
विधायक डॉ मालवीय ने ताल में पत्रकारों व कार्यकर्ताओं से आमजन की समस्या सुनी, निराकरण करने का आश्वासन दिया
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
क्षेत्रीय विधायक डाक्टर चिंतामणि मालवीय ने ताल कृषि मंडी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं, आमजनों एवं पत्रकारों से समस्याएं सुनी ओर निराकरण करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़, जिला पंचायत सदस्य बंटी पितलिया एवं संतोष पालीवाल, थान सिंह मनुनिया , पूर्व पार्षद नवीन मेहता, मनीष राठौड़, पूर्व व्यापारी महासंघ अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी, शीतल सिंह, नरेंद्र सिंह, पार्षद आजाद मेव, गोविन्द आंजना, बंटी परमार, अनिरुद्ध सिंह डोडिया,राकेश खेत्रा, महेश आंजना ,मेहरबान सिंह, कालू सिंह, संतोष प्रजापत, मदन नायक, अभिषेक सिंह, बाबू दा दांगी, पत्रकार धर्मेन्द्र भट्ट, वाहिद खान पठान आदि कार्यकर्ता एवं गणमान्य उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी भाजपा मंडल ताल अध्यक्ष शुभम राठौड़ द्वारा दी गई।