
चौमहला /झालावाड़ – धर्म के रक्षक ,कर्म के दाता ,ओर परब्रह्म के साथ ही अष्ट चिरंजीवी में एक भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा नगर में भगवान परशुरामजी की शोभायात्रा निकाली गई । शोभयात्रा दुर्गा माता मंदिर से भगवान परशुरामजी की वैदिक मंगल मंत्रोंके साथ पूजन -अर्चन कर शुरू हुई जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई ,वापस मंदिर प्रांगण पहुची ।जंहा महा आरती के बाद चल समारोह का समापन किया ,चल समारोह में,खास बात यह रही कि
शोभायात्रा में इंद्र देव ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई
शोभायात्रा का रास्ते में जगह जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा का भंडारी परिवार, सेलिब्रेशन ग्रुप,भाजपा मंडल ,तिवारी परिवार द्वारा स्वागत किया गया,भाजपा मंडल अध्यक्ष गोतम जैन द्वारा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी का साफा बांधकर सम्मान किया शोभायात्रा को लेकर कस्बे में जगह जगह स्वागत द्वार लगाये । नगर में मुख्य झंडा चोक पर देश में शांति व समृद्धि व खुशहाली के लिए शांति पाठ किया गया, व दश रथ पांडे द्वारा परसे के साथ करतब दिखाए गए
चल समारोह गाजे-बाजे के साथ सजे-धजे रथों में भगवान परशुराम की झांकी के साथ निकाला गया जिसमें स्थानीय समाज बंधुओं के साथ-साथ समाज के आसपास के क्षेत्र के लोग भी मौजूद रहे।
शोभायात्रा में सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी,ओम शर्मा,मोहनलाल शर्मा,रमेश चंद्र शर्मा,मुथरेश शर्मा, कौशल शर्मा,राजेश तिवारी,कैलाश तिवारी, कुमौद शर्मा, धनश्याम व्यास, पूरन शर्मा,सहित चौमहला, गंगधार सहित आसपास के समाज के लोग मौजूद रहे।