समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 14 मई 20 24

////////////////////////////////////
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव ने मतदान में लगे सभी लोगों का किया आभार व्यक्त
मंदसौर 13 मई 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले के लोकसभा निर्वाचन के लिए 13 मई 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होनेपर जिले के सभी मतदाताओं, राजनैतिक दलों, जनप्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों, अधिकारियों,कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, नागरिकों, पत्रकारों तथा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से प्रशासन तथा पुलिसप्रशासन का सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव ने कहा किजिले के मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लेकर लोकतंत्र की मजबूती में अपनागौरवशाली योगदान दिया है।
पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने भी जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने परमतदाताओं, राजनैतिक दलों, जनप्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों,पत्रकारों तथा नागरिकों को शांतिपूर्ण मतदान के लिए आभार व्यक्त किया है।
===============
13 मई लोकसभा निर्वाचन के दौरान समाचारो की झलकियां
उप मुख्यमंत्री एवं मल्हारगढ़ विधायक श्री जगदीश देवड़ा जी ने सपरिवार मंदसौर में किया मतदान श्री देवड़ा ने जनता से मतदान कि कि अपील
============
विधायक श्री हरदीप सिंह डंग ने अपनी पत्नी के साथ कन्या मा.वि 273आदर्श मतदान केंद्र सुवासरा में किया मतदान।
श्री डंग ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि हमने मतदान कर दिया आप भी लोकतंत्र कि खुबसूरती के लिए अपना मतदान जरूर करें पहले मतदान फिर दुजा काम यह हमार फर्ज भी और धर्म भी बनता है
===============
मतदान केंद्र क्रमांक 160 पारली में मतदान को लेकर महिलाओं में उत्साह पुरुष मतदाताओं से लंबी लाइन महिला मतदाता कि लगी
=================
मंदसौर सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने सपरिवार मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया
================
मंदसौर जिले का फाइनल मतदान 75.39 प्रतिशत
================
मंदसौर संसदीय क्षेत्र मतदान प्रतिशत 75.25%
================
मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुज़ानिया ने अपनी धर्मपत्नी के साथ मताधिकार का उपयोग किया
=================
अब्दुल गनी मंसूरी चाचा ने,उम्र-110 वर्ष, भी मतदान केंद्र क्रमांक -149,मंदसौर पहुंच किया मतदान
================
मन्दसौर जिले के ग्राम पालड़ी में नव दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने वाले दुल्हन ने मतदान किया
===============
अपर कलेक्टर के लिखित आश्वासन के बाद पिछला गांव के लिए लोग वोट करने के लिए मतदान के लिए पहुंचे।
================
सीतामऊ मतदान केंद्र 88 पर उमराव बाई पति लक्ष्मी लाल जी जैन 90 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया
==============
मतदान के लिए जयपुर से आई तन्वी निर्मल कुमार फरक्या एवं इंदौर से आदित्य फरकिया ने लोकतंत्र के महापर्व में सीतामऊ नगर के क मावि दक्षिण क्र 88 पर मतदान कर सहभागीता की
=================
सीतामऊ में पुलिस प्रशासन मतदान केंद्रों पर कानून व्यवस्था को लेकर मुस्तदी से लग रहा
======================
दलोदा मंडी प्रशासन द्वारा पहले अवकाश 10 से 13 तक का किया गया था लेकिन कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी होने के कारण 14 तारीख को भी मंडी का अवकाश रहेगा।
===============
ग्राम पंचायत रहीमगढ़ एवं पिछला में मतदान प्रारंभ- अपर कलेक्टर श्रीमती जायसवाल
अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि, ग्राम पंचायत रहीमगढ़ एवं पिछला में ग्रामीण जनों से चर्चा के पश्चात मतदान बहुत अच्छे से प्रारंभ हो चुका है। ग्राम पंचायत रहिमगढ़ विधान सभा सुवासरा मतदान केंद्र क्रमांक 162 प्रा. शाला भवन रहिमगढ़ में शांतिपूर्ण रूप से मतदान किया जा रहा है। ग्राम पिछला मतदान 198 मैं भी सुबह मतदान का बहिष्कार किया गया था किंतु अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल एवं तहसीलदार किरण गहलोत की समझाइस पर सभी मतदाताओं ने मतदान प्रारंभ किया, अभी तक वहां 45% मतदान भी हो चुका है। ग्रामीण जनों की जो भी मांग थी, उनका सकारात्मक निराकरण किया जाएगा।
ग्रामीण जनों में मतदान को लेकर काफी उत्साह है एवं उत्साह के साथ मतदान भी कर रहे हैं।
=========
चिकला: ग्राम पंचायत चिकला मे शान्तिपूर्वक मतदान होने पर सभी मतदाता भाई-बहनो का बहुत बहुत धन्यावाद,,और 69,बुथ पर 79.49,रहा और 70,बुथ पर 72.43, रहा,,
==========
गरोठ एसडीओपी राजाराम धाकड़ ने चुनाव ड्यूटी की व्यवस्था में से समय निकालकर मतदान केंद्र पर पहुंचकर किया मतदान , साथी मतदाताओं को मतदान करने की अपील
==============
विधायक एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने अपने गृह ग्राम दलौदा में मतदान किया।
=============
श्री साई पब्लिक स्कूल, दलौदा का कक्षा 10वीं एवं 12वीं का सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा 2023-24 का परिणाम शत-प्रतिशत रहा
मन्दसौर। सोमवार को सी.बी.एस.ई. द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया। श्री साई पब्लिक स्कूल, दलौदा के छात्रों ने सी.बी.एस.ई. की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक हासिल किये है
कक्षा 12वीं में अनिल कलार पिता श्री मेरूलाल कलार (नन्दावता) ने 96.4 प्रतिशत के साथ पहला स्थान (आई.टी. विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये), पायल कुमावत पिता श्री दिनेश कुमावत (टोलखेड़ी) ने 92.2 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान एवं निकिता पाटीदार पिता श्री कारूलाल पाटीदार (निम्नाखेडी) ने 90.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
कक्षा 10वीं में स्कूल की छात्रा चंचल पाटीदार पिता श्री सुरेश पाटीदार (दलौदा) ने 94.6 प्रतिशत के साथ पहला स्थान (गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये), मीनाक्षी पाटीदार पिता श्री धर्मेन्द्र पाटीदार (गुराडिया शाह) ने 91.8 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान एवं माधुरी पाटीदार पिता धर्मेन्द्र पाटीदार (गुराडिया शाह) ने 91.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
गौरतलब है कि अच्छे परिणाम के लिए स्कूल प्रशासन, शिक्षकों व अभिभावकों का सहयोग व विद्यार्थियों की अथक मेहनत काबिले तारीफ है।
इस उपलब्धि पर संस्था संचालक श्री मोहसिन अख्तर, प्राचार्य श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, पूर्व प्राचार्य श्री नरेन्द्र सिंह सोलंकी, शिक्षकों एवं समस्त विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों एवं परिवारजन को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
===================
सामान्य प्रेक्षक एवं कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
मंदसौर 13 मई 24/ सामान्य प्रेक्षक श्री अबूबक्कर सिद्दीकी एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
श्री दिलीप कुमार यादव ने मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया तथा मतदाताओं को दी जा रही सुविधाओं का
अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल नहीं ले जाएं
इसका विशेष ध्यान रखें । साथ ही उन्होंने मतदाताओं से मुलाकात की उनसे चर्चा की।
दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को बिना किसी असुविधा के मतदान कर सके। इसके लिए भी निर्देश दिए
गए। मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों एवं बुजुर्गों को दी जारी सुविधाओं के कार्यों की प्रशंसा भी की गई। उन्होंने सभी
मतदाताओं से कहा कि सभी जागरूक मतदाता शाम 6 बजे तक मतदान कर सकते हैं। सभी अपने मत का प्रयोग
अवश्य करें तथा एक सफल लोकतंत्र को बनाने में सहयोग करें।
===========
सामान्य प्रेक्षक व कलेक्टर ने वेबकास्टिंग रूम का निरीक्षण किया
मंदसौर 13 मई 24/ सामान्य प्रेक्षक श्री अबूबक्कर सिद्दीकी एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
श्री दिलीप कुमार यादव ने क्रिटिकल मतदान केंद्रों के लिए डाइट कॉलेज मंदसौर में बनाया गया वेबकास्टिंग
कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेबकास्टिंग के माध्यम से क्रिटिकल मतदान
केंद्रों की निगरानी की जा रही है, उसका अवलोकन किया। उसके संबंध में जानकारी ली। डाइट कॉलेज मंदसौर में
इसके लिए एक विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम में क्रिटिकल मतदान केंद्र, अति संवेदनशील
मतदान केंद्र की वेबकास्टिंग की जा सकेगी तथा उन मतदान केंद्रों का लाइव इस कंट्रोल रूम के माध्यम से
दिखेगा।
============
निर्भीक और स्वतंत्र होकर मतदान करें : जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव
मैंने निभाई अपनी जिम्मेदारी, अब आपकी बारी
एसपी श्री सुजानिया ने धर्मपत्नी के साथ किया मतदान
मंदसौर 13 मई 24/ लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं। मैंने मतदान कर
अपनी जिम्मेदारी निभाई है। आप सभी से भी आग्रह है कि अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें। यह अपील
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने
जिले के समस्त मतदाताओं से की हैं। कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान दिवस 13 मई को मतदान
केंद्र क्रमांक 61 में पहुंचकर मतदान किया। कलेक्टर श्री यादव ने अपने संदेश में कहा कि जिले के सभी मतदान
केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। मतदाता निर्भीक और स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का
प्रयोग अवश्य करें।
=========
दिव्यांग मतदाताओं ने खुशी-खुशी व्हीलचेयर से पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया
मंदसौर 13 मई 24/ मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होने की बाद दिव्यांग मतदाताओं में वोट डालने को लेकर
बहुत ही जबरदस्त उत्साह एवं खुशी का माहौल दिख रहा है। दिव्यांग मतदाता व्हीलचेयर का सहारा लेकर
मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं तथा अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान केंद्र क्रमांक 43 में दिव्यांग मतदाता श्री
जुलाबचंद ने खुशी खुशी व्हीलचेयर से आकर मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मत दिया। यह मतदाता अपने मत का
प्रयोग करने के पश्चात कहते हैं कि हमने तो अपनी मत का प्रयोग कर लिया है, और आप सभी को भी अपने-अपने
मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। क्योंकि लोकतंत्र ने यह अधिकार सभी मतदाताओं को प्रदान किया है, तो
इस अधिकार का प्रयोग हम सबको करना चाहिए।
================
शतायु मतदाता सुगम्य तरीके से कर रहे मतदान
मंदसौर 13 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए आज
मतदान प्रातः 7 बजे से प्रारंभ हुवा। मतदान के लिए शतायु मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। उन
मतदाताओं को सहयोग प्रदान करने के लिए वहां पर तैनात फोर्स भी पूरा – पूरा सहयोग प्रदान कर रही हैं।
उनके इस सहयोग से शतायु मतदाता बहुत ही सहज एवं सरल तरीके से अपने मत का प्रयोग कर पा रहे हैं।
इस विषय में व्रद्ध मतदाताओं का कहना है, कि कर्मचारी, फोर्स के सहयोग से हमारे हौसले बुलंद होते हैं।
फोर्स मतदान केंद्र के बाहर से ही हमारा हाथ पकड़ लेती है तथा मतदान कक्ष तक ले जाती हैं, इस वजह से
मतदान करने में बहुत आसानी होती है। मतदान करने के बाद ससम्मान तरीके से हमें मतदान कक्ष से बाहर
तक छोड़ते है। मतदान कक्ष में बैठने के लिए सोफे, कुर्सियां की व्यवस्था की गई है। अगर प्यास लगती है, तो
इसके लिए शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था की जा रहा है। वही छाव के लिए टेंट की व्यवस्था है।
================
महिलाओं व पुरुषों की लग रही लंबी कतार ले रही बढ़-चढ़कर हिस्सा
मंदसौर 13 मई 24/ विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूत करने में कोई भी वर्ग आज के समय में
पीछे नहीं है। लोकतंत्र को मजबूत करने में महिला हो या पुरुष या हो दिव्यांग या हो थर्ड जेंडर कोई भी पीछे
नहीं है। सब चाहते हैं कि देश का लोकतंत्र बहुत ही मजबूत बने। इसका उदाहरण आज इन्होंने मतदान केंद्रों
पर लंबी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करके जाहीर कर दिया। लोकतंत्र की गाड़ी के दूसरे पहिए
ने अपनी जिम्मेदारी निभायी मतदान में सहभागिता के मामले में वे महिलाएं भी पुरुषों से पीछे नही रहीं।
कई मतदान केंद्रों में तो महिला मतदाताओं की कतार पुरुष मतदाताओं की कतार से भी लम्बी रही। हर आयु
वर्ग की महिलाओं, शहरी व ग्रामीण, युवा मतदाता सभी श्रेणियों में महिला मतदाताओं की उपस्थिति दिखी।
प्रातः 7 बजे से ही मतदान केंद्रों में लम्बी कतारें दिख रही।
==============
पिंक और आदर्श मतदान केंद्र से मतदान के प्रति रुचि बड़ी मतदाताओं की
मंदसौर 13 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह है। पिंक एवं
आदर्श मतदान केंद्रों की माध्यम से मतदाताओं की मतदान के प्रति रूचि बड़ी है। पहले मतदाताओं को लाइन
में लंबी कतार के माध्यम से खड़ा होना पड़ता था, लेकिन इस बार मतदाताओं को इस प्रकार की असुविधा का
सामना नहीं करना पड़ा। आदर्श मतदान केंद्र पर आए मतदाता कहते हैं कि यहां पर उनके बैठने के लिए सोफे
लगाए गए हैं। टेंट की व्यवस्था की गई है। पानी की व्यवस्था की गई हैं। यह आराम से मतदान के लिए रेस्ट
करके मतदान कर सकते हैं। अधिकाधिक मतदाताओं द्वारा मतदान करना। इस आधार को मजबूत किया है
आदर्श मतदान केन्द्रों ने। कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को लम्बी लाइन में लगना पड़ता था, ऐसा सोच
कईं मतदाता मतदान की उपेक्षा करते थे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने मतदाताओं
को मतदान के लिए प्रेरित करने तथा असुविधाओं को समाप्त करने के दृष्टिकोण से आदर्श मतदान केन्द्र की
अवधारणा पर कार्य किया। सभी विधानसभाओं में 40 पिंक मतदान केन्द्र स्थापित किये गये थे। इन मतदान
केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए टेंट में कुर्सियां, पेयजल, शौचालय व्यवस्था के साथ साथ बच्चों के लिए खेलकूद
व्यवस्था भी की गयी। बूथ पर प्रतीक्षा कक्ष में बैठे मतदाता कहते हैं कि अच्छी व्यवस्था है। नहीं तो घण्टों धूप
में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार कष्टप्रद होता था।
===============
अमिट स्याही का निशान दिखाकर दिव्यांगों ने लोकतंत्र में व्यक्त की आस्था
मंदसौर 13 मई 24/ वरिष्ठ, दिव्यांग और नौ जवान, सभी करें सौ प्रतिशत मतदान मतदाता
जागरूकता अभियान के इस स्लोगन को जिलें के दिव्यांगो ने चरितार्थ किया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश
पर जिलें के मतदान केन्द्रों में सुगम, समावेशी व पारदर्शी मतदान की व्यवस्था से संतुष्ट एवं उत्साहित
दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया दिव्यांगो ने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी उंगली
पर लगाई गई, अमिट स्याही को दिखातें हुये अन्य लोगों को भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में दिये गये मताधिकार
का प्रयोग करने का आवहृन किया।
============
लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान करने उत्साहित दिखी महिला मतदाताऐं
मंदसौर 13 मई 24/ लोकतंत्र के महापर्व पर भारत की गौरवशाली परम्परा के तहत 13 मई 2024
को मतदान करने में मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा, विश्व की अनूठी जनतांत्रिक जनमत के इस अनूठे
अवसर पर महिलाओं में मतदान करने का काफी उत्साह दिखा, महिलाऐं लोकसभा निर्वाचन 2024 के
मतदान करने सुबह से आतुर रहीं। इस अवसर पर सास-बहु-बेटी, देवर-देवरानी, ननद-भौजाई के साथ ही
पति-पत्नि साथ-साथ मतदान केन्द्र जाते दिखे, वोट डालने के पश्चात उत्साहित महिलाओं ने उन्गली में लगाये
गये मतदान स्याही के निशान को दिखाते हुऐ लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी आस्था व्यक्त करते हुऐ अन्य
मतदाताओं को भी मतदान करने का संदेश दिया।
===========
