एक अनूठी पहल: एक दिन की कमाई माताजी और बालाजी के चरणों में सप्रेम भेंट करेगे मेला व्यापारी
शामगढ़ । मेले के समस्त व्यापारी के व्यापारी श्रीमती कविता नरेंद्र जी यादव का स्वागत सम्मान करने के लिए उनके निवास पर पधारे नपा अध्यक्ष ने सहर्ष उन सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए स्वागत की मना कर दिया उनका कहना था कि आप सब झूले चकरी एवं अन्य व्यापारी हाड़ तोड़ मेहनत करके खून पसीने की कमाई करते हैं स्वागत सम्मान हम करेंगे आप हमारा सम्मान ना करें ।
इसी से अविभूत होकर समस्त व्यापारियों से नपा अध्यक्ष ने एक छोटा सा अनुरोध किया जिसे समस्त व्यापारियों ने सहर्ष स्वीकार करते हुए अपनी एक दिन की इनकम जिसमें बड़े झूले नाव रेलगाड़ी वाले आते हैं।
इन सब ने एक दिन मेला अवधि बढ़ाकर उस दिन की सारी कमाई मां महिषासुर मर्दिनी देवी मंदिर निर्माण समिति को देने एवं कुछ राशि वेणी के मार वाले बालाजी मंदिर में प्रदान करने की अनुमति प्रदान की हैं।
यह अपने आप में एक अनूठा प्रयोग है मेले में सभी धर्म एवं संप्रदाय के लोग मेले में अपना व्यापार व्यवसाय करते हैं।
माताजी व बालाजी के चरणों मे एक दिन के लिए अपनी कमाई देने का जो अभिनव प्रयास व्यापारियों किया है यह पहली बार अपने आप में अनूठा प्रयोग है।
नपा अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव एवं मेला सभापति कृष्णा नवीन फरक्या ने एक दिन के लिए मेले की अवधि बढ़ाने की अनुमति दे दी हैं और समस्त क्षेत्र एवं नगर वासियों से अनुरोध किया है कि 22 मई के दिन सभी एक बार और मेले में आए झूले नाव रेलगाड़ी का उपयोग अधिक से अधिक करें । ताकि बालाजी एवं माताजी मंदिर में अधिक से अधिक धनराशि सहयोग स्वरूप प्रदान हो सके