाज कराने भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज पहुंचे थे. इस दौरान वह हाथ में लाइसेंसी पिस्टल लेकर घूम रहे थे. पिस्टल लेकर घूमने के सवाल पर जेडीयू विधायक ने कहा था कि उनके बहुत राजनीतिक दुश्मन हैं, इसलिए उनकी जान को खतरा है. इस वजह से वह पिस्टल लेकर घूम रहे हैं. उनके पास पिस्टल का लाइसेंस है।

सुर्खियों में रहते हैं गोपाल मंडल
गोपाल मंडल अपनी हरकतों, बयानों और अपने डांस शौक के लिए सुर्खियों में रहते हैं. पिछले साल पटना से दिल्ली जाने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में वह चड्डी बनियान में धूमते नजर आए थे. भागलपुर के नवगछिया में आयोजित भीम संवाद में उन्होंने विरोधियों की गर्दन काट देने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि जो नीतीश कुमार का मेरे सामने विरोध करेगा मैं उसकी गर्दन उतार दूंगा.

गोपाल मंडल डांस शौक

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपने डांस शौक के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं. बार बालाओं के साथ ठुमके और शादी समारोह में डीजे की धुन पर दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड पर उनका कुर्ता झाड़ डांस फेमस है. गोपाल मंडल खुद को कलाकार आदमी बताते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}