मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 15 मई 2024

प्रथम दिन बच्चे योग क्रियाओं के अभ्यास व उसके लाभों से हुए परिचित
दशपुर योग शिक्षा संस्थान के छः दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का शुभारंभ
मन्दसौर। दशपुर योग शिक्षा संस्थान, मंदसौर द्वारा बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु योग गुरू श्री सुरेन्द्र जैन के सानिध्य में छः दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का शुभारंभ 14 मई, मंगलवार को नूतन स्टेडियम स्थित योग भवन में किया गया। जहां पहले दिन 60 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने उपस्थित बच्चों को योग क्रियाओं का अभ्यास कराया और उससे होने वाले लाभों से परिचित कराया। श्री जैन ने योग के महत्व को समझाते हुए कहा कि जिस तरह से प्रदूषित वातावरण, प्रदूषित खानपान और प्रदूषित रहन-सहन की वजह से तेजी से बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है ऐसी स्थिति में बचपन से ही दैनिक जीवन में योग का महत्व बढ़ गया है। योग के साथ-साथ अनुशासन, संयमित व शुद्ध आहार को भी अपनी जीवन शैली में लाना आवश्यक है। योग आज हर एक व्यक्ति की अनिवार्य आवश्यकता बन गई है।
संस्था अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने कहा कि हमारे ऋषि मुनि योग करते थे। जिसके कारण वे लोग निरोग रहते थे। बच्चों को भी अपनी स्वस्थता एवं कुशल व्यक्तित्व के लिए नियमित रूप  ये योग करना चाहिए।
संस्था उपाध्यक्ष जितेश फरक्या ने बताया कि 6 दिवसीय योग शिविर में योगासन, प्राणायाम, ध्यान, हास्य रोग सहित अनेक योग विधाएं बच्चों को सिखाई जा रही है ताकि वे अपनी सेहत के प्रति जागरूक रहे। यह शिविर 19 मई तक प्रतिदिन प्रातः 8 से 9 बजे तक 8 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिये योग भवन में निःशुल्क आयोजित हो रहा है। जिसका बच्चे उपस्थित होकर लाभ ले सकते है।
योग क्रियाओं का प्रदर्शन योग शिक्षक जिनेन्द्र उकावत, प्रीति जैन व सोनल जैन ने दिया। बच्चों को पौस्टिक मिल्क एवं बिस्किट का वितरण बृज नैनवानी ने किया। शिविर में ओम गर्ग, विजय पलोड़,  प्रेमेन्द्र चौरड़िया, महेश सेठिया, नेहा गांधी, सुभाष पाटीदार, अनुराग माली, कमलेश राव, शौंकी कश्यप आदि ने दी। आभार संस्था सचिव लोकेन्द्र जैन ने माना।
==================
रेल्वे अण्डर ब्रीज में पानी भराव के मामले में पेश याचिका में सुनवाई हुई
रेल्वे की और से जवाब में कहां रेल्वे अण्डर ग्रीज व गीता भवन अण्डर ब्रीज दोनो अण्डर ब्रीज आवागमन का मार्ग नहीं है।
मंदसौर – रेल्वे फाटक कमांक 150 सी के स्थान पर गीता भवन के पास व रेल्वे फाटक कमांक 151 बी के स्थान पर मिड इंडिया के पास रेल्वे द्वारा बनाया गया अण्डरब्रीज जो कि आम पब्लिक के लिए आवागमन का मार्ग है जिसमें साल भर पानी भरा रहता है तथा कई बार पानी भरा रहने से दोनो अण्डरब्रीज में कांजी जमा होने से कई बार दो पहिया वाहन चालक आये दिन गिरने से हादसे होने से विनोद सालवी, महेश कुमार मोदी, महेश कुमार समन्दर, इसरार खान अभिभाषक आदि ने जनलोक उपयोगी सेवा में स्थाई अदालत में रेल्वे प्रबंधक मंदसौर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी मंदसौर कलेक्टर मंदसौर के विरुद्ध याचिका प्रस्तुत की थी जिसमें नगर पालिका द्वारा अपने जवाब में दोनो अण्डरब्रीज के नीचे पानी भरा के निजात हेतु रेल्वे को जिम्मेदार बताया और नगर पालिका द्वारा बताया कि मोटर विद्युत पप्प लगाकर पानी निकासी की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा कर रखी है और रेल्वे द्वारा अपने जवाब में बताया कि दोनो अण्डर ब्रीज रेल्वे के नियमानुसार ब्रीज व पुल के नीचे आवागमन एंव आम रास्ता के रुप में उपयोग किये जाने का कोई प्रावधान नहीं है और सुरक्षा के हिसाब से उक्त बीज के रास्ते का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है इसी तरह बोहरा खेडी लोहे वाला अण्डरब्रीज रोड पर भी नीचे आवागमन की अनुमति नही होने के संबंध में और नगर पालिका प्रशासन एवं कलेक्टर मंदसौर और रेल्वे अधिकारीयो के मध्य हुए अनुबंध दिनाक 03.08.2018 के अनुसार पानी निकासी की व्यवस्था का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व नगर पालिका मंदसौर का है इसलिए पानी भराव व पानी निकासी के लिए रेल्वे उत्तरदायि नहींी है। पानी निकासी की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए नगर पालिका का उत्तरदायित्व है जवाब पेश किया हैं लेकिन रेल्वे स्टेशन प्रबंधक द्वारा नगर पालिका प्रशासक मंदसौर एंव रेल्वे अधिकारी के मध्य हुए दिनांक 03.08.2018 का अनुबंध लोकउपयोगी अदालत में प्रस्तुत नहीं किया है। और ना ही दोनो अण्डरब्रीज एवं बोहराखेडी वाला अण्डरब्रीज के नीचे आवागमन एवं आम रास्ते के उपयोग के संबंध में रेल्वे का कोई नियम होने के संबंध मे कोई नियमावली प्रस्तुत नहीं की। जिस पर आज सुनवाई के समय अध्यक्ष लोक उपयोगी सेवा मंदसौर द्वारा आवेदकगणो को रेल्वे की बोहराखेडी वाले लोहे की पुल का विस्तृत फोटो ग्राफ एवं रेल्वे स्टेशन प्रबंधक मंदसौर को अण्डरब्रीज के नीचे आम पब्ल्कि के लिए आवागमन एवं रास्ता निकलने के लिए नही होने एव कलेक्टर एवं रेल्वे अधिकारीयो के मध्य हुए अनुबंध को सुनवाई दिनांक 24.05.2024 को प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है।
स्वीमिंग पुल अवमानना याचिका में नगर पालिका को 20 मई 2024 को जवाब पेश करना
मंदसौर- मुख्य नगर पालिका अधिकारी मंदसौर द्वारा 2019 में पारित प्रथम अपर न्यायाधीश मंदसौर द्वारा पारित आदेश का उल्लंघन करते हुए स्वीमिंग पुल मंदसौर में क्लोरिन गैस के स्थान पर ब्लीचिंग पाउण्ड का इस्तमाल किया जा रहा था इस संबंध में पीटीशनर अधिवक्ता विनोद सालवी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी मंदसौर के विरुद्ध अवमानना याचिका विनोद कुमार अहिरवार के न्यायालय में प्रस्तुत की थी जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नोटीस प्राप्त होने पर उनके अधिवक्ता द्वारा उपस्थित होकर 20 मई 2024 को जवाब पेश करने हेतु समय मांगा। जिस पर अगली सुनवाई 20 मई 2024 को होगी
================
गान,ज्ञान, ध्यान और सेवा के माध्यम से मनाया पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी का जन्म दिवस
मंदसौर -द आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार मंदसौर द्वारा द आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर जी का जन्मोत्सव 13 मई मंदसौर में धूमधाम से मनाया गया। इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में सुबह 6:00 बजे सभी साधकों ने सामूहिक साधना की उसके पश्चात आर्ट ऑफ़ लिविंग के वॉलिंटियर ने जिला चिकित्सालय मंदसौर में रक्तदान किया तथा वहां पर मरीजों को दूध व केला वितरित किया गया। तत्पश्चात भालोट रोड स्थित  गौशाला में एक ट्राली चारे का गो ग्रास की सेवा की एवं शाम को लिटिल बाईट रेस्टोरेंट में सत्संग का आयोजन किया इसमें काफी संख्या में साधकों और सत्संग प्रेमियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में रक्तदान करने वाले आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों का सम्मान भी किया गया। संगीत एवं सत्संग प्रेमियों ने भक्ति रस से भरपूर गीतों पर नृत्य किया तत्पश्चात भोजन प्रसाद एक अभी आयोजन हुआ।
=================

गरोठ मतदान केंद्र क्रमांक 218 में मतदाताओं कि लम्बी कतारें देखी गई

गरोठ- गरोठ नगर परिषद मतदान केंद्र क्रमांक 218 में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।सुबह 7 बजे से मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ देखी गई। 85+ बुजुर्ग, एवं दिव्यांग मतदाताओं ने भी जोश और उत्साह से मतदान में भाग लिया। दिन में सुपरवाइजर श्रीमती रेखा सोनी द्वारा मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर बीएलओ श्रीमती ज्योति मालवीय, ममता सौलकी, सुनीता भंडारी, कल्लो रंगरेज, ललित मागरोलिया आदि उपस्थित रहे।

===============

कलेक्टर एवं एसपी ने जिला अस्पताल पहुंच कर बस दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के हाल चाल जाने और बेहतर इलाज के निर्देश दिए

मंदसौर 14 मई 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने
जिला अस्पताल मंदसौर पहुंचकर बस दुर्घटना में घायल चुनावी कर्मचारियों के हाल-चाल पूछे तथा
सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को निर्देश दिए की सभी कर्मचारियों का बेहतर तरीके से इलाज किया जाए।
सुवासरा मंदसौर रोड पर राठौर कॉलोनी के पास बस और ट्राले की भिड़ंत में चुनावी ड्यूटी से आ रहे हैं, बस
में सवार कर्मचारी घायल हो गया थे। घायलों को सुवासरा प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय
रेफर किया। जिला अस्पताल में घायल कर्मचारी का इलाज चल रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
अधिकारी डॉक्टर चौहान द्वारा बताया गया कि, तीनों घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के बाद इंदौर
रेफर किया गया है।

====================
मतगणना के दिन रहेगा शुष्‍क दिवस

मंदसौर 14 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 4 जून को मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए
कलेक्‍टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने 4 जून को मतगणना के दिन शुष्‍क दिवस
घोषित किया है। शुष्‍क दिवस अवधि के दौरान जिले की समस्‍त कम्‍पोजिट मदिरा दुकानें, मदिरा गोदाम,
एफ. एल.-2 बार, एफ.एल. 3 बार, एफ. एल -2 (कक), एम्‍बी वाईन शॉप, स्‍टोरेज मद्य भंडागार को पूर्णत:
बंद रखा जाकार क्रय- विक्रय प्रतिबंधित किया जाता है।

=================

बड़े बालाजी मंदिर परिसर में 18 मई को विराट कवि सम्मेलन, देशभर से आयेंगे विख्यात कवि
पं. रामनारायण शर्मा काव्य अलंकरण सम्मान विख्यात कवि पं. अशोक नागर को मिलेगा

मन्दसौर। श्री हनुमान जन्मोत्सव के तहत पुराना बस स्टेण्ड मंदसौर स्थित चमत्कारी श्री बड़े बालाजी मंदिर परिसर पर 18 मई, शनिवार को सायं 7 बजे से विराट अ.भा. कवि सम्मेलन तथा स्व. श्री रामनारायण शर्मा काव्य अलंकरण सम्मान समारोह आयोजित होगा।
श्री बड़े बालाजी मंदिर समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा एवं प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंदिर समिति द्वारा अ.भा. कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देशभर के विख्यात कवि काव्य पाठ करेंगे तथा हास्य कवि गुदगुदायेंगे। इस दौरान पं. रामनारायण शर्मा काव्य अलंकरण सम्मान शाजापुर के विख्यात कवि पं. अशोक नागर को दिया जाएगा।
कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कविगण पं. श्री अशोक नागर (हास्य कवि) शाजापुर, राव अजातशत्रु (हास्य रस) उदयपुर, श्री सुरेश मिश्र (हास्य रस) मुम्बई, श्री मुकेश मोलवा (वीर रस) इन्दौर, श्री दीपक पारीक (हास्य रस) भीलवाड़ा, श्री पंकज प्रसून (गीतकार) मांडव, सुश्री सुमित्रा सरल (श्रंगार रस) रतलाम, श्री मुन्ना बेट्री (हास्य रस) सूत्रधार मन्दसौर काव्यपाठ करेंगे। कवि सम्मेलन के सूत्रधार राष्ट्रीय कवि मुन्ना बैटरी व मंच संचालक अशोक नागर शाजापुर होंगे।
मंदिर समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, सदस्यगण विनय दुबेला, विनोद रूनवाल (ज्योतिष सलाहकार), नरेश चंदवानी, दिनेश जोशी, चौथमल शर्मा, विष्णु शर्मा, जितेन्द्र व्यास, राजाराम तंवर,  अनिल सुराह, हेमन्त सुराह, महेंद्रसिंह सिसोदिया, अनूप माहेश्वरी, मुकेश कुमावत, कपिल सौलंकी, सज्जनलाल खमेसरा, शिवशंकर सोलंकी, रवि ग्वाला ने सभी भक्तों व काव्य प्रेमियों से कवि सम्मेलन में उपस्थित रहकर काव्य रचनाओं का आनन्द लेने की अपील की है।
============

हज यात्रियों का स्वागत किया गया
मंदसौर। हज पर जाने वाले जाहिरीनों का नवांंकुर समिति ग्राम विकास प्रस्फफटन संस्था बाजखेड़ी द्वारा पुष्पाहारों से स्वगातम िकया गया। संस्था अध्यक्ष बानोबी, सचिव जन्नतबी की उपस्थिति मे सहभोज का आयोजन किया गया। भाजपा ग्रामीण अल्पसंख्यक मंडल मार्चो अध्यक्ष लालाभाई अजमेरी, दक्षिण मंडल अघ्यक्ष सादिक गामा द्वारा सभी हज पर जाने वाले जाहिरीनों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। जाहिरीनों मे सफी पिता नाथु उर्फ गफुरभाई, हज्जैनी जैन्ना, सफी पिता गफुर, हज्जानी रईसा आदी का जन्नतबी, सलमाबी, यास्मीनबी, मंशावली, आदी ने स्वागत किया गया। इस खुशी के अवसर ग्रामीणजन मौजुद थे।

====================

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}