आरोग्य भारती के तत्वाधान में मल्हारगढ़ में तीन दिवसीय योग शिविर संपन्न
प्रतिदिन योग कर शरीर को स्वस्थ और स्फुरित रख सकते हैं- डॉ कछावा
मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़। मालवा प्रांत आरोग्य भारती की मल्हारगढ़ तहसील इकाई के तत्वाधान में मल्हारगढ़ में तीन दिवसीय योग शिव यर 16 मई से 18 मेई तक तहसील परिसर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी बाल उद्यान में मंदसौर जिला आरोग्य भारती संयोजक श्रीमती बंटू भूत द्वारा लोम विलोम पद्मासन चतुर्भुज आसान शीर्षासन शरीर का प्रत्येक अग योगासन में अपना काम करते है सूर्य नमस्कार सहित अनेक प्रकार के योग सिखाए गए जिसमें नगर के अनेक गणमान्य नागरिक माताएं बहने बच्चे युवा बुजुर्ग पुरुष ने शिविर का लाभ लिया और तीन दिन तक लगातार योगासन किए ।
18 मई 2024 को योग शिविर समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि मालवा प्रांत आरोग्य भारती अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विभाग संघचालक एवं पूर्व विभाग कार्यवाह डॉ विष्णु सेन कछावा योग शिविर के समापन के अध्यक्षता आरोग्य भारती मंदसौर जिला संयोजक श्रीमती बंटू भूत ने की डॉक्टर कच्छावा शिविर में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए डॉक्टर कच्छावा ने कहा कि प्रतिदिन प्रात सूर्योदय से पहले उठना चाहिए जल्दी उठकर गुनगुना गर्म पानी पीना चाहिए और उसके बाद में दैनिक क्रिया शुरू करना चाहिए गर्म पानी पीने से शरीर के अंदर जितने भी रोगाणु होते हैं वह मूत्र और सोच के साथ बाहर आ जाते हैं और फिर योग हम अगर प्रतिदिन सुबह उठकर करते हैं तो हमें अपने स्वयं को एवं पूरे परिवार को स्वस्थ रखने में फिट रख सकते है अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं अपना शरीर को निरोग रख सकते हैं और कल से मल्हारगढ़ के योगाचार्य दीपक जी मुजावदीया प्रतिदिन इसी स्थान पर योग करवाएंगे अधिक से अधिक संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक माताएं बहने युवा बुजुर्ग है इसका लाभ ले सकते हैं।
योग शिविर में विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजयवर्गीय मल्हारगढ़ के योगाचार्य दीपक मुजावदिया सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व अध्यक्ष भेरुलाल जी चौधरी शिशु मंदिर के कोषाध्यक्ष एडवोकेट बगदीम गुप्ता पूर्व सांसद प्रतिनिधि भाजपा मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत शिशु मंदिर के पूर्व अध्यक्ष वर्दी चंद ट्रेलर मल्हारगढ़ के वरिष्ठ नागरिक घीसा पुरी गोस्वामी फॉरेस्ट भाजपा नेता कचोमल पोरवाल सुरेश रतनावत संजय रतनावत भेरूलाल प्रजापति करना खेड़ी सुनील जी मुजावदिया चंडीगढ़ रिटायर्ड शिक्षक मेघराज गहलोत मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉक्टर योगेश कछावा कुलदीप रतनावत सहित अनेक माताएं बहने युवा बच्चे उपस्थित है कार्यक्रम का संचालन मल्हारगढ़ तहसील आरोग्य भारती के संयोजक डॉक्टर जितेंद्र गहलोत ने किया एवं आभार योगाचार्य दीपक मुजावदीया ने माना।