समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 18 मई 2024,
==============
शासकीय आईटीआई गरोठ में प्रवेश के लिए 20 मई तक करें आवेदन
मंदसौर 17 मई 24/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गरोठ के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि आईटीआई गरोठ में प्रवेश के लिए 20 मई तक आवेदन कर सकते है। आवदेन करने के लिए www.dsd.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते है।
====================
जिले के डाकघरों में स्थित आधार नामांकन और अपडेशन की सुविधा उपलब्ध
मंदसौर 17 मई 24/ अधीक्षक डाकघर मंदसौर ने बताया कि मंदसौर जिले के डाकघरों में आधार नामांकन और अपडेशन की सुविधा उपलब्ध है। मंदसौर जिले के चयनित डाकघरों में मंदसौर प्रधान डाकघर, मंदसौर सिटी उपडाकघर, गुराडिया देदा शाखा डाकघ्ज्ञर, सीतामउ उपडाकघर, नाहरगढ उपडाकघर, दलौदा उपडाकघर, पिपलिया उपडाकघर, मल्हारगढ उपडाकघर, सुवासरा मंडी उपडाकघर, शामगढ उपडाकघर, गरोठ उपडाकघर, भानपुरा उपडाकघर में नवीन आधार पंजीयन एवं आधर अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। जिले की जनता से अनुरोध है कि डाकघरों में से अपने क्षेत्र के नजदीक डाकघरों में सम्पर्क कर सुविधा का अधिक से अधिक लाभ लेवें।
=====================
लापरवाहपूर्वक गाड़ी चलाकर दुर्घटना कारित करने वाले आरोपी को 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं जुर्माने से दंडित किया
मंदसौर। सुश्री रूपा मिश्रा, न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी मंदसौर द्वारा आरोपी राहुल पटेल तनय पिता जगदीशचंद्र पटेल, उम्र 32 वर्ष निवासी मकान नंबर 295 धनी की कुटिया, नया रामनगर, जिला जबलपुर को 01 वर्ष के कठोर कारावास एवं पाच हजार रूपये जुर्माने से दण्डित किया गया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 25.03.2017 को फरियादी राहुल शर्मा, दीपक, नितिन, शुभम तथा राहुल पटेल वाहन क्र. एमपी.09 जे.क्यू. 0034 से वृंदावन ढ़ाबे से खाना खाकर मंदसौर वापस आ रहे थे। कार को राहुल पटेल चला रहा था, जिसके पास नितीन बैठा था तथा शेष तीनों पीछे बैठे थे। महू नीमच रोड़ बायपास मंदसौर के पहले सावरिया ढाबे के सामने रोड़ पर राहुल पटेल द्वारा गाड़ी को तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर डिवाईडर से टकरा दी जिससे कार तीन पल्टि खाकर रोड़ के दूसरी तरफ जा गिरी। जिस कारण शुभम की कार के नीचे दबने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा शेष सभी गाड़ी से बाहर गिर गये। उक्त दुर्घटना से फरियादी राहुल शर्मा को गाल, सिर व दाहिने पैर में तथा नितिन को सिर, बाये घुटने में, दीपक को सिर व बाये हाथ व गर्दन पर चोटे आई। राहुल पटेल मौके से भाग गया। आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाकर आहतगण को अस्पताल पहुंचाया। उपरोक्त देहाती नालसी के आधार पर अभियुक्त राहुल पटेल के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया एवं आवश्यक अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
विचारण के दौरान प्रकरण में न्यायालय के समक्ष अभियोजन अधिकारी द्वारा रखे गये तथ्यो व तर्को से सहमत होकर साक्ष्य के आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को दोषसिद्ध किया।
प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री बलराम सौलंकी द्वारा किया गया।
=========
जिला हज कमेटी द्वारा हज ट्रेनिंग कैंप का आयोजन 18 मई को
मन्दसौर। जिला हज कमेटी मन्दसौर के चेयरमैन एडवोकेट शाहिद निज़ामी ने बताया हज यात्रा पर मन्दसौर से जा रहे हज यात्रियों का ट्रेनिंग कैम्प शनिवार 18 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर 5 बजे तक समेवाल विला नाहर सैय्यद दरग़ाह के पास मन्दसौर पर ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया जाएगा । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुधीर गुप्ता एवं जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव शिरकत करेंगे।
गवरमेंट हज ट्रेनर ताहीर अली साहब, हज ट्रेनर हाजी मो मक़सूद खान, हज ट्रेनर हाजी मो, जुनैद खान, हज ट्रेनर हाफीज अब्बास साहब हज के अरकान संबंधित मामले की ट्रेनिंग देंगे। सभी हाजी जो हज यात्रा पर जा रहे है वो ट्रैनिंग में शामिल हो। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9009042433 पर सम्पर्क करें। यह जानकारी हज कमेटी के सेक्रेटरी सरवर खान ने दी।
=========
खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, दो संस्थानों से लिए सेम्पल
मंदसौर। जिला कलेक्टर के निदेशानुर्सार गर्मी के मौसम में ध्यान रखते हुए खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को कार्यवाही के दौरान मंदसौर के दो संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि शुक्रवार 17 मई को कार्यवाही के दौरान मंदसौर के अफीम गोदाम रोड स्थित रामचंद्र द्वारिकादास से अरूण पिस्ता आईसक्रीम और श्री बाम्बे चैपाटी आईसक्रीम नरसिंहपुरा से राजभोग आईसक्रीम के नमुने लिये गये हैं।
सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा।
हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली के होटल में 26 वर्षीय नूतन की हत्या। वो भोपाल (MP) की रहने वाली थी। हत्यारोपी दोस्त विनोद ठाकुर (पलवल, हरियाणा) गिरफ्तार। वो लाश को सूटकेस में पैक करके होटल से ले जा रहा था। दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी। युवती बिना बताए MP से HP पहुंची थी।
======================
बड़े बालाजी मंदिर समिति द्वारा विराट कवि सम्मेलन आज, देश के प्रख्यात कवि करेंगे काव्यपाठ
पं. रामनारायण शर्मा काव्य अलंकरण सम्मान विख्यात कवि पं. अशोक नागर को मिलेगा
मन्दसौर। श्री हनुमान जन्मोत्सव के तहत पुराना बस स्टेण्ड मंदसौर स्थित चमत्कारी श्री बड़े बालाजी मंदिर परिसर पर आज 18 मई, शनिवार को सायं 7 बजे से विराट अ.भा. कवि सम्मेलन का आयोजित होगा जिसमें देश के प्रख्यात कवि काव्य पाठ करेंगे। कार्यक्रम में स्व. श्री रामनारायण शर्मा काव्य अलंकरण सम्मान समारोह आयोजित भी होगा। इस वर्ष पं. रामनारायण शर्मा काव्य अलंकरण सम्मान शाजापुर के विख्यात कवि पं. अशोक नागर को दिया जाएगा।
श्री बड़े बालाजी मंदिर समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा एवं प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कविगण पं. श्री अशोक नागर (हास्य कवि) शाजापुर, राव अजातशत्रु (हास्य रस) उदयपुर, श्री सुरेश मिश्र (हास्य रस) मुम्बई, श्री मुकेश मोलवा (वीर रस) इन्दौर, श्री दीपक पारीक (हास्य रस) भीलवाड़ा, श्री पंकज प्रसून (गीतकार) मांडव, सुश्री सुमित्रा सरल (श्रंगार रस) रतलाम, श्री मुन्ना बेट्री (हास्य रस) सूत्रधार मन्दसौर काव्यपाठ करेंगे। कवि सम्मेलन के सूत्रधार राष्ट्रीय कवि मुन्ना बैटरी व मंच संचालक अशोक नागर शाजापुर होंगे।
मंदिर समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, सदस्यगण विनय दुबेला, विनोद रूनवाल (ज्योतिष सलाहकार), नरेश चंदवानी, दिनेश जोशी, चौथमल शर्मा, विष्णु शर्मा, जितेन्द्र व्यास, राजाराम तंवर, अनिल सुराह, हेमन्त सुराह, महेंद्रसिंह सिसोदिया, अनूप माहेश्वरी, मुकेश कुमावत, कपिल सोलंकी, सज्जनलाल खमेसरा, शिवशंकर सोलंकी, रवि ग्वाला ने सभी भक्तों व काव्य प्रेमियों से कवि सम्मेलन में उपस्थित रहकर काव्य रचनाओं का आनन्द लेने की अपील की है।
================
अ.भा. तेली महासभा म.प्र. के प्रदेश व संभाग में नवीन पदाधिकारी नियुक्त
मंदसौर! अखिल भारतीय तेली महासभा मध्यप्रदेश के विभिन्न पदों पर नवीन सदस्यों को मनोनीत किया गया है। जिसमें मंदसौर जिले में निवासरत सदस्यों को भी महासभा की प्रदेश व संभाग की कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण पदों पर स्थान मिला है।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम अस्तोलिया (गोंदी धर्मशी) और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ओमेश राठौर (मंदसौर) ने बताया है,कि महासभा के म.प्र. कोषाध्यक्ष पद पर भेरूलाल राठौर (नेतावली) व म. प्र.महिला अध्यक्ष पद पर आरती पति दिनेश कुमार साहू(दतिया), महासभा के प्रदेश महासचिव और ग्वालियर संभाग प्रभारी के पद पर रामबाबू साहू (खनियाधाना)शिवपुरी, शिवपुरी मीडिया प्रभारी के पद पर भारतसिंह साहू(शिवपुरी), प्रदेश के उपाध्यक्ष पद पर जगदीश प्रसाद साहू(खनियाधाना), महासभा जिला विधानसभा प्रभारी के पद पर सियाराम साहू को नियुक्त किया है। साथ ही उज्जैन संभाग के भी नवीन मनोनयन किए गए,जिसमें उज्जैन संभाग प्रभारी महेश सोलंकी (मंदसौर) की सहमति से,महासभा युवा प्रकोष्ठ मंदसौर जिला अध्यक्ष पद पर राहुल राठौर (मंदसौर) को मनोनीत किया गया है।
उक्त नवीन पदाधिकारियों का मनोनयन सामाजिक सेवाओं कर्मठता, जागरूकता एवं संगठन के प्रति कर्तव्यनिष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए, संघठन की राष्ट्रीय महिला संरक्षक यशोदाबेन नरेंद्रमोदी, तेली रवीकरण साहू राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक(कैबिनेट मिनिस्टर,म.प्र.), तेली बाबूलाल राठौर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, तेली कांतिलाल राठौर राष्ट्रीय महासचिव, तेली रामलक्ष्मण साहू राष्ट्रीय सचिव एवं ओमेश राठौर मध्य प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा सहमति प्रदान की गई एवं महासभा के प्रदेश पदाधिकारी,संभाग पदाधिकारी और जिले के सभी पदाधिकारी द्वारा नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
==========
योग शिविर में जैएसजी मेन ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई
शिविर में योग गुरु सुरेन्द्र जैन ने बच्चों से कहा कि स्वास्थ्य मनुष्य की सबसे अमूल्य सम्पत्ति है। जो लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते है वे निरोग रहते है। योग से जुड़कर निरोगी रहा जा सकता है। योग के दौरान सांसों का आदान प्रदान महत्वपूर्ण होता है। योगाभ्यास करते समय ऐसा स्थान चयनित करे जहां हवा का प्रवाह सुखद हो। योगासन करते समय सांस लेने के प्रति सचेत रहें। जहां प्रदूषित वातावरण हो वहां योग ना करें। बंद कमरे में भी योग करना उचित नहीं है। आपने कहा कि बढ़ता प्रदूषण व अशुद्ध भोजन भी अच्छे स्वास्थ्य के लिये खतरा बनता जा रहा है।
जैन सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष संजय दोशी ने कहा कि बच्चों में बचपन से ही स्वस्थ जीवन शैली विकसित कर दी जाए तो हमारी आने वाली पीढ़ी बीमारियों से नहीं जुझेगी। नियमित योगाभ्यास शरीर को स्वस्थ बनाता है तथा हमें रोगों से लड़ने की शक्ति देता है।
संस्था अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि छः दिवसीय शिविर को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। प्रतिदिन शिविर में आने वाले बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है। तथा सामाजिक संस्थाएं भी बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिये उपस्थित हो रही है।
योग क्रियाओं का प्रदर्शन योग शिक्षक जिनेन्द्र उकावत, बालिका प्रांजल धाकड़ व किरण शर्मा ने किया। जैएसजी मेन द्वारा बच्चों को शीतल पेय व बिस्किट का वितरण किया गया। शिविर के दौरान जैन सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष संजय दोशी, एमपी रीजन झोन कोऑर्डिनेटर कपिल भंडारी, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मेहता, विशाल गोदावत, सचिव राजेश सिंघवी, कोषाध्यक्ष गौरव सुराणा, सहसचिव मयंक गांधी, प्रवक्ता शिखर रांका, ग्रुप सदस्य हैप्पी पाटनी सीए का स्वागत संस्था अध्यक्ष दिनेश जैन सीए, उपाध्यक्ष जितेश फरक्या, सचिव लोकेन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष प्रीति जैन, विजय पलोड़, महेश सेठिया, अनुराग माली, शोकीन धाकड़, शौंकी कश्यप, तेजमल गांधी ने किया। आभार जेएसजी मेन सचिव राजेश सिंघवी ने माना।
ललिता मेहता अध्यक्ष, रीमा सैनी सचिव व प्रीति रत्नावत कोषाध्यक्ष मनोनीत
साथ ही प्रथम उपाध्यक्ष चित्रा मण्डलोई, द्वितीय उषा चौधरी, सहसचिव मनीषा सोनी, टेल ट्विस्टर नीलम जैसवानी, टेमर रीटा पारिख, संचालक मंडल में दीपा बाफना, नीता सौलंकी, चंदा कोठारी, मनीषा मेहता, प्रीति नारंग, मनीषा मण्डवारिया, सुशीला नाहटा, नीता छापरवाल, पूजा गांधी लिये गये। मेम्बरशीप कमेटी में सुषमा नाहटा, चन्द्रकांता पुराणिक, पुष्पा चेलावत को लिया गया।
इस अवसर पर गत वर्ष किए गए कार्यों से प्रभावित होकर क्लब की वर्तमान अध्यक्ष पुष्पा चेलावत को डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 का रीजन 5 एवं जोन-2 का जोन चेयरमैन नियुक्त किया।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को क्लब की नॉमिनेशन कमेटी की चेयरपर्सन नंदा मेहता, संतोष सेठी, सुशीला नाहटा, सुशीला गोधा, सुमित्रा चौधरी, नीता छापरवाल, विनिता कीमती ने बधाई दी है।