औरंगाबादकौशल शिक्षाप्रतियोगिताबिहार

प्राथमिक शिक्षा ऐसा आधार है जिसपर देश तथा इसके प्रत्येक नागरिक का विकास निर्भर करता है:–अनुमंडल पदाधिकारी

प्राथमिक शिक्षा ऐसा आधार है जिसपर देश तथा इसके प्रत्येक नागरिक का विकास निर्भर करता है:–अनुमंडल पदाधिकारी

 

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता

देव प्रखंड के केताकी स्थित महंत पंचानन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय का 50 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।विद्यालय के 50 वाँ वर्षगांठ अर्थात स्वर्ण जयंती वर्ष पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आज के कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी श्री विजयंत,जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर सिंह,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा सुश्री गार्गी कुमारी ,समाजसेवी आलोक कुमार सिंह , बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सारंगधर सिंह,सचिव अमिताभ रंजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक चितरंजन कांत भारती ने किया । दीप प्रज्वलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जहां बच्चो ने अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।वहीं विद्यालय के बच्चो द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाया गया जहां अधिकारियों ने निरीक्षण कर बच्चो की प्रतिभा को काबिले तारिफ बताया ।वहीं बच्चो के बीच क्विज प्रतियोगिता ,मेहंदी प्रतियोगिता ,रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी श्री विजयंत ने कहा कि

प्राथमिक शिक्षा ऐसा आधार है जिसपर देश तथा इसके प्रत्येक नागरिक का विकास निर्भर करता है। हाल के वर्षों में भारत ने प्राथमिक शिक्षा में नामांकन, छात्रों की संख्या बरकरार रखने, उनकी नियमित उपस्थिति दर और साक्षरता के प्रसार के संदर्भ में काफी प्रगति की है। जहाँ भारत की उन्नत शिक्षा पद्धति को भारत देश के आर्थिक विकास का मुख्य योगदानकर्ता तत्व माना जाता है।जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण साधन है। यह हमें जीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने में सहायता करता है।

 

पूरी शिक्षण प्रक्रिया के दौरान प्राप्त किया गया ज्ञान हम सभी और प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन के प्रति आत्मनिर्भर बनाता है। यह जीवन में बेहतर संभावनाओं को प्राप्त करने के अवसरों के लिए विभिन्न दरवाजे खोलती है जिससे कैरियर के विकास को बढ़ावा मिले। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा बहुत से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। यह समाज में सभी व्यक्तियों में समानता की भावना लाती है और देश के विकास और वृद्धि को भी बढ़ावा देती है।

 

 

वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने कहा कि बेहतर शिक्षा सभी के लिए जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक है। यह हममें आत्मविश्वास विकसित करने के साथ ही हमारे व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायता करती है। स्कूली शिक्षा सभी के जीवन में महान भूमिका निभाती है। पूरे शिक्षा तंत्र को प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और उच्च माध्यमिक शिक्षा जैसे को तीन भागों में बाँटा गया है। शिक्षा के सभी स्तर अपना एक विशेष महत्व और स्थान रखते हैं। हम सभी अपने बच्चों को सफलता की ओर जाते हुए देखना चाहते हैं, जो केवल अच्छी और उचित शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। कार्यक्रम के दौरान डाक्टर निरंजय,विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार शर्मा,शिक्षक रामप्रित यादव,शिक्षक नंद किशोर यादव,शिक्षक सलीम बारी अंसारी,ममता मेहता,निखिल प्रकाश, इंदू कुमारी,रविंद्र नाथ मिश्रा,धर्मनाथ सिंह,सहित पूर्व मुखिया बिंदेश्वरी सिंह,अर्जुन गुप्ता,ओमप्रकाश गुप्ता,पंचायत समिति सदस्य ऋतिक रौशन,पंचायत के मुखिया धीरेंद्र रंजन,पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार,धर्मेंद्र कुमार,बिरेंद्र कुमार सिंह सहित क्षेत्र के सभी प्रबुद्ध नागरिक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}