नागदा

अपडाउनर्स एवं आम यात्रियों की जनसमस्या को लेकर समाजसेवी सकलेचा ने क्षेत्रीय विधायक को पत्र सौपकर चर्चा की।

अपडाउनर्स एवं आम यात्रियों की जनसमस्या को लेकर समाजसेवी सकलेचा ने क्षेत्रीय विधायक को पत्र सौपकर चर्चा की।

अपडाउनर्स एवं आम यात्रियों की जनसमस्या को लेकर समाजसेवी सकलेचा ने क्षेत्रीय विधायक को पत्र सौपकर चर्चा की।

असलम खान – संस्कार दर्शन

विधायक ने शीघ्र मांगो को पूर्ण करने का दिया आश्वासन।

नागदा (निप्र)- पिछले 14 वर्षो से निरन्तर आम यात्रियों की समस्याओं एवं सुझावो को लेकर प्रयासरत सकलेचा द्वारा अपडाउनर्स एवं यात्रियों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान से चर्चा की एवं विधायक द्वारा निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया।
समाजसेवी राजेश सकलेचा भाईजी ने विधायक चौहान को पत्र के द्वारा बताया कि विगत वर्षो से अप डाउनर्स एवं आम यात्रियों को रेलवे सफर के दोरान समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
पत्र में यह भी बताया कि अप डाउन करने वाले यात्रीयों की सुविधाजनक मेमू ट्रेन जो कि दाहोद से चलकर उज्जैन जाने वाली ट्रेन के समय में परिवर्तन कर देने के कारण अपडाउनर्स देर रात्रि तक घर पहुंच रहे है। मेमू ट्रेन को पूर्व के समय पर संचालन होता है तो अपडाउनर्स को काफी राहत मिलेगी।

कोटा-हिसार को नागदा तक लाया जाए

आगे पत्र में बताया गया कि कोटा-हिसार ट्रेन जो कि कोटा में 11 घंटे खड़ी रहती है यदि इस ट्रेन को नागदा या उज्जैन तक बढ़ा दिया जाय तो क्षेत्र के लोगो को सालासर एवं खाटूश्याम धार्मिक यात्रा के साथ हरियाणा तक यात्रा हो सकेगी। इससे रेलवे को अतिरिक्त आय होगी।

कोटा – नागदा ट्रेन को रतलाम तक बढाई जाय

इसी प्रकार कोटा नागदा ट्रेन जो कि नागदा में 2.30 घंटे खड़ी रहती है यदि इसे रतलाम तक बढ़ाया जाये तो अपडाउनर्स एवं आम यात्रीयों को काफी राहत मिलेगी।

उज्जैन-रतलाम ट्रेन समय का परिवर्तन –

पत्र में बताया कि सुबह रतलाम से कोटा जाने वाली एवं उज्जैन से रतलाम जाने वाली ट्रेनो का एक ही समय होने से उज्जैन से कोटा जाने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म बदलने से काफी भागमभाग करनी पड़ जाती है। इसलिये उज्जैन से रतलाम जाने वाली ट्रेन को कुछ समय पूर्व करने से समस्या हल हो जायेगी।

विधायक ने दिया आश्वासन –
सकलेचा ने बताया कि विधायक डॉ. चौहान से सुबह कार्यालय पर औपचारिक भेंट कर उनसे रेल यात्रियो की समस्याओं को विस्तृत रूप से बताया तथा रेल यात्रियो व अपडाउनर्स को हो रही परेशानी से अवगत कराया तब विधायक द्वारा शीघ्र ही शासन स्तर पर रेल अधिकारियो से चर्चा कर समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}