समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 24 मई 2024 शुक्रवार
समृद्ध भारत को लेकर प्राचीन प्रसिद्ध श्री बिजेश्वर महादेव मंदिऱ पर मालवा स्वामी ने किया पूजा अभिषेक
बिजवाड़ में मालवा स्वामी पं. श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री का भक्तो द्वारा आत्मिय स्वागत किया गया
मंदसौर। समृद्ध भारत एवं जन-धन सुख शान्ति की कामना को लेकर भगवान श्री पशुपतिनाथजी की पावन नगरी के मालवा स्वामी पं. श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री द्वारा अति प्राचीन प्रसिद्ध बिजेश्वर महादेव मंदिर बिजवाड़ देवास जिले में पूजा, अर्चना अभिषेक किया। मालवा क्षेत्र में श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के संस्थापक स्वामी प्रत्यक्षा नंदजी महाराज, स्वामी भागवता नंदजी, स्वामी नित्यानंद महाराज, की प्राचीन तपोस्थली पर संतो के आशीर्वाद व सानिध्य से धर्म और आस्था से कई मंदिर धर्मशाला बने हुए हैं। श्री बिजेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना से मनोकामनाएं पूरी होती है। मालवा स्वामी पं.श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर परिसर मंदसौर, जो चेतन्य आश्रम मेनपुरिया की संत परम्परा के शिष्य है, श्री बिजेश्वर महादेव मन्दिर बिजवाड़ पहुंचे, यंहा आसपास क्षेत्र के धर्मालु भक्तजनों आत्मीय स्वागत किया। पूजा अभिषेक पश्चात पूज्य संतो का योगदान महिमाआदि का इतिहास व मन्दिर धर्मशाला क्षेत्रों का दर्शन करवाया। पूजन व अभिषेक पं.दिनेश व्यास ने करवाया। इस अवसर पर पं.गजेंद्र व्यास, गजेंद्र सिंह राठौड़, गायत्री परिवार के दिनेशचंद्र पंचोली आदि भक्तजन उपस्थित थे।
=================
खनिज माफिया कि सुरज कि गर्मी से हाईपर , माऊखेड़ा में बेरोकटोक में खुदाई कि जा रही
सीतामऊ। जहां एक और गर्मी का पर हाईपर है वही खनिज माफिया के तेवर भी सूर्य की आग से ज्यादा तेज कानून के खिलाफ बढ़े हुए दिख रहे हैं खनिज माफिया ना किसी को का डर है ना किसी का भय बेरोकटोक के लगातार धरती का सीना चीरने में लगे हुए हैं।
जनपद पंचायत सीतामऊ के ग्राम पंचायत माऊखेड़ा में पंचायत द्वारा निर्मित माऊखेड़ा ग्राम में तालाब में बिना परमिशन के मिट्टी को क्या खनिज माफिया द्वारा बेरो जेसीबी से खुले आम खुदाई कर ट्रैक्टरों के द्वारा ले जाई जा रही है। इससे लगता है कि जहां एक और पर्यावरण के संरक्षण की आवश्यकता है वहीं खनिज विभाग अपने दायित्व को भूलकर मौन धारण किए हुए हैं।
======================
सीतामऊ -लदूना चौराह पर राजस्व टीम एवं नगर परिषद सीएमओ कर्मचारी इंजिनियर सहित चोराहा पर लगी दुकानें का निरक्षण एवं कोन कोन बैठे ही उनके नाम पता लिखकर तहसील में प्रतिवेदन दिया जायेगा
===================
मन्दसौर संजीत नाका स्थित सत्यम कम्प्यूटर के संचालक महेश पाटिदार तथा पूजा पाटिदार द्वारा छात्रों को नोकरी दिलाने के नाम रुपये लेकर धोखाधड़ी की गई मामले में पीड़ितो द्वारा वायडीनगर पुलिस थाने में शिकायत की थी जिसमे पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।
================\
मतगणना के दिन रहेगा शुष्क दिवस
मंदसौर 23 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 4 जून को मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने 4 जून को मतगणना के दिन शुष्क दिवस
घोषित किया है। शुष्क दिवस अवधि के दौरान जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें, मदिरा गोदाम,
एफ. एल.-2 बार, एफ.एल. 3 बार, एफ. एल -2 (कक), एम्बी वाईन शॉप, स्टोरेज मद्य भंडागार को पूर्णत:
बंद रखा जाकार क्रय- विक्रय प्रतिबंधित किया जाता है।
=================
ग्रीष्म ऋतु में पशुपालक पशुओं में हिट स्ट्रोक से करें बचाव
मंदसौर 23 मई 24/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा बताया गया कि ग्रीष्म ऋतु में
माह मई एवं जून में अत्यधिक तापमान होने से पशुओं पर इसका सीधा असर होता है। जिससे पशुओं में हिट
स्ट्रोक होने पर पशु सुस्त हो जाते, पशु सिर नीचे रखते हुये मुँह खोल कर सॉस लेते, पशु का तापमान बढ़
जाता, पशु के मुँह से लार गिरती, श्वान गति बढ़ जाती, नाक व नथुने सुख जाते एवं पशु का दुग्ध उत्पादन
अचानक कम हो जाता है।
हिट स्ट्रोक से बचाव हेतु पशुओं को चारा दाना सुबह जल्दी एवं देर शाम को दे क्योंकि इनके पाचन
से शरीर में उष्मा पैदा होती है। दिन में पशुओं को हरा चारा एवं आवश्यक खनिज तत्व देवें। पशुओं को पुरे
दिन में ठंडा जल चार से पॉच बार पिलाए। पशुओं को रखने का स्थान साफ एवं खुला हवादार होना चाहिये।
पशुशाला में टाट बोरिया आदि भिगोकर लगा सकते है। शेड में पंखे एवं पानी के फव्वारे भी उपयोग कर
सकते है। पशुओं को सुबह एवं शाम ठंडे पानी से नहलाये ।
=====================
जिले के डाकघरों में स्थित आधार नामांकन और अपडेशन की सुविधा उपलब्ध
मंदसौर 23 मई 24/ अधीक्षक डाकघर मंदसौर ने बताया कि मंदसौर जिले के डाकघरों में आधार
नामांकन और अपडेशन की सुविधा उपलब्ध है। मंदसौर जिले के चयनित डाकघरों में मंदसौर प्रधान
डाकघर, मंदसौर सिटी उपडाकघर, गुराडिया देदा शाखा डाक , सीतामउ उपडाकघर, नाहरगढ
उपडाकघर, दलौदा उपडाकघर, पिपलिया उपडाकघर, मल्हारगढ उपडाकघर, सुवासरा मंडी उपडाकघर,
शामगढ उपडाकघर, गरोठ उपडाकघर, भानपुरा उपडाकघर में नवीन आधार पंजीयन एवं आधर अपडेशन
का कार्य किया जा रहा है। जिले की जनता से अनुरोध है कि डाकघरों में से अपने क्षेत्र के नजदीक डाकघरों में
सम्पर्क कर सुविधा का अधिक से अधिक लाभ लेवें।
===========
मंदसौर। समाजसेवी व पार्षद सुनील बंसल ने बैसाखी पूर्णिमा के पावन पर्व पर एक निशक्त वृद्ध सिख व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार के पहले सिख परंपरा अनुसार अंतिम अरदास भी की गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार सिक्ख समाज के 80 वर्षीय निशक्त वृद्ध व्यक्ति जिनका नाम श्री सुखदेव है जिनका बुधवार के दिन ज़िला चिकित्सालय में उपचार के दौरान निधन हो गया था, जिनके साथ उनकी एक मुंहबोली बेटी मोगिया समाज की थी और उसका छोड़ा बच्चा भी था। सुखदेव का अंतिम संस्कार करना था जिसकी सूचना जिला चिकित्सालय के एक सुरक्षा गार्ड द्वारा सुनील बंसल को दी गई।
सुखदेव मंदसौर के नानेश नगर में रहते थे जिसकी सूचना सुनील बंसल के द्वारा आस पास रहने वाले रहवासियों को दी गई, गुरुवार को बंसल अंतिम संस्कार के लिए सुबह जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां पर नानेश नगर के कुछ रहवासी और सिक्ख समाज के व्यक्ति भी पहुंचे जिन्होंने वृद्ध व्यक्ति के सिक्ख परंपरानुसार अंतिम संस्कार से पहले अंतिम अरदास की बात कही जिसके बाद सुखदेव को शव वाहन के द्वारा अंतिम अरदास के लिए नई आबादी स्थित गुरुद्वारा साहिब ले जाया गया ,अंतिम अरदास गुरदीप सिंह छाबड़ा के द्वारा की गई जिसमे गुरुद्वारे पर मौजूद गुरुचरण बग्गा सहित अन्य समाजजन भी अंतिम अरदास में सम्मिलित हुए,जिसके बाद शव वाहन के द्वारा वृद्ध सुखदेव के पार्थिव देह को शिवना नदी स्थित मुक्ति धाम ले जाया गया,जहा पर बंसल ने विधि विधान के साथ मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया।
अंतिम संस्कार के समय मुक्तिधाम पर गुरदीप सिंह छाबड़ा,अमरजीत सिंह मक्कड़, आलोक यादव, राहुल शर्मा, पवन बैरागी, तेजवीर सिंह सिसोदिया, हेमा बैरागी, शव वाहन चालक यशवंत भाई, नगर पालिका कर्मी, पत्रकार आशीष चावड़ा भी मौजूद थे।
श्री प्रेमप्रकाश आश्रम में मनाया गया सतगुरू हरिदासरामजी महाराज का 95वां जन्म महोत्सव
मन्दसौर। श्री प्रेमप्रकाश सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शिवानी ने बताया कि श्री प्रेम प्रकाश सम्प्रदाय के चतुर्थ पिठाधिश्वर मर्यादा एवं ज्ञान कि साक्षात प्रतिमूर्ति सदगुरू स्वामी हरिदासराम जी महाराज के 95वें जन्म दिवस के पावन अवसर परपंच दिवसीय श्रीमद् भागवत गीता व श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ के प पाठों का भोग श्रीमती पुष्पा पमनानी ने अपने मुखारविंद से गीताजी के अन्तिम अध्याय एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ के अन्तिम अध्याय शान्ति के दोहों का सामूहिक वाचन कर सम्पन्न किया।
आपने स्वामी हरिदासरामजी के जीवन पर आधारित भजन के माध्यम से व्याख्या करते हुए बताया कि स्वामीजी ने अपने जीवन में मर्यादित आचरण का पालन करते हुए श्री प्रेम प्रकाश मण्डल का नाम ऊँचा किया व सतनाम साक्षी व शिवोऽहम् का खूब प्रचार कर मानवता का पाठ पढ़ाया।
इस अवसर पर 95 दीप प्रज्जवलित कर महाआरती की गई तथा सतगुरू स्वामी हरिदासरामजी के जन्मदिवस का बच्चों एवं महिलाओं ने मिलकर केक प्रसाद अर्पित किया। महिला मण्डली ने बधाई गीत गाकर हर्षाेल्लास व उमंग धार्मिक नृत्य के साथ मनाया अपने प्यारे गुरुदेव हरिदासराम महाराज का जन्म महोत्सव मनाया।
समारोह का समापन गादीनशीन सतगुरू स्वामी भगतप्रकाशजी महाराज के मुखारविन्द का ‘‘पल्लव’’ (अरदास) पाकर प्रसाद वितरण किया गया। अन्त में आप संगत का आभार प्रदर्शन श्रीमती पुष्पा पमनानी ने प्रकट ने किया।