समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 20 मई 2024

================
राजीव जी के बलिदान दिवस शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर द्वारा मनाया जायेगा
संगोष्ठी व रक्तदान होगा
मंदसौर – शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव जी गांधी के बलिदान दिवस 21 मई मंगलवार को प्रातः 10 से 10.45 बजे तक शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । उसके उपरांत इन्दिरा गांधी जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में रक्तदान किया जायेगा । आयोजन में मुख्य वक्ता पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश जी रातडिया होगे । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जी जैन,लोकसभा कांग्रेस उम्मीदवार श्री दिलीप सिंह जी गुर्जर,पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल, पुष्पा भारतीय,पूर्व नपा अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख,नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी सहित वरिष्ठ नेतागण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। अतः सभी जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारीगण,मंडलम एवं सेक्टर अध्यक्षगण,पार्षद,पूर्व पार्षद गण,पार्षद प्रत्याशी गण,बूथ के सभी पदाधिकारीगण,मोर्चा संगठन, विभाग, प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण,समस्त कांग्रेस कार्यकर्तागण समय पूर्व आयोजन में पधारने का अनुरोध मंडलम अध्यक्ष गण में सर्वश्री रमेश ब्रिजवानी, विश्वनाथ सोनी, वकार खान, अजय सोनी, अजय मारू, पंकज जोशी, राजनारायण लाड़, शुभम कुमावत, नितेश सतीदासानी, दशरथ सिंह राठौड़, विजय जैन आदि ने अधिक से अधिक संख्या में पधारने का अनुरोध किया है ।
=================
योग शिविर में बच्चों ने सीखे स्वस्थ रहने के गुर, समापन पर योग गुरू सुरेन्द्र जैन का किया सम्मान
मानसिक शांति और तेज दिमाग के लिए योग को जीवन में शामिल करें
समापन पर योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने बुद्धि को तीक्ष्ण और याददाश्त बढ़ाने वाले योगा कराये। श्री जैन ने बच्चों से कहा कि मानसिक शांति और तेज दिमाग के लिए योग को जीवन में शामिल करना चाहिए। अक्सर शिकायत रहती है कि बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है। ध्यान भटकने के कारण वे याद किए हुए पाठ भूल जाते हैं। ऐसे में योग कई शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से निजात पाने और बीमारियों से बचाव के लिए फायदेमंद होता है। आपने बताया कि सामान्य तौर पर नींद की कमी, मोबाईल का अधिक उपयोग, शरीर में कम ऊर्जा सहित कई कारणों से याददाश्त कमजोर हो सकती है। याददाश्त और तेज दिमाग के लिए कुछ योगासन का अभ्यास नियमित तौर पर करना चाहिए। आपने बच्चों को पद्मासन, सर्वांगासन योग, हलासन योग, ध्यान सहित अन्य योग क्रियाये करवाये।
संस्था अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने कहा कि छः दिवसीय शिविर में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। उत्साहवर्धन के लिये सभ्यता सुपर मार्केट, रोटरी क्लब, जैएसजी मेन, लायंस गोल्ड, डॉ. विमल मेहता परिवार ने बच्चों को उपहार दिये गये है। आपने बच्चों से आव्हान किया के मंदसौर के विभिन्न क्षेत्रों में दशपुर योग संस्थान द्वारा आयोजित हो रही निःशुल्क नियमित योग कक्षाओं में भाग ले।
योग क्रियाओं का प्रदर्शन शोकिन धाकड़ ने किया। बच्चों को समाजसेवी ब्रज नैनवानी की ओर से को स्वल्पाहार व डॉ. विमल मेहता की ओर से उपहार प्रदान किये। इस अवसर पर प्रीति जैन, प्रेमेन्द्र चौरड़िया, विजय पलोड़, महेश सेठिया, अनुपम माली, नेहा गांधी, शोंकी कश्यप, राजेन्द्र चाष्टा, कंवरलाल पाटीदार, सी.एस. नारानिया आदि उपस्थित रहे। संचालन संस्था सचिव लोकेन्द्र जैन ने किया एवं आभार संस्था उपाध्यक्ष जितेश फरक्या ने माना।
==========
जनकल्याण गौरक्षा समिति ने सांसद श्री गुप्ता का जन्मदिन गौशाला में गौ सेवा कर मनाया
सांसद सुधीर गुप्ता ने गौसेवा को सर्वश्रेष्ठ सेवा बताया । संगठन अध्यक्ष कपिल माली ने बताया कि गौ सेवा से चारो धाम के तीर्थ का फल प्राप्त हो जाता है सनातन धर्म में गौ सेवा को सबसे बड़ी सेवा बताया गया है ।
इस अवसर प संगठन सलाहकार दिलीप भावसार, सचिव दीपक प्रजापत, कोषाध्यक्ष रोहित देवड़ा, मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह, पार्षद प्रतिनिधि नरेन्द्र बंधवार, यूसुफ गोरी व गौ सेवक गोपाल सोपरा, हरलाल माली, पवन माली, बंटू नामदेव, प्रकाश ग्वाला, शौकीन नलवाया, जितेन्द्र ग्वाला, प्रितेश पोरवाल, नवीन नामदेव, शिवम, भानु, लाला, चेतन ग्वाला, धीरज व भाजपा पदाधिकारी अरविंद सारस्वत, प्रितेश चावला, धीरज पाटीदार, कपिल भण्डारी, पुलकित पटवा, अमन फरक्या आदि उपस्थित रहे ।
=====================
मतगणना के दिन रहेगा शुष्क दिवस
मंदसौर 19 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 4 जून को मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला
दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने 4 जून को मतगणना के दिन शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस अवधि के दौरान
जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें, मदिरा गोदाम, एफ. एल.-2 बार, एफ.एल. 3 बार, एफ. एल -2 (कक), एम्बी वाईन
शॉप, स्टोरेज मद्य भंडागार को पूर्णत: बंद रखा जाकार क्रय- विक्रय प्रतिबंधित किया जाता है।
=============
मध्यप्रदेश खेल अकादमी वाटर स्पोर्ट्स के लिए प्रतिभाओं का चयन आज
मंदसौर 19 मई 24/ जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र दवेड़ा द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश शासन खेल विभाग द्वारा संचालित
आवासीय वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में सेलिंग विधा हेतु प्रतिभा चयन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे में जिले के 08 से 12
वर्ष की आयु वर्ग के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन भोपाल से आए तकनीकि टीम के सदस्यों द्वारा खेल के निर्धारित माप दंड
अनुसार करेंगे।
प्रतिभा चयन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों अपने साथ मूलनिवासी, जन्म प्रमाण-पत्र साथ लाना और आवश्यक स्पोर्ट्स किट
में आना अनिवार्य होगा। चयन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु खिलाड़ी 20 मई 2024 को शाम 4 बजे कार्यालय खेल विभाग हॉकी एस्ट्रो
टर्फ मैदान MIT चौराहा मंदसौर उपस्थित हो सकते है।
=============
राष्ट्रीय वृद्ध जन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण आज
मंदसौर 19 मई 24/ जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय वृद्ध जन स्वास्थ्य देखभाल
कार्यक्रम के अंतर्गत 20 मई 2024 को प्रातः 9 बजे से शाम 4 तक जिला चिकित्सालय मंदसौर, सिविल अस्पताल भानपुरा, गरोठ,
शामगढ़, सुवासरा, सीतामऊ, मल्हारगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुंधडका, नगरी, पिपलिया मंडी, नारायणगढ़, कयामपुर में 60 वर्ष
से अधिक उम्र के महिला एवं पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी।
वृद्धावस्था से संबंधित मानसिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक अक्षमता इत्यादि समस्याओं विषयक सामुदायिक स्वास्थ्य संवाद सत्र का भी
आयोजन किया जाएगा । वृद्धजन हेतु मानवाधिकारों /सिद्धांतों के संबंध में जन जागरूकता ।
वृद्ध स्वास्थ्य शिविर में नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद की जांच, दंत परीक्षण, नाक कान गला, ऑर्थोपेडिक, क्षय रोग, फिजियोथैरेपी,
बीपी, शुगर, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, मानसिक स्वास्थ्य इत्यादि का परीक्षण एवं परामर्श दिया जाएगा ।