इंडियन नेवी में वसीम कुरेशी के चयन पर कयामपुर में हुआ जगह-जगह भव्य स्वागत

***********************
कयामपुर। भारतीय नौसेना के प्रशिक्षण कर इंडियन नेवी में चयनित होकर वसीम कुरेशी के अपने गृह गांव कयामपुर लौटने पर सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं नागरिकों ने जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत कर बधाइयां दी।
इस दौरान भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी जयस आदिवासी संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता ने भी युवा साथी वसीम कुरेशी के नेवी में चयन होने पर फूलमालाओं से भव्य स्वागत करते हुए बधाइयां दी। जिला प्रवक्ता फिरोज मंसूरी ने बताया कि वसीम में हमारे गांव समाज का नाम रोशन किया है नेवी में चयन होकर वसीम के गांव आगमन पर गांव वासियों का राजनीतिक पार्टियों सामाजिक संगठन भीम आर्मी जय संगठन के साथियों द्वारा भव्य स्वागत कर दी। वसीम कुरैशी के परिजनों ने स्वागत करने आए राजनीतिक पार्टी सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों का हृदय से आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया और कहा कि वसीम का भारत की सुरक्षा की सेवा में चयन होने पर हमें गर्व है और इसमें सभी छोटे-बड़े माता बहनों और बुजुर्गों का आशीर्वाद और दुआ से सेवा का अवसर मिला है।