17 जून को वार्ड 39 में अतिथि गणों के करकमलों द्वारा करोड़ों रुपए के विकास कार्यों कि सौगात -श्रीमती भारती पाटीदार

**********************
मंदसौर । (राजकुमार जैन)नगर पालिका परिषद मंदसौर के वार्ड क्र 39 के पार्षद श्रीमती भारती धीरज पाटीदार के वार्ड क्षेत्र करोड़ों रुपए के निर्माण कार्यों कि सौगात वार्ड वासियों को मिलने जा रही है।
नगर पालिका मंदसौर वार्ड 39 पार्षद एवं जिला योजना सदस्य श्रीमती भारती धीरज पाटीदार ने बताया कि 17 जून 2023 शनिवार को सुबह 9 बजे वार्ड क्र 39 मे विभिन्न निर्माण कार्यो के भूमि पूजन किये जायेगे। भूमि पूजन के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सांसद सुधीर गुप्ता क्षेत्र के विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नानालालअटोलिया, किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंसी लाल गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी गुर्जर, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला , भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौर , भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत , भाजपा जिला महामंत्री विजय अटवाल, भाजपा वरिष्ठ नेता पारस मांवर, एवं समस्त सभापति गण पार्षद गण के आथित्य में संपन्न होगा।
वार्ड क्रमांक 39 महाकाल गार्डन मेघदूत नगर और वार्ड क्रमाक 39 दास बालाजी के पास गांधीनगर समय – प्रात: 10 बजें 1.मेघदूत नगर डिवाइडर रोड से सांवरिया किराना सीमेंट कंकरीट रोड का निर्माण लागत राशि लगभग 42 लाख रुपए ,2. मेघदूत नगर जोनल कार्यालय से लेकर पुलिया तक आरसीसी रोड निर्माण लागत लगभग 25 लाख रुपए, 3. महाकाल गार्डन पाथवे निर्माण लागत लगभग 10 लाख रुपए ,4.राजेश सिकरवार के मकान से लेकर दास बालाजी कॉलोनी रोड कांक्रीट रोड निर्माण लागत लगभग 20 लाख रुपए,5. दास बालाजी बगीचे के बाउंड्री वाल एवं पाथवे का निर्माण लागत लगभग 12 लाख रुपए ,6.शारदा विहार कॉलोनी से लेकर ईट भट्टे तक नाला निर्माण लागत लगभग 10 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया जाएगा।