नारायणगढ़ पुलिस ने बदमाश के कब्जे से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया,आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

मंदसौर जिले की नारायणगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक 315 बोर का देसी कट्टा और जिंदा राउंड कारतूस बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया गया है। नारायणगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिलती थी कि एक व्यक्ति आवेश रूप से देसी कट्टा लेकर घूम रहा है और किसी वारदात को अंजाम दे सकता है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के तुरकिया गांव में शासकीय स्कूल के सामने से आरोपी रतन सिंह पिता किशोर सिंह सोंधिया राजपूत उम्र 40 साल निवासी तुरकिया को हिरासत में लिया।
तलाशी लेने के दौरान एक आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक देसी कट्टा और जिंदा राउंड कारतूस बरामद किया है। मामले में आरोपी के खिलाफ 25,27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी अवैध हथियार कहां से लेकर आया था और इसका क्या करने वाला था मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।