कोचिंग सेंटर संचालक व अतिथि शिक्षक श्रवण परमार का हार्टअटैक आने से आकस्मिक निधन, शोक की लहर
ताल –शिवशक्ति शर्मा
ताल तहसील के ग्राम पंचायत कोठडी ताल के निवासी श्रवण परमार सर जो बच्चों को शिक्षित करने के लिये कोचिंग क्लास सेंटर का संचालन करते हुए शासकीय बा.उ.मा.वि.ताल में भी अतिथि शिक्षक के रूप मे अपनी सेवाऐं देते रहे व छात्रों को रसायन विज्ञान का अध्यापन कार्य कराते थे। उनका व्यक्तित्व सदैव हंसमुख मिलनसार शालीनता पूर्वक जीवन व्यतीत करने वाला था।
ग्रामीणों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारीगण से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रवण परमार सर को गई रात्रि मे अचानक हार्ट अटैक की शिकायत होने पर उनको जावरा के नीजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां उपचार के दौरान 19 मई की दोपहर करीबन 12 बजे उनका आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही उनके द्वारा पढाये हुए छात्र छात्राऐं अपने अपने मोबाईल वाट्अस पर उनको भावभिनी श्रद्धांजली अर्पित करने का सील सीला शुरू हो गया। शोक के समाचार से गावं में एवं शिक्षा जगत एवं परिवार में शौक की लहर व्याप्त हो गई।
मृत्यु पश्चात उनका पार्थिव शरीर उनके गांव कोठडी ताल लाया गया एवं परिवार व ग्राम वासियों तथा शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में गांव के निकट चंबल नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया एवं उपस्थित लोगों ने नम आंखों से शोक श्रृद्धाजलि देकर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने व परिवार को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।