===============
आसन की नई तकनीकों व हांस्य से ओतप्रोत रहा शिविर का दूसरा दिन
खण्डेलवाल वैश्य समाज के शिविर की प्रशंसा
नीमच, निप्र। खण्डेलवाल वैश्य समाज द्वारा पत्रकार स्व गोपाल खण्डेलवाल स्मृति पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन झूलेलाल मन्दिर पर किया जा रहा है। योग शिविर के दूसरे दिन योग गुरु गुणवंत गोयल ने सभी को आकर्षक, स्फूर्तिमय आसनों, प्राणायाम के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम राम की हंसी व रावण हांस्य तथा स्वयं की हंसी का अभ्यास करवाया।
साथ ही जिला पुलिस के रक्षित निरीक्षक विक्रमसिंह भदौरिया ने लाफ्टर थेरेपी करवाकर पूरे पांडाल को हंसी के ठहाकों से गुंजायमान कर दिया। हर एक शिविरार्थी के चेहरे खिल उठे। एक स्वर में सभी ने हांस्य की दुनिया से ओतप्रोत करवाने वाले आरआई विक्रमसिंह भदौरिया को पुनः शिविर में आने का आग्रह किया।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष विमल सरावगी ने खण्डेलवाल वैश्य समाज के इस प्रयास को सराहनीय बताया। अग्रवाल सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष आशीष मित्तल स्व गोपाल खण्डेलवाल की स्मृति में लगे इस योग शिविर को जन उपयोगी बताया। कृति संस्था अध्यक्ष बाबूलाल गौड़ ने अष्टांग योग करने पर जोर दिया।
साहित्यिक संस्था सार्थक सृजन अध्यक्ष व साहित्यकार प्रमोद रामावत ने कहा कि स्वास्थ्य की जागरूकता व जीवन में कोई परिवर्तन आए इस भाव से खण्डेलवाल वैश्य समाज ने स्व. गोपाल भाई की स्मृति में शिविर आयोजित किया है। शिविर की सफलता शिविरार्थियों की संख्या से साफ नजर आ रही है इसके पीछे गोपाल भाई का पुण्य व वरुण व विवेक के अंदर समाजसेवा का जज्बा का ही परिणाम है।
महात्मा गांधी विचार मंच के अध्यक्ष एवं ऑर्थोपेडिक सर्जन दीपक सिंहल ने कहा कि बाहर से भीतर की जो यात्रा है वह योग है। हमारी खुशी हमारा आनन्द सबकुछ भीतर है हम उसे बाहर ढूंढते है। डॉ सिंहल ने कहा कि हर दिन हमारा एक नया जीवन है हर पुराने सारे राग द्वेष मन मुटाव भूलकर नया जीवन जीयें हम सफल होएंगे।
योग शिविर के दूसरे दिन शुरुआत से संत सुन्दरदास जी व पत्रकार गोपाल खण्डेलवाल के चित्र पर माल्यार्पण अतिथियों द्वारा कर खण्डेलवाल समाज के इस प्रयास व गुरुदेव गुणवंत गोयल की सेवा को प्रशंसनीय बताया।
खण्डेलवाल समाज अध्यक्ष मधुसूदन खण्डेलवाल व शिविर प्रमुख विवेक खण्डेलवाल ने बताया कि शिविर के अंत मे पुदीना व आंवला का मिक्स ज्यूस लाभार्थी साधना देवेश खण्डेलवाल के सहयोग से वितरित किया गया।
शिविर में खण्डेलवाल समाज के निवर्तमान अध्यक्ष व शिविर आयोजन मण्डल के प्रमुख सदस्य वरुण खण्डेलवाल, सचिव राजेश लाभी, उपाध्यक्ष प्रदीप घीया, कोषाध्यक्ष सन्तोष पाटोदिया, सुरेश दुसाद, केतन खंडेलवाल, राकेश खंडेलवाल आदि समाजजन मौजूद रहे।
आज तीसरे दिन योग गुरु श्वेता जोशी जुम्बा व एरोबिक्स सिखाएंगी। शिविर में बतौर अतिथि ट्रैफिक टीआई उर्मिला चौहान, डॉ रंजना सिंहल, डॉ प्रियंका कदम, डॉ मनीषा चमड़िया, डॉ माधुरी चौरसिया, वैश्य महासम्मेलन महिला जिलाध्यक्ष संगीता जारोली, सिंधी सोश्यल ग्रुप महिला अध्यक्ष सिमरन सोनी मौजूद रहेंगी।
=================
लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून को पी.जी.कॉलेज नीमच पर होगी
कलेक्टर श्री जैन ने अधिकारियों को सौंपे मतगणना कार्य के दायित्व
नीमच 16 मई 2024,लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 13 मई को डाले गये मतों की गणना 4
जून 2024 को प्रात:8 बजे से स्वामी विवेकानन्द शासकीय स्थातकोत्तर महाविद्यालय
नीमच पर तीन अलग-अलग कक्षों में की जावेगी। मतगणना स्थल तथा मतगणना कार्य की
व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश
जैन व्दारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है।
इस संबंध में जारी आदेशानुसार मतगणना स्थल पर मतगणना अवधि में सम्पूर्ण कानून
व्यवस्था का दायित्व अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
श्री नवलसिह सिसोदिया को सौंपा गया है। मतगणना स्थल के बाहर भी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट
तैनात किए गए है। मतगणना दल गठन एवं रेण्डमाईजेशन का दायित्व जिला पंचायत सीईओ
श्री गुरूप्रसाद एवं डीआईओ श्री योगेश जैन को सौंपा गया है। मतगणना स्थल पर विभिन्न
व्यवस्थाओं का दायित्व एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा, लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री,
पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य, सिविल सर्जन नीमच एवं सीएमओ नीमच को सौंपा गया है। मतगणना
प्रशिक्षण का दायित्व डिप्टी कलेक्टर सुश्री मयूरी जोक व नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर
डॉ.राजेश पाटीदार, श्री मनोज जैन, डॉ.अक्षयसिह बावल को सौंपा गया है। स्ट्रांग रूम का
दायित्व उप जिला अधिकारी श्री संजीव साहू, जिला कोषालय अधिकारी श्री बीएम सुरावत, पेंशन
अधिकारी श्री एल.एन.चौहान एवं संबंधित एसडीएम को सौंपा गया है। इसके साथ ही मतगणना
एवं सिलिंग सामग्री, मीडिया सेंटर, आईटी एवं सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम, कम्यूनिकेशन रूम, चाय
स्वल्पाहार, भोजन व्यवस्था, आर्ब्जवर कक्ष, परिवहन व्यवस्था, स्वास्थ्य समिति,
इलेक्ट्रानिक सामग्री व्यवस्था, संचार व्यवस्था, विद्युत सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना
मानदेय वितरण संबंधी दायित्व भी विभिन्न अधिकारियों को सौंपे गये है।
-00-
कुएं में डूबने से मृत्यु होने पर पीडित परिवार को चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 16 मई 2024, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद श्री राजेश शाह व्दारा राजस्व
पुस्तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत पूजा कुमारी पति लाभचंद जाति भील निवासी सुवाखेडा को
चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। पूजा कुमारी के पति लाभचंद भील
की मोरक्का में 9 मार्च 2024 को पत्थर की ट्रेक्टर ट्राली कुंए में गिरने से डूबने से मृत्यु
हो जाने पर आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
-00-
कलेक्टर श्री जैन ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण
नीमच 16 मई 2024, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को
लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत नीमच में स्थापित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर
महाविद्यालय नीमच के परिसर एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण कर, सुरक्षा व्यवस्था का
जायजा लिया। कलेक्टर श्री जैन ने सीसीटीवी के माध्यम से स्ट्रांग रूम परिसर की निगरानी एवं
सुरक्षा व्यवस्था कार्य का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
-00-
गौ सेवा दल का अभिनव प्रयास, देर रात्रि कुएं से निकाला श्वान
नीमच। मूक जानवरों के लिए वरदान साबित हो रहे गौ सेवा दल की कार्यप्रणाली से निश्चित ही मूक जानवरों की जिंदगी बच रही है, इसका श्रेय जाता है गौ सेवा दल के सदस्यों को। जो सूचना मिलने के बाद बिना किसी स्वार्थ के अपनी जान की परवाह किए बगैर चाहे रात हो या दिन हो कभी भी किसी भी समय मुक जानवरों की जान बचाने निकल पड़ते है। गुरुवार की रात्रि को सार्वजनिक कुएं में गिरे एक श्वान (कुत्ते) की जान गौ सेवा दल के सदस्यों ने बचाई।
नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गणपति नगर वार्ड नंबर 08 में एक सार्वजनिक कुआं है जिसमे गुरुवार को एक कुत्ता गिर गया। जिसकी जानकारी रहवासी मनीष चांदना को शाम 6.30 बजे लगी तो उन्होंने उसे बाहर निकालने के लिए नगर पालिका के जिम्मेदार घनश्याम नागदा को फोन लगाया तो तीन बार घंटी जाने के बाद उन्होंने उनका मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। नपा की बड़ी टंकी के वहां फोन लगाया तो वहां जानकारी ले ली बाद में पता किया तो वहां से नपा कर्मचारी बोला आपकी सूचना संबंधित जगह भेज दी और आप 101 पर फोन लगाओ कहकर फ़ोन रख दिया। काफी देर हो जाने के बाद गौ सेवा दल के सदस्यों को कुएं में कुत्ता गिरने की सूचना दी गई तो गौ सेवा दल के सदस्यों मितेश अहीर, सद्दाम कुरेशी, विकासराव शिंदे आदि ने देर किए बगैर रात्रि 9.00 बजे गणपति नगर पहुंचे और जान हथेली पर रखकर अंधेरे में मितेश अहीर ने कुएं में उतरकर कुत्ते को सकुशल बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई। उनके इस कार्य में सद्दाम कुरेशी, विकास राव शिंदे व केके बैरागी ने सहयोग किया। रहवासियों ने गौ सेवा दल के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
जैसा कि विदित है की नीमच शहर सहित आसपास क्षेत्रो में सूचना मिलने पर गौ सेवा दल के सदस्य वहां पहुंचकर मुक जानवरों की रक्षा करने का कार्य करते है। और तो और यदि उन्हें कोई घायल पशु/जानवर मिलता है तो उसका निस्वार्थ भाव से इलाज करते है और जब तक ठीक नहीं हो जाता तब तक उसकी सेवा करते है। इस प्रकार से सेवा करने वाले गौ सेवा दल को कही से भी कोई मदद नहीं मिलती है। स्वयं गौ सेवा दल के सदस्य जानवरो के लिए चारे का, दवाई का व अन्य आवश्यक वस्तुओं का इंतजाम करते है।
पशु चिकित्सा विभाग से भी उन्हे कभी भी कोई सहायता नही मिली है, जब की गौ सेवा जैसे दल को पशु चिकित्सा विभाग से मदद मिलना चाहिए। ताकि वे मुक जानवरों की और अच्छी तरह सेवा कर सके।