समाचार मध्यप्रदेश नीमच 12 मई 2024

////////////////////////////////
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने किया मतदान दलों को सामग्री वितरण व्यवस्थाओं का निरीक्षण
मतदान दलों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने के दिए निर्देश
नीमच 11 मई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शनिवार को शासकीय पी.जी.कॉलेज नीमच में
मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण एवं मतदान के पश्चात सामग्री वापस जमा करने के
लिए विधानसभा क्षेत्र नीमच, जावद एवं मनासा के लिए स्थापित किए गये सामग्री वितरण एवं
जमा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री जैन ने सामग्री
वितरण स्थल पर विभिन्न स्थलों पर मतदान दलों के लिए पर्याप्त शीतल पेयजल केम्पर
की व्यवस्था करने, सामग्री वितरण पर पार्किंग की पृथक-पृथक व्यवस्था करने, बेरिकेटिंग
व्यवस्था, सामग्री वितरण एवं जमा करने के लिए सेक्टर व मतदान केंद्रवार लगाई गई टेबलों
पर साईनेज के फ्लेक्स लगाने तथा मतदान दलों को सामग्री प्रदान करने के लिए पर्याप्त
संख्या में मानव संसाधन की तैनात करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सामग्री वितरण स्थल
पर मतदान दलों के कर्मचारियों के लिए स्वल्पाहार व चाय के स्टाल लगवाने के निर्देश भी
दिए। साथ ही प्राथमिक उपचार की व्यवस्था मय एम्बुलेन्स व चिकित्सा टीम के साथ
करने एवं अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित करने के भी निर्देश दिये।
इस निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी
गामड, एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
–00—
मतदान के एक दिन पहले और मतदान के दिन प्रिंट मीडिया में एमसीएमसी कमेटी से पूर्व
प्रमाणित राजनैतिक विज्ञापन ही हो सकेंगे प्रकाशित
नीमच 11 मई 2024, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया, कि चौथे व
प्रदेश में अंतिम चरण के मतदान के एक दिन पहले और मतदान के दिन प्रकाशित होने
वाले राजनैतिक विज्ञापनों को एमसीएमसी कमेटी से पूर्व प्रमाणित कराना होगा। कमेटी से
पूर्व प्रमाणित विज्ञापन ही प्रिंट मीडिया में प्रकाशित हो सकेंगे।
श्री राजन ने बताया, कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रिंट मीडिया में मतदान से
पूर्व दिवस और मतदान के दिन प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों के लिये विशेष
व्यवस्था दी गई है। आयोग के नियमानुसार प्रिंट मीडिया में प्रकाशन के लिए विज्ञापनों
को पूर्व प्रमाणन के लिए राजनैतिक दल,आवेदकों को मतदान से पूर्व दिवस और मतदान
के दिन प्रचार विज्ञापन के प्रकाशित होने की प्रस्तावित तिथि से दो दिन पहले जिला,
राज्यस्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) को आवेदन देकर
पूर्व प्रमाणन कराना होगा। कमेटी से पूर्व प्रमाणन के पश्चात ही समाचार पत्रों में ऐसे
प्रचार विज्ञापन प्रकाशित किये जा सकेंगे।
श्री राजन ने बताया कि चौथे व प्रदेश में अंतिम चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों
देवास (अजा), उज्जैन (अजा), मंदसौर, रतलाम (अजजा), धार (अजजा), इंदौर, खरगौन
(अजजा) एवं खंडवा में 12 मई एवं मतदान तिथि 13 मई को प्रकाशित होने वाले
राजनैतिक विज्ञापनों को एमसीएमसी कमेटी से पूर्व प्रमाणित कराना होगा।
–00–
नीमच जिले में लोकसभा निर्वाचन की तैयारियां पूर्ण
मतदान दलों को शा.पी.जी.कॉलेज नीमच से सामग्री का वितरण आज
नीमच 11 मई 2024, नीमच जिले में लोकसभा निर्वाचन की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर
ली गई है। जिले के सभी 743 मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण आज 12 मई को
शासकीय पी.जी.कॉलेज मनासा रोड नीमच पर नीमच, जावद एवं मनासा के लिए स्थापित
अलग-अलग सामग्री वितरण केंद्रों से किया जावेगा। सभी मतदान दलों को सामग्री वितरण के
बाद निर्धारित जीपीएस युक्त वाहनों से मतदान केंद्रों पर पहुचाया जावेगा। मतदान 13 मई को
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। जिले में 71 सेक्टर आफीसर, 71 सेक्टर पुलिस
आफिसर मय चिकित्सा दलों के साथ एवं रिर्जव मतदान दल के साथ मतदान के दिन अपने-
अपने सेक्टर के सभी मतदान केंद्रों का सतत भ्रमण कर, स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, सुचारू
मतदान व्यवस्था का जायजा लेंगे।
निर्वाचन कार्य में लगभग 8500 अधिकारी कर्मचारी एवं 2000 सुरक्षा जवान तैनात किए गए
है। जिले के 445 मतदान केंद्रों पर बेवकास्टिंग की जा रही है। वेब कास्टिंग एवं वाहन की
निगरानी के लिए वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम एवं जिला स्तरीय जीपीएस निगरानी कंट्रोल रूम
स्थापित किया गया है। जिले में 50 आदर्श मतदान केंद्र, महिलाओं व्दारा संचालित 25 मतदान
केंद्र, दिव्यांगों व्दारा संचालित तीन मतदान केंद्र, स्थापित किए जा रहे है। जिले में 291
क्रिटीकल मतदान केंद्र है। यह जानकारी कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने लोकसभा निर्वाचन
तैयारियों के संबंध में शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित पत्रकार वार्ता को
सम्बोधित करते हुए दी।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अंकित कुमार जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री
गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, सहायक
संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय एवं मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार उपस्थित थे।
बार्डर पोलिंग स्टेशन रूट संख्या, सेक्टर की संख्या, मतदाताओं की संख्या, श्रेणीवार
मतदाताओं की संख्या, विभिन्न प्रकार के कंट्रोल रूम के नम्बर, शतप्रतिशत एप, संवेदनशील
मतदान केंद्रों की संख्या, विशेष मतदान केंद्र, सामग्री वितरण एवं प्राप्ति की व्यवस्था, वाहनों
की आवश्यकता, 48 घंटे की एसओपी, वेबकास्टिंग एवं जीपीएस व्यवस्था, मतदान केंद्र में
प्रवेश के हकदार व्यक्ति, अभ्यर्थियों के बूथ की स्थापना, स्ट्रांग रूम की निगरानी आदि
बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी।
एसपी श्री अंकित जायसवाल ने पत्रकारों से चर्चा में बताया को लोकसभा निर्वाचन 2024
के तहत अब तक 5 करोड 48 लाख रूपये से अधिक मूल्य की सामग्री जप्त की गई है।
जिले में 88 जिला बदर की कार्यवाही की गई। 62 आर्म्स एक्ट के प्रकरण कायम किए गए
है। 13 किलो चांदी जप्त की गई है। निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव
सम्पन्न कराने के लिए जिले में 2000 पुलिस अधिकारी एवं जवान तैनात किए जा रहे है। 71
सेक्टर पुलिस अधिकारी के अलावा झोनल पुलिस अधिकारी भी तैनात किए जा रहे है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं एसपी श्री जायसवाल ने 13 मई को जिले के सभी
मतदाताओं को अपने मतदान केंद्र पहुंचकर, अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील भी
की गई है।
–00—
मतदान हेतु कामगारों को सवेतनिक अवकाश की सुविधा मिलेगी
नीमच 11 मई 2024, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मताधिकार उपयोग सुविधाजनक एवं
निर्बाध रुप से सुनिश्चित करने की दृष्टि से मतदान दिवस को मतदान हेतु जिले की समस्त
विधानसभा क्षेत्र में आने वाले समस्त कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम, दुकानों एवं
वाणिज्यिक स्थापनाओं के नियोजक तथा प्रबंधन स्थापना में नियोजित प्रत्येक कामगारों को
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन व्दारा मतदान के दिन सवैतनिक
अवकाश प्रदान करने का आदेश जारी किए गए है। जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का
उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रुप से कर सकें।
यदि कोई व्यवसाय स्वामी(नियोक्ता) उपर्युक्त आदेश का उल्लंघन करता है, तो
उसे जुर्माने के दण्ड से दण्डित किया जायेगा, जो रूपये 500/-तक बढ़ाया जा सकेगा।
परन्तु यह ऐसे मतदाताओं पर लागू नहीं होगा, जिनकी कर्तव्य से अनुउपस्थिति के कारण
गंभीर क्षति होने की संभावना हो। यदि कोई मतदाता अपने विधानसभा क्षेत्र से बाहर
रोजगाररत है, तो उनके लिए भी उक्त धारा के प्रावधान लागू होंगे।
-00-
मनासा में निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित
नीमच 11 मई 2024, लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-228 मनासा में तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम, तहसील कार्यालय मनासा
में स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक-07421-242058 है। कन्ट्रोल रूम नोडल
अधिकारी नायब तहसीलदार कुकडेश्वर श्री नवीन छलोत्रे है।
-00-
12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक भी दिखाकर मतदाता कर सकेंगे मतदान
नीमच 11 मई 2024, यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज है,परंतु उसके पास किसी
वजह से मतदाता परिचय पत्र उपलब्ध नहीं है,तो भी वह अपने मताधिकार का उपयोग कर
सकेगा। मतदाता परिचय पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटो युक्त दस्तावेज दिखाकर मतदान
कर सकेंगे। इसी प्रकार यदि किसी कारण से किसी नागरिक को मतदाता सूचना पर्ची प्राप्त नहीं
होती है, लेकिन उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है,तो भी वह मतदान कर सकेगा। जो मतदाता
वोटर आईडी कार्ड प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के
लिए 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दिखाना होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने बताया,कि मतदान के लिए 12
वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जाबकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,
पैनकार्ड, भारतीय पास- पोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र,राज्यसरकार,पी.एस.यू.सार्वजनिक
लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक,डाकघर
द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आर.जी.आई. द्वारा जारी
स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा
स्मार्टकार्ड, सांसदों,विधायकों,एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत
सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी
शामिल है। अप्रवासी भारतीय मतदाताओं (एनआरआई) को केवल पहचान के लिए अपना मूल
पासपोर्ट दिखाना होगा। यदि ईपिक में किसी मतदाता के फोटोग्राफ आदि का मिलान न हो, पाने
के कारण मतदाता की पहचान करना संभव नहीं है, तो उस मतदाता को उपरोक्त 12 वैकल्पिक
फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दिखाना होगा।
-00-
जिला स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित
नीमच 11मई 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए नीमच
में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोलरूम का टोल फ्री नम्बर-1950
और दूरभाष नम्बर-07423-257566 है।निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्त नम्बरों पर दर्ज की जा
सकती है।यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम का प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री
किरण आंजना को बनाया गया है।
-00-
मतदान केंद्र से 200 मीटर की परिधि में निर्वाचन प्रचार पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा
मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में मोबाईल प्रतिबंधित रहेगा
नीमच 11 मई 2024, निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों व्दारा इलेक्शन बूथ(अस्थायी कार्यालय) स्थापित
करने के संबंध में आयोग के निर्देशानुसार कडाई से पालन करने के निर्देश जारी किए गए है। जिला निर्वाचन
कार्यालय नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी व्दारा मतदान केंद्र से 200 मीटर परीधी में कोई
अस्थायी कार्यालय नहीं खोला जाएगा। यदि एक लोकेशन पर एकाधिक मतदान केंद्र है तो उन उसके लिए
एक ही बूथ स्थापित किया जायेगा। छाता या छोटा टेण्ट 10X10 फिट का, दो कुर्सी, एक टेबल तथा 1½ X 3
फिट का बैनर ही अपने बूथ पर लगा सकेंगे। बूथ स्थापना के इच्छुक उम्मीदवार को लिखित रूप में और
अग्रिम रूप से आरओ को उन मतदान केन्द्रो के नाम एवं क्रम संख्या की जानकारी देना होगी जहाँ ऐसे बूथ
स्थापित किए जाने है। बूथ स्थापना से पूर्व स्थानीय निकाय या ग्राम पंचायत से स्थानीय कानूनो के अधिन
अनुमति लेनी होगी और बूथ पर नियुक्त व्यक्ति के पास अनुमति उपलब्ध रहना चाहिये।
ऐसे बूथ का प्रयोजन केवल मतदाता पहचान की अशासकीय पर्ची बॉटने का होगा। उक्त पर्ची सादे
कागज पर होगी और उस पर अभ्यर्थी, पार्टी का नाम या प्रतीक नही होगा। यहाँ भीड़ जमा नहीं होने दी
जायेगी तथा जिन्होंने मत दे दिया हैं वो यहाँ नही आएँगे (ऊंगली पर अमिट स्याही देखकर पहचान करें) बूथ
पर नियुक्त व्यक्ति मतदान प्रक्रिया मे कोई व्यवधान पैदा नहीं करेगा। मतदाता को किसी प्रकार से प्रभावित
नही करेगा, ना ही किसी मतदाता से मत देने या न देने सम्बंधी बात करेगा। उपरोक्त निर्देशों के उल्लंघन
की दशा मे बूथ हटा दिया जायेगा तथा आरोपी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कि जायेगी।
मतदान केन्द्र से 200 मीटर परिधि मे किसी प्रकार का चुनाव प्रचार प्रतिबन्धित रहेगा। मतदान केंद्र की
200 मीटर की परिधि के अंदर आब्जर्वर, पुलिस अधिकारी आदि के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को मोबाइल
ले जाने या उपयोग करने की अनुमती नही होगी। बूथ पर नियुक्त व्यक्ति उस मतदान केन्द्र का मतदाता
होना चाहिये उसके पास ईपिक होना चाहिये तथा पुलिस अथवा मजिस्ट्रेट व्दारा मांगने पर दिखाना होगा।
राजनैतिक दल/अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित करना चाहिये की जिनका आपराधिक रिकॉर्ड हैं उन्हें बूथ पर
नियुक्त नहीं किया जाए। बूथ की स्थापना के कारण यातायात में व्यवधान उत्पन्न नहीं किया जायेगा या
मतदाताओं का यहाँ निरूद्ध नहीं किया जायेगी।
-00-
जावद में निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित
नीमच 11 मई 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए विधानसभा खण्ड
क्रमांक 230 जावद के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर दूरभाष
नम्बर-07420-232241 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्त नम्बरों पर दर्ज की जा सकती है। यह कंट्रोल
रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी तहसीलदार जावद श्री यशपाल मुजाल्दा को
बनाया गया है।
-00-
व्यय प्रेक्षक श्री दास ने जी.पी.एस निगरानी एवं वेब कास्टिंग कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया
नीमच 11 मई 2024, भारत निर्वाचन आयोग के व्यय प्रेक्षक श्री एस.एस.दास ने शनिवार
को कलेक्टोरेट नीमच में लोकसभा निर्वाचन के तहत स्थापित वाहनों की जी.पी.एस.निगरानी
एवं वेबकास्टिंग निगरानी कन्ट्रोल रूम का अवलोकन किया और निर्वाचन में लगे वाहनों के
ट्रेकिंग सिस्टम मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग कार्य का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर श्री
दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, संयुक्त
कलेक्टर श्री राजेश शाह, श्री चंद्रसिह धार्वे, सुश्री किरण आंजना सुश्री मंयूरी जोक, श्री संजीव
साहू व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
व्यय प्रेक्षक श्री दास ने जीपीएस निगरानी स्क्रीन पर सेक्टर अधिकारियों द्वारा वाहनों से
क्षेत्र के भ्रमण की जानकारी ली और सेक्टर अधिकारी क्रमाक एक से मोबाईल पर चर्चा कर
उस क्षेत्र में भ्रमण के दौरान लोकेशन के बारे में भी पूछा।
-00-
व्यय प्रेक्षक श्री दास ने नीमच में किया मीडिया सेन्टर व एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण
नीमच 11 मई 2024, भारत निर्वाचन आयोग के व्यय प्रेक्षक श्री एस.एस.दास ने शनिवार को
नीमच में मीडिया सेन्टर एवं एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया और टीव्ही चैनल निगरानी
दल के कर्मचारियों को निर्देश दिए, कि वे आगामी दो दिन टीव्ही पर प्रसारित खबर, विज्ञापन
पर कडी निगरानी रखें और यदि कोई खबर विज्ञापन प्रसारित होता है, तो उसकी जानकारी
विवरण दर्ज कर, नोडल अधिकारी को अवगत कराएं।
व्यय प्रेक्षक श्री दास ने मीडिया सेन्टर, पेड न्यूज निगरानी व एमसीएमसी कक्ष में पदस्थ
अमले को निर्देशित किया, कि वे आगामी दो दिवस निर्धारित समय पर उपस्थित होकर, अपना
कार्य तत्परतापूर्वक सम्पादित करें। उन्होने कहा, कि न्यूज चैनल मॉनिटरिंग के कार्य में
किसी भी प्रकार की चूक ना हो, सभी प्रसारित खबरों की सतत निगरानी करें।
इस मौके पर कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन, जिला सीईओ श्री
गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड सहायक संचालक जनम्पर्क श्री जगदीश मालवीय, भी
उपस्थित थे।
-00-
अपना वोट अवश्य करें –डीजल पेट्रोल पर छूट पाए
नीमच 11 मई 2024, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने जाकरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के
तहत नीमच जिले के चार पेट्रोल पंपों के संचालकों ने मतदाताओं जो 13 मई 2024 को अपना
वोट डालकर पेट्रोल, डीजल भरवानें आएगें उनकों रियायत/छूट प्रदान की जा रही है ।
पारसमणी पेट्रोलियम कनावटी नीमच द्वारा डीजल पर एक एवं पेट्रोल पर 2 रूपयें प्रति लीटर
की छूट मतदाताओं को दी जाएगी , सुनील कुमार एण्ड कंपनी नीमच द्वारा पेट्रोल पर 2 रूपयें
प्रति लीटर, ई अब्दुल एण्ड रसूल पेट्रोल पंप नीमच द्वारा पेट्रोल पर 3 रूपयें प्रति लीटर तथा
रियल पेट्रोलियम रामपुरा द्वारा डीजल पर 2 एवं पेट्रोल पर 2 रूपयें प्रति लीटर की छूट,
मतदान कर निशान दिखाने पर मतदाताओं को प्रदान की जावेगी ।
जिले के मतदाताओं से अपील है कि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर पेट्रोल और
डीजल पर छूट का लाभ उठाए।
-00-
प्रेक्षक श्री सिद्दीकी ने जी.पी.एस निगरानी एवं वेब कास्टिंग कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया
नीमच 11 मई 2024, भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री अबु बकर सिद्दीकी पी. ने
शनिवार को कलेक्टोरेट नीमच में लोकसभा निर्वाचन के तहत स्थापित वाहनों की
जी.पी.एस.निगरानी एवं वेबकास्टिंग निगरानी कन्ट्रोल रूम का अवलोकन किया और निर्वाचन
में लगे वाहनों के ट्रेकिंग सिस्टम मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग कार्य का जायजा लिया। इस
दौरान कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी
गामड, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, श्री चंद्रसिह धार्वे, सुश्री किरण आंजना सुश्री मंयूरी
जोक, श्री संजीव साहू व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिद्दीकी ने जीपीएस निगरानी स्क्रीन पर सेक्टर अधिकारियों द्वारा वाहनों
से क्षेत्र के भ्रमण की जानकारी ली और सेक्टर अधिकारी क्रमाक एक से मोबाईल पर चर्चा कर
उस क्षेत्र में भ्रमण के दौरान लोकेशन के बारे में भी पूछा ।
–00–
जनरल आब्जर्वर श्री सिद्दीकी ने नीमच में किया मीडिया सेन्टर व एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण
नीमच 11 मई 2024, भारत निर्वाचन आयोग के जनरल आब्जर्वर श्री अबु बकर सिद्दीकी पी ने
शनिवार को नीमच में मीडिया सेन्टर एवं एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया और टीव्ही
चैनल निगरानी दल के कर्मचारियों को निर्देश दिए, कि वे आगामी दो दिन टीव्ही पर प्रसारित
खबर, विज्ञापन पर कडी निगरानी रखें और यदि कोई खबर विज्ञापन प्रसारित होता है, तो उसकी
जानकारी विवरण दर्ज कर, नोडल अधिकारी को अवगत कराएं।
जनरल आब्जर्वर श्री सिद्दीकी ने मीडिया सेन्टर, पेड न्यूज निगरानी व एमसीएमसी कक्ष
में पदस्थ अमले को निर्देशित किया, कि वे आगामी दो दिवस निर्धारित समय पर उपस्थित
होकर, अपना कार्य तत्परतापूर्वक सम्पादित करें। उन्होने कहा, कि न्यूज चैनल मॉनिटरिंग
के कार्य में किसी भी प्रकार की चूक ना हो, सभी प्रसारित खबरों की सतत निगरानी करें।
इस मौके पर कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन, जिला सीईओ श्री
गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड सहायक संचालक जनम्पर्क श्री जगदीश मालवीय, भी
उपस्थित थे।
-00-
डे- केयर सेंटर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
नीमच 11 मई 2024,लोकसभा चुनाव 2024 के तहत अति मुख्य कार्य अधिकारी श्री अरविंद
डामोर एवं जिला पेंशन अधिकारी श्री एल.एन.चौहान , सहायक पेंशन अधिकारी श्री राजु मेहर ,
पेंशलर संघ के अध्यक्ष श्री राधेश्याम पुराहित की उपस्थिति में शनिवार को डे-केयर सेंटर
नीमच में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस मौके पर उपस्थिति सभी
वरिष्ठ नागरिकों और मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई ।
-00-
प्रशासन व्दारा किए गये है उपचार के प्रबंध
मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहेगी प्राथमिक उपचार की सुविधा
नीमच 10 मई 2024, लोकसभा निर्वाचन, 2024 के अन्तर्गत भीषण गर्मी से बचाव हेतु नीमच जिले के
विधानसभा खण्ड, मनासा, नीमच एवं जावद में निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों एवं मतदान कर्मियों
के लिए मतदान केन्द्र पर एक स्वास्थ्य कर्मी को नियुक्त किया गया है, जो मतदान केन्द्र के बाहर
स्थित बीएलओ बूथ पर उपलब्ध रहेगा तथा उसके पास प्राथमिक उपचार हेतु आवश्यक दवाईयॉ उपलब्ध
रहेगी। यह सुविधा मतदान कर्मियों के साथ-साथ सामान्य मतदाताओं के लिए भी उपलब्ध रहेगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू ने बताया कि कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन
में जिले में नियुक्त प्रत्येक सेक्टर अधिकारी के साथ एक जिला प्रशासन द्वारा एक सेक्टर मेडीकल
ऑफिसर की भी नियुक्ति की गई है, जो सेक्टर भ्रमण के दौरान आवश्यकता होने पर अधिकारी,
कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगा। जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र को चिकित्सा विभाग
के नजदीकी प्राथमिक, सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र के साथ जोड़ा गया है, जहाँ चलित एम्बुलेंस के साथ
चिकित्सा दल उपलब्ध रहेगा। इन चिकित्सा केन्द्रों पर पदस्थ चिकित्सक एवं एम्बुलेंस चालक के
मोबाइल नंबर समस्त सेक्टर अधिकारियों को उपलब्ध कराए गए हैं, जो किसी भी प्रकार की आकस्मिक
एवं अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इसके साथ ही भीषण गर्मी से बचाव हेतु क्या करें, क्या न करें के संबंध में सुझावात्मक पेम्पलेट
तैयार कर, मतदान दलों को उनके मतदान सामग्री किट में प्रदान किये गए हैं। चिकित्सा संबंधी समस्त
सुविधाए 12 एवं 13 मई 2024 को सामग्री वितरण, प्राप्ति स्थल शासकीय स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर
महाविद्यालय, नीमच पर भी उपलब्ध रहेंगी।
-00-
सामग्री वितरण स्थल पर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था
नीमच 10 मई 2024, लोकसभा निर्वाचन, 2024 के अन्तर्गत 12 मई 2024 को स्वामी विवेकानंद
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नीमच में नीमच जिले के तीनों विधानसभा खण्ड, मनासा
(महाविद्यालय के पुराने भवन के भूतल पर), नीमच (महाविद्यालय के नये भवन के ठीक पीछे वाला
मैदान) एवं जायद (महाविद्यालय के नये भवन के ठीक सामने स्थित खुला परिसर) में निर्वाचन हेतु
नियुक्त मतदान दलों को सामग्री का वितरण तथा 13 मई 2024 को सायंकाल से सामग्री प्राप्ति का कार्य
किया जाना है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू ने बताया, कि उपरोक्तानुसार निर्वाचन कार्य में
संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामग्री वितरण, प्राप्ति स्थल पर आने-जाने हेतु वाहन पार्किंग
स्थल चिन्हित किये गए है, जिनके अनुसार सामग्री वितरण, प्राप्ति स्थल पर आने वाले अधिकारी,
कर्मचारियों के समस्त 02 पहिया वाहनों की पार्किंग महाविद्यालय परिसर के अंदर नीमच-मनासा मार्ग से
लगे हुए बॉस्केट बॉल ग्राउण्ड पर रहेगी तथा समस्त 04 पहिया वाहनों की पार्किंग महाविद्यालय परिसर
के समीप स्थित डाईट कार्यालय ग्राउण्ड पर रहेगी।
-00-