पक्षियाें का जीवन बचाने के लिए सक्रिय संस्था बी.आर. फाउंडेशन प्रतिदिन लगाएं जा रहे परिंडे

संजीत/ मल्हारगढ़
गर्मी में मानव हो या फिर पशु-पक्षी सभी को ठंडे जल की तलाश रहती है पक्षियों को पानी के लिए खड़ा संघर्ष करना पड़ता है। भीषण गर्मी में आसमान से आग बरस रही है। मानव के लिए तो जगह-जगह पर पाऊं व नल के साथ ही पानी की उचित व्यवस्था मिल ही जाती है।पर पक्षियाें को खड़ा संघर्ष करना पड़ता है। पक्षियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रही। मध्य प्रदेश की सामाजिक संस्था बी.आर. फाउंडेशन द्वारा पक्षियों के लिए एक अभियान चला रही है सकाेरा विथं सेल्फी अभियान सीजन-5 इस अभियान के तहत संस्था 1 अप्रैल से प्रतिदिन पक्षियाें के लिए परिंडे लगा रही है।। संस्था द्वारा अभी तक 13800हजार परिंडे लग चुकी है। यह कार्य सतत् 30 जुन तक जारी रहेगा।
आज संस्था द्वारा मंदसौर जिले के संजीत नगर में हर दुकान एवं सार्वजनिक एवं प्रशासनिक जगहों पर 101परिंडे लगाए गए। एवं आम लोगों में वितरित किए गए।
इस पुनीत कार्य के लिए संजीत के व्यापारीगण आम लोगों ने संस्था की प्रशंसा की एवं परिंडे में प्रतिदिन पानी डालने का संकल्प लिया।
उक्त कार्यक्रम में मेडिकल ऑफिसर सुनिल मुझाल्दा, भाजपा नेता शरद जैन, संस्था के संस्थापक कृष्ण परिहार, पत्रकार बंसीदास बैरागी,जिला उपाध्यक्ष विष्णु चिलोद, जिला मिडिया प्रभारी सुरज धनगर, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अर्जन मालवीय, पूर्व जिला सचिव डॉ. दशरथ चौहान, तह व्यवस्थापक अरविंद दांगी, इंद्रमल राठौर आदि बड़ी संख्या में वरिष्ठजन माैजुद रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सुरज धनगर द्वारा दि गई।