नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 14 मई 20 24

 

निर्वाचन कार्य में उदासीनता बरतने पर कलेक्‍टर द्वारा श्री दिवाकर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

नीमच 13 मई 2024, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन व्‍दारा लोकसभा
निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन कार्य के सुचारू संपादन एवं निर्वाचन गतिविधियो के निर्वहन
में उदासीनता बरतने और वरिष्‍ठ के आदेशों की अवहेलना करने पर प्रभारी जिला आपूर्ति श्री
आर एन दिवाकार को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है,कि क्यों न उनके विरूद्ध
सेवा आचरण अधिनियम 1969 की धारा-3 क के तहत अनुशासनात्‍मक कार्यवाही की जाए।
इस संबंध में श्री दिवाकर को अपना स्पष्टीकरण कारण बताओ सूचना-पत्र की प्राप्ति से 03
दिवस में समक्ष उपस्थित होकर, प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अनुपस्थिति अथवा स्पष्टीकरण
प्रस्तुत न करने की दशा में उनके विरूद्ध एक पक्षीय योग्य वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
उल्‍लैखनीय है,कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन कार्य के सुचारू रूप से
संपादन एवं निर्वाचन गतिविधियों के विधानसभा खण्‍ड 228-मनासा, 229-नीमच एवं 230
जावद के लिए 4 पृथक-पृथक वेडर के माध्‍यम से 4 सुविधायुक्‍त पेड स्‍वल्‍पाहार काउण्‍टर
लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्‍त निर्देशों को गंभीरता से न लेते हुए तीन
काउण्‍टरों की व्‍यवस्‍था एक ही वेण्‍डर को दे गई। जिसमें 2 काउण्‍टरों द्वारा स्‍वल्‍पाहार
का विक्रय बहुत विलंब से प्रारंभ किया गया था तथा स्‍वल्‍पाहार की गुणवत्‍ता भी ठीक न
होने से मतदान दलों को असुविधा का सामना करना पडा । इस पर यह कारण बताओं सूचना
पत्र जारी किया गया है।

-00-

मतदानकर्मियों के बैक खाते में मानदेय का भुगतान हुआ

नीमच 13 मई 2024,लोकसभा विर्वाचन-2024 जिला नीमच में 3360 मतदान कर्मी, अधिकारी एवं
170 माईक्रों आर्ब्‍जवर द्वारा 13 मई 2024 को मतदान का कार्य सम्‍पादित कराया गया है।
मतदान कार्य में सलंग्‍न मतदानकर्मी एवं माईक्रों आर्ब्‍जवर की कुल संख्‍या 3530 है।
कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा
मतदान तिथि 13 मई 2024 को मतदान कार्य समाप्‍त होने के पूर्व ही मतदानकर्मियों के बैंक
खाते में मानदेय एवं भोजन भत्‍ते की राशि 42 लाख 63 हजार 630 रूपये का ऑनलाईन
भुगतान कर दिया गया है। जिससे मतदनकर्मियों में एक खुशी की लहर है।

–00—

कलेक्‍टर ने किया आम मतदाता की तरह बूथ पर पहुचकर मतदान

????????????????????????????????????

नीमच 13 मई 2024 , कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने मतदान दिवस
13 मई को मतदान केन्‍द्र क्रमांक-104 शासकीय जाजू कन्‍या महाविद्यालय नीमच पहुचं कर
मतदाता पर्ची एवं वोटर आईडी कार्ड दिखाकर अपनी बारी आने पर मतदान किया। इस मौके पर
एस.पी.श्री अंकित जायसवाल, सहायक संचालक जनसम्‍पर्क श्री जगदीश मालवीय भी उपस्थि‍त
थे। उन्‍होने पीठासीन अधिकारी से सुचारू एवं सुव्‍यवस्थित मतदान व्‍यवस्‍था की जानकारी
भी ली तथा जिले के मतदाताओं से मतदान करने की अपील भी कलेक्‍टर एवं एसपी ने की।

–00—

नीमच जिले में मतदान के प्रति अपार उत्‍साह

कलेक्‍टर एवं एसपी ने सुचारू मतदान व्‍यवस्‍था का जायजा लिया

????????????????????????????????????
????????????????????????????????????

नीमच 13 मई 2024, नीमच जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 13 मई को मतदान के
प्रति मतदाताओं में अपार उत्‍साह देखने को मिला। कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदान
के लिए मतदाताओं की कतारे देखने को मिली।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अंकित जायसवाल ने सुबह से ही नीमच जिले के
विभिन्‍न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सुचारू मतदान व्‍यवस्‍था का जायजा लिया। दो पहर
एक बजे तक जिले में औसत 51.06प्रतिशत मतदान के समाचार मिले है।
कलेक्‍टर एवं एसपी ने बघाना, ग्‍वालटोली, नीमच सिटी, कचहरी, यादवमण्‍डी एवं
चीताखेडा, जीरन के विभिन्‍न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष, शांतिपूर्ण सुचारू
सुव्‍यवस्थित मतदान कार्य का जायजा लिया और मतदान कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों को आवश्‍यक
निर्देश दिए।

-00-

ट्रांसजेन्‍डर मतदाताओं ने भी मतदान में निभाई भागीदारी

नीमच 13 मई 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 13 मई 2024 को जिले में हुए मतदान में
ट्रांसजेन्‍डर मतदाताओं ने भी मतदान कर अपनी सक्रीय भागीदार निभाई हैं। लोकसभा निर्वाचन
2024 के तहत नयागॉव निवासी ट्रांसजेन्‍डर मतदाता मुस्‍कान, ने भी अपना मतदान कर, अपनी
भागीदारी निभाई है।

-00-

नीमच के मांगरोल चक में जारी है मतदान

नीमच 13 मई 2024, एसडीएम एवं सहायक रिटर्निग आफीसर नीमच डॉ ममता खेडे ने बताया ,
कि लोक सभा निर्वाचन -2024 के मतदान में नीमच क्षैत्र के गॉव मांगरोल चक में 13 मई
2024 को सुबह से ही स्‍वतंत्र ,निष्‍पक्ष मतदान की प्रक्रिया जारी है। गॉव के मतदाताओं द्वारा
मतदान केन्‍द्र पहुँचकर मतदान किया जा रहा है। गॉव में दोपहर तक कुल 574 मतदाताओं मे
से 32 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। मतदान निरंतर जारी है।
सहायक रिटर्निग आफीसर डॉ.ममता खेडे ने बताया, कि गॉव मांगरोल चक में मतदान
बहिष्‍कार जैसी स्थिति नही है। लोग धीरे-धीरे मतदान करने आ रहे है। तहसीलदार,नायब
तहसीलदार मौके पर है, ओर ग्रामीणों से लगातार बातचीत कर, उन्‍हें मतदान के लिए प्रेरित कर
रहे है। मतदाता धीरे धीरे मतदान केन्‍द्र पहुँचकर मतदान कर रहे है।

-00-

पटवा स्कूल के छात्रों ने 10 वीं-12 वीं के परिणाम में प्राप्त किया उच्च स्थान
नीमच। पटवा एकेडमी फॉर एजुकेषन नीमच के छात्रा-छात्राओं ने सत्र 2023-24 की 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर विद्यालय, माता-पिता के साथ शिक्षकगणों का मान बढाया, जिसमें कक्षा 12 वीं के तनिषा-गोपाल पाटीदार (विज्ञान) 94.60 प्रतिशत, चिराग-जगदीशचंद्र मूलचन्दानी (विज्ञान) 91.40 प्रतिशतएवं आरूषि – जिनपाल पटवा (विज्ञान) 90.60 प्रतिशत, अपूर्व-सचिन लसोड (वाणिज्य) 80.00 प्रतिशत, अनुराधा-दिनेश बैरागी (कला) 84.80 प्रतिशतहांसिल किये, वहीं कक्षा 10 वीं की परीक्षा परिणाम में प्रतिभा-गोपाल राठौर ने 90.00 प्रतिशत, दिशांत-जगन्नाथ पाटीदार 85.2 प्रतिशत, पलक – विजय गुप्ता 84.40 प्रतिशतअंक हांसिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। पटवा एकेडमी फॉर एजुकेषन प्रधानाचार्य एच.एस.गाडे एवं शिक्षकगणों ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को इस सफलता पर बधाई देते हुए ने उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यालय का कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम शत -प्रतिषत रहा एवं कक्षा 12 वीं का 99 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा।

==================

नीमच जिले में शाम 5 बजे तक 71.88 प्रतिशत मतदान मतदान प्रतिशत प्रात:9 बजे से शाम 5 बजे तक की स्थिति

विधानसभा क्षेत्र    -मनासा-228            – नीमच-229        – जावद-230-   औसत नीमच जिला

मतदान प्रतिशत
प्रात: 9 बजे तक            16.79% –             17.67%-           18.03%-               16.79%

मतदान प्रतिशत
प्रात: 11 बजे तक       36.85%           -35.49% –                34.25% –             35.57%

मतदान प्रतिशत
दोपहर.1 बजे तक       52.14% –   51.64%  –                     49.14% –                51.06%

मतदान प्रतिशत
दोपहर.3 बजे तक            62.50%-       63.44%                 -60.20%                -62.17%

मतदान प्रतिशत

शाम 5 बजे तक         72.07 %               72.99%                        70.27%                 71.88%
नीमच जिले में शाम 5 बजे तक स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष एवं सुचारू मतदान प्रक्रिया सभी मतदान
केंद्रों पर जारी है। कई मतदान केंद्रों पर 5 बजे बाद भी मतदान के लिए मतदाताओं की कतारे देखने
को मिली। जिले में कही से भी किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है। मतदान का समय
शाम 6 बजे तक निर्धारित है।

-00-

नीमच जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित मतदान संपन्न होने पर कलेक्टर एवं एसपी ने दी सभी को बधाई

नीमच 13 मई 2024, नीमच जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 13 मई 2024 सोमवार को
स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित मतदान संपन्न होने पर जिले के सभी मतदाताओं
अधिकारी एवं कर्मचारियो मतदान दलों के अधिकारी कर्मचारी सुरक्षा बलों जवानों एवं मतदाताओं को
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने
सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कलेक्टर एवं एस.पी.ने निर्वाचन कार्य में किए गए प्रत्यक्ष
एवं अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है।
/फोटो/

-00-

भारत निर्वाचन आयोग प्रेक्षक श्री सिद्दीकी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मनासा के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

नीमच 13 मई 2024, भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक अबु बकर सिद्दीकी पी.ने सोमवार
दोपहर लोकसभा निर्वाचन के तहत मनासा में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर
मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।साथ ही शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल परिसर में
मतदान करने पहुंचे मतदाताओ से चर्चा की। नगर परिषद द्वारा बनाए गए आदर्श मतदान केंद्रों
पर की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम श्री पवन बारिया ने
बताया कि विधानसभा क्षेत्र मनासा में सुबह 7:00 बजे से शाम 5 बजे तक का करीब 72% से
अधिक मतदान हो चुका है।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री एसडीएम पवन बारिया, नगर परिषद मुख्य
अधिकारी सीएमओ श्री रितेश पाटीदार सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

-00-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}