पक्षियों का जीवन बचाने के लिए सक्रिय है संस्था बि. आर. फाउंडेशन मंदसौर शहर मे वितरित किए 3100 परिंडे
मंदसौर-भीषण गर्मी इस दौर में बेजुबान पशु पक्षियों को पिने का पानी उपलब्ध कराने के लिए ।मध्यप्रदेश की सामाजिक संस्था बी.आर. फाउंडेशन द्वारा बेजुबान पशु पक्षियों के लिए एक अभियान चला रही है। सकाेरा विथं सेल्फी अभियान सीजन-5, इस अभियान के तहत संस्था प्रतिवर्ष 21 हजार सकोरे आम लोगों में वितरित करती है।। आज संस्था द्वारा मंदसौर शहर में आम लोगों को नि:शुल्क 3100साै परिंडे वितरित करने का लक्ष्य रखा गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नेताओं और अधिकारियों एवं समाजसेवीयाे द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई है। तत्पश्चा ट नगर के मुख्य चौराहे एवं नगर की हर दुकान पर सकाेरे वितरित किए।इस सराहनीय कार्य में नगर वासी भी बड़े उत्साह के साथ सम्मिलित हुए।एवं परिंडे में प्रतिदिन पानी डालने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रमाबाई बंसीलाल गुर्जर, संस्था संरक्षक शांतिलाल मालवीय (पूर्व जनपद प्रधान), सुरेश खचनारिया, विनय दुबेला संरक्षक (पंछी बचाओ),समाजसेवी सुनील जी बंसल, संस्था संस्थापक कृष्ण परिहार, पंछी बचाओ संस्थापक राकेश भाटी,प्रदेश उपाध्यक्ष विद्या कड़ौतिया, संजय नीमा,प्रदेश कोषाध्यक्ष हर्षित कडोतिया, जिला अध्यक्ष कमलेश भमरोटा, उपाध्यक्ष हेमंत कछावा, जय सिसोदिया, सोनिया नाहर, अरविंद दांगी, नागेश्वर मालवीय, सुनील सोलंकी, भारत बामनिया, सलोनी मोदी, नानू पटेल, आशा पारीकप आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सूरज धनगर द्वारा दी गई।