नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 15 मई 2024

////////////////////////////////

कलेक्टर एवं एसपी ने किया मतगणना केंद्र  एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण सुरक्षा व्यवस्था का लिया जाएगा

नीमच 14 मई 2024, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अंकित जायसवाल ने मंगलवार को लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत नीमच में मतगणना के लिएस्थापित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के परिसर एवं स्ट्रांग रूमपरिसर का निरीक्षण कर, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर एवं एसपी ने सीसीटीवी केमाध्यम से स्ट्रांग रूम परिसर  की निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था कार्य का जायजा लिया औरसंबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री जैन ने मतगणना केंद्र के प्रवेश द्वार के बाहर अभ्यर्थियों और उनकेअभिकर्ताओं की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे एवं निगरानी की व्यवस्था करने अभ्यर्थियोंऔर उनके अभिकर्ताओं के लिए स्थापित किए जाने वाले निगरानी कक्ष में कूलर, पंखे एवं प्रकाशकी पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने सुरक्षा बलों के लिए भी कूलर,पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने सुरक्षा बलों को स्ट्रांग रूम एवं मतगणना परिसरकी कड़ी निगरानी करने और बिना परिचय पत्र के किसी को भी प्रवेश नहीं करने देने के निर्देशदिए। उन्होंने मतगणना परिसर में आवश्यक बेरीकेटिंग्स एवं स्टॉपर लगाने के निर्देश दिए।  इसमौके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीसंजीव साहू, रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिंह  एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

=============

आरोपी अजहर जिला बदर

नीमच 14 मई 2024, कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्‍य सुरक्षा अधिनियम-1990 के तहत एक आरोपी को तीन माह की अवधि के लिए जिला बदर करनेका आदेश जारी किया गया है। आरोपी अजहर पिता मोहम्‍मद इब्राहिम निवासी धानकामोहल्‍ला नीमच पुलिस थाना नीमच केंट को तीन माह की अवधि के लिए जिला बदर करने काआदेश जारी किया गया है।
उक्‍त आरोपी जिला बदर अवधि में नीमच जिले की राजस्‍व सीमा तथा समीपवर्तीमंदसौर, रतलाम, शाजापुर, उज्‍जैन, देवास एवं आगर-मालवा जिले की राजस्‍व सीमा में जिलाबदर अवधि में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

-00-

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन का विशेष प्रयास- गुड गर्वनेंस

निर्वाचन संपन्न होने के साथ ही मतदान कर्मियों को मिला मानदेय का भुगतान
नीमच 14 मई 2024, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन के नेतृत्व में लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू एवं निर्विघ्न संपन्नके लिए मतदान दलो के रूप में 3360 कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में निर्वाचन संपन्न होने के पूर्व 13मई को दोपहर में ही मतदान कर्मियों को मानदेय का भुगतान के लिए नोडल अधिकारी श्रीबी.एम.अर्गल एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री बी.एस.सुरावत द्वारा अपने दल के साथ योजनाबनाकर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र में मतदान दलो में नियोजित 3360 कर्मचारियों कोमानदेय और भोजन की राशि रूपये 833280 रूपये का संबंधित कर्मचारियों के खातो में मतदानके दिन ही भुगतान कर दिया गया है। भुगतान के पूर्व मानदेय हेतु संबंधित कर्मचारियों केखाता नंबर प्रशिक्षण के दौरान ही संकलित किये जाकर सूची तैयार की गई एवं सभीऔपचारिकताएं पूर्ण की गई थी, जिससे समय पर समस्त कर्मचारियों को मानदेय का भुगतानकिया जा सका है। साथ ही एमसीएमसी एवं मीडिया मॉनिटरिंग दल के सदस्‍यों को भी निर्वाचनड्यूटी मानदेय का भुगतान कर दिया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जैन ने सभी कर्मचारियों के मानदेय भुगतान होने पर बधाई दी और बताया कि मतदान दलों के मतदान कराकर वापस आने के पूर्व कियागया भुगतान गुड गवर्नेंस का उदाहरण है।
-00-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}